'जेम्स बॉन्ड' सीन कॉनेरी की अलग ही थी स्टाइल, देखें उनकी पुरानी तस्वीरें
जेम्स बॉन्ड का रोल करने वाले हॉलिवुड ऐक्टर सर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। 1987 की फिल्म 'द अनटचेबल्स' के लिए सपोर्टिंग कलाकार के तौर पर ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया था। आइए एक नजर डालते हैं उनकी पुरानी तस्वीरों पर... (फोटोजः AP/AFP)जेम्स बॉन्ड का रोल करने वाले हॉलिवुड ऐक्टर सर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था।

जेम्स बॉन्ड का रोल करने वाले हॉलिवुड ऐक्टर सर सीन कॉनेरी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। 1987 की फिल्म 'द अनटचेबल्स' के लिए सपोर्टिंग कलाकार के तौर पर ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया था। आइए एक नजर डालते हैं उनकी पुरानी तस्वीरों पर...
(फोटोजः AP/AFP)
फिल्म यू ओनली लिव ट्वाइस का एक सीन

26 सितंबर को ली गई इस तस्वीर में सर सीन कॉनेरी को जेम्स बॉन्ड फिल्म यू ओनली लिव ट्वाइस के एक सीन के दौरान जापानी बाथ दिया जा रहा है। उनके पास दो ऐक्ट्रेस नजर आ रही हैं।
ऐक्ट्रेस शर्ली ईटन के साथ सीन कॉनेरी

साल 1964 में 20 अप्रैल को खींची गई इस तस्वीर में सर सीन कॉनेरी लंदन के पास पिनवुड स्टूडियो में ऐक्ट्रेस शर्ली ईटन के साथ नजर आ रहे हैं।
फिल्म थंडरबॉल के इवेंट में कॉनेरी

इस तस्वीर में सर सीन कॉनेरी फिल्म थंडरबॉल के लिए इवेंट में मौजूद हैं।
फ्रेंच ऐक्ट्रेस के साथ डांस

सर सीन कॉनेरी की यह तस्वीर 7 मार्च 1987 को ली गई है। जिसमें वह 12वीं फ्रेंच अकेडमी सीजर अवॉर्ड्स के दौरान फ्रेंच ऐक्ट्रेस जेने मारो के साथ डांस कर रहे हैं।
कैंसर पीड़ितों के लिए परेड में कॉनेरी

सर सीन कॉनेरी की यह तस्वीर 6 अप्रैल 2002 को क्लिक की गई। इसमें वह एक परेड को लीड कर रहे हैं। इस परेड का उद्देश्य कैंसर पीड़ितों को लाभ पहुंचाना था।
18वें कान फिल्म फेस्टिवल में सीन कॉनेरी

20 मई 1965 को ली गई इस तस्वीर में सर सीन कॉनेरी का 18वें कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान स्वागत किया गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jKo9HU
Comments
Post a Comment