Bigg Boss 14 Preview 01 Nov 2020: घर में आ रही हैं शहनाज गिल, ऐजाज-पव‍ित्रा के बीच भड़काएंगी 'प्‍यार की आग'

'बिग बॉस 14' में आख‍िरकार वह दिन आ ही गया, जिसका हर किसी को इंतजार था। 'सीजन-13' के फैन्‍स लंबे समय से घर में शहनाज गिल की एंट्री को लेकर बेताब थे। उनकी यह मुराद पूरी होने वाली है। रविवार, 01 नवंबर 2020 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में शहनाज गिल 'बिग बॉस' में एंट्री लेंगी। हालांकि, वह सिर्फ रविवार के एपिसोड के लिए ही आई हैं। लेकिन शहनाज की बबली अदाओं से शाम रुमानी होने वाली है। सलमान से बोली शहनाज- आई लव यू इन अ पॉजिटिव वे शो मेकर्स ने जो प्रोमो जारी किया है, उसमें शहनाज ग‍िल अपने चिर-परिचित अंदाज में गेस्‍ट बनकर घर में एंट्री लेती हैं। वह पहले के साथ मस्‍ती करती हैं और उनके कपड़ों के लिए कहती हैं, 'मैचिंग क्‍यों नहीं की आपने मेरे साथ?' इस पर सलमान कहते हैं कि नहीं कर पाया, मुझे माफ कर दो। शहनाज कहती हैं कि कोई नहीं इट्स ओके। इसके बाद शहनाज सलमान से कहती हैं कि वह उनसे दूर हैं और उनको हग करना चाहती हैं। सलमान कहते हैं कि वहीं से कर लो। इस पर शहनाज वर्चुअली सलमान को गले लगाती हैं और कहती हैं 'आई लव यू इन अ पॉजिटिव वे।' शहनाज ने दी ऐजाज और पवित्रा के प्‍यार हो हवा रविवार के एपिसोड में जहां एक ओर चार सदस्‍यों- कविता कौश‍िक, जैस्‍म‍िन भसीन, निशांत मल्‍कानी और रुबिना दिलैक पर इविक्‍शन की तलवार लटक रही है, वहीं शहनाज घर का मोड और मूड दोनों बदलती हुई नजर आएंगी। शहनाज गेस्‍ट एरिया में हैं और कहती हैं कि वह एक गेम लेकर आई हैं- प्रेम का गेम। वह ऐजाज खान और पवित्रा पूनिया को छेड़ती हैं। शहनाज कहती हैं, 'हाय, कितने अच्‍छे लग रहे हो दोनों, आश‍िकी करो।' इस पर ऐजाज शरमा जाते हैं। ऐजाज को 'चिंटू के पापा' बुलाती हैं पवित्रा पूनिया शहनाज, ऐजाज खान से पूछती हैं कि पवित्रा आपको क‍िन-क‍िन निकनेम से बुलाती हैं। ऐजाज जवाब देते हैं- खान साहब, जिल्‍ले इलाही, चिंटू के पापा... इस पर पव‍ित्रा, ऐजाज की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं- इनके दिल में न कुछ है। शहनाज गिल मस्‍ती भरे अंदाज में इसके बाद कहती हैं, 'प्‍यार की चिंगारी को न आग बनते देर नहीं लगती।' रोमांटिक डेट एंजॉय करेंगे ऐजाज और पवित्रा बहरहाल, 'बिग बॉस' ने भी ऐजाज और पवित्रा के लिए कुछ खास सोच रखा है। वह दोनों को घर के एक खास सेक्‍शन में रोमांटिक डेट पर जाने का मौका देते हैं। इस दौरान ऐजाज पवित्रा को गोद में उठाकर ले जाते हुए नजर आते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34MwypT

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार