तस्वीरें: ठेले वाले से फल खरीदती दिखीं मलाइका अरोड़ा, कैस्पर भी दिखा उनके साथ

यूं तो मलाइका अरोड़ा अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार अपनी उन तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं जिनमें वह फल की खरीदारी करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका एक आम पब्लिक की तरह खरीदारी करती नजर आ रही हैं।

Malaika Arora Goes Fruit Shopping from Street Vendor: यूं तो अक्सर स्टार्स को आपने खरीदारी करते देखा है, लेकिन जब यही सितारे अपने लिए फल और सब्जियां खुद खरीदते दिखते हैं तो ये चर्चा में छा ही जाते हैं। हाल ही में ठेले वाले से फल की खरीदारी करती दिखीं मलाइका।


तस्वीरें: ठेले वाले से फल खरीदती दिखीं मलाइका अरोड़ा, लोगों की निगाहें जैसे उनपर फ्रीज़ हो गईं

यूं तो मलाइका अरोड़ा अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार अपनी उन तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं जिनमें वह फल की खरीदारी करती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में मलाइका एक आम पब्लिक की तरह खरीदारी करती नजर आ रही हैं।



सड़क पर ठेले वाले से फल खरीदती दिखीं मलाइका
सड़क पर ठेले वाले से फल खरीदती दिखीं मलाइका

हाल ही में मलाइका अरोड़ा कोरोना से संक्रमित हुई थी, जिसके बाद लंबे समय तक उन्होंने अपने घर के अंदर खुद को क्वॉरंटीन कर रखा था।



मलाइका की ये तस्वीरें हैं चर्चा में
मलाइका की ये तस्वीरें हैं चर्चा में

अब मलाइका ठीक होकर अपने काम पर लौट चुकी हैं। 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' को जज कर रहीं मलाइका हाल ही में वॉक पर निकलीं तो उनकी कुछ तस्वीरें खूब छाई रहीं।



फल खरीदती दिख रही हैं मलाइका
फल खरीदती दिख रही हैं मलाइका

मलाइका अरोड़ा इन तस्वीरों में सड़क पर खड़े ठेले वाले से फल खरीदती दिख रही हैं।



मलाइका के हाथ में उनके PET की बेल्ट
मलाइका के हाथ में उनके PET की बेल्ट

इन तस्वीरों में मलाइका के हाथ में उनके PET डॉग कैस्पर की बेल्ट भी है। फलों की खरीदारी के साथ-साथ अपने डॉगी का भी वैसे ही ध्यान रख रही हो जैसे मां किसी बच्चे का।



वॉक पर से लॉटते हुए की खरीदारी
वॉक पर से लॉटते हुए की खरीदारी

मलाइका संभवत: अपने वॉक पर से लॉटते हुए यह खरीदारी करती दिख रही हैं। मलाइका इंडस्ट्री की सबसे फिट ऐक्ट्रेसेस की लिस्ट में हैं।



हाल ही में मलाइका ने मनाया है अपना जन्मदिन
हाल ही में मलाइका ने मनाया है अपना जन्मदिन

बता दें कि हाल ही में मलाइका ने अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इंडस्ट्री से तमाम सितारों और दोस्तों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।



मास्क लगाई दिखीं मलाइका
मास्क लगाई दिखीं मलाइका

मलाइका इन तस्वीरों में कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। यकीनन वह इससे बचने के लिए एक्स्ट्रा ध्यान रख रही हैं।



डॉगी कैस्पर को लेकर रोज निकलती हैं मलाइका
डॉगी कैस्पर को लेकर रोज निकलती हैं मलाइका

मलाइका अक्सर अपने डॉगी कैस्पर को लेकर घूमने निकलती हैं और जब भी वह बाहर निकलती हैं, कैमरे की निगाहें उनपर रहती हैं।



आसपास लोगों की निगाहें मलाइका पर
आसपास लोगों की निगाहें मलाइका पर

इन तस्वीरों में नॉन ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं मलाइका। वहां आसपास मौजूद लोगों की निगाहें उनपर ही टिकी थीं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TukAe8

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार