NCB ने ली दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर की तलाशी, ड्रग्स बरामद
ड्रग कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मुंबई में ऐक्ट्रेस की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर की तलाशी ली है। जहां पर एनसीबी को ड्रग्स मिला है। इस पर टीम ने करिश्मा प्रकाश को समन भेजकर मंगलवार को पेश होने के लिए कहा था लेकिन वह हाजिर नहीं हुई। एनसीबी की टीम को एक ड्रेग पेडलर के साथ उनका कनेक्शन मिला है। इससे पहले भी एनसीबी की टीम करिश्मा प्रकाश से दो बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर उनसे पूछताछ की गई थी। दरअसल, दोनों के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत भी सामने आई थी। बताते चलें कि दीपिका पादुकोण ने एनसीबी को बताया था कि वे माल नाम का इस्तेमाल एक खास प्रकार की सिगरेट के लिए करती हैं। वह मोटी सिगरेट और छोटी सिगरेट के लिए भी खास कोड लैंग्वेज का इस्तेमाल करती हैं। दीपिका पादुकोण की मैनेजर के रूप में काम करने वाली करिश्मा प्रकाश ‘क्वान’ नाम की एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलिवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37FSTr4
Comments
Post a Comment