फैन ने पूछा- 'मन्नत बेचने वाले हो क्या?' शाहरुख खान बोले- भाई मन्नत बिकती नहीं...
बॉलिवुड के 'बादशाह' सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और अपनी हाजिरजवाबी के मशहूर हैं। शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने अपने पसंदीदा ऐक्टर से खूब सवाल पूछे और उन्होंने सभी का जवाब दिया। इसी में एक फैन के सवाल पर शाहरुख खान के जवाब ने सबका ध्यान खींचा। दरअसल, शाहरुख खान ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस के लिए #AskSRK सेशन रखा। सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, 'भाई मन्नत बेचने वाले हो क्या?' इस पर ऐक्टर ने जवाब देते हुए लिखा, 'भाई मन्नत बिकती नहीं सर झुकाकर मांगी जाती है...याद रखोगे तो लाइफ में कुछ पा सकोगे।' शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा, 'आर्यन सुहाना और अबराम को डैड या डैडी बुलाते है?' इस पर उन्होंने कहा, 'पापा'। एक अन्य फैन ने शाहरुख खान से पूछा, 'क्या लगता है कि कोलकाता जीतेगी सर... इस बार? केकेआर वाले क्रिकेट नहीं फैंस के साथ जज्बात से खेल रही है।' ऐक्टर ने जवाब देते हुए कहा, 'अरे मेरी सोचो... मेरे दिल पर क्या बीत रही है!' वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे। शाहरुख खान अब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म में दिखाई देंगे। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31OZyLT
Comments
Post a Comment