Bigg Boss 14: क्या ऐजाज खान ने राहुल वैद्या को दिया धोखा? जान की सांसें भी अटकीं
Bigg Boss 14 में शुक्रवार को फिर 'तबादले' की बात होगी। लेकिन कैप्टन Eijaz Khan के लिए यह मुश्किलों से भरी होगी। ऐसा इसलिए कि पहले जहां वह कविता कौशिक के इल्जामों से आहत हैं, वहीं Pavitra Punia अब Rubina dilaik पर गंभीर अरोप लगाने वाली हैं। Rahul Vaidya भी Jasmin Bhasin को टारगेट करेंगे।
'बिग बॉस 14' में गुरुवार के बाद अब शुक्रवार को भी 'तबादले' की बात होगी। इस टास्क के दौरान घर के कैप्टन ऐजाज खान को यह अधिकार दिया गया है कि वह रेड ज़ोन के सदस्यों को ग्रीन ज़ोन में ला सकते हैं। लेकिन इसके बदले ग्रीन ज़ोन के किसी सदस्य को रेड ज़ोन में भेजना होगा। टास्क के दौरान ऐजाज की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, क्योंकि राहुल वैद्या जहां एक और जैस्मिन भसीन पर गंभीर आरोप लगाने वाले हैं, वहीं ऐजाज की खास पवित्रा पूनिया भी रुबिना दिलैक पर हमला बोलने वाली हैं।
किसका होगा तबादला, क्या ऐजाज पलटेंगे बाजी?
'बिग बॉस' के मेकर्स ने शुक्रवार की रात के एपिसोड का जो दो प्रोमो जारी किया है, उसमें टास्क के मुताबिक राहुल वैद्या जैस्मिन भसीन पर आरोप लगा रहे हैं। टास्क में रेड ज़ोन वालों को ग्रीन ज़ोन से किसी ऐसे सदस्य को चुनना है, जो उनके मुताबिक घर में रहने के लायक नहीं है। इस तरह दोनों सदस्यों को एक-दूसरे के खिलाफ तर्क देने हैं। कैप्टन ऐजाज जिसके तर्क से संतुष्ट होंगे, उसी के आधार पर अपना फैसला देंगे कि ग्रीन वाले रेड में भेजना है या नहीं। टास्क के दौरान ऐजाज यह कहते नजर आते हैं कि राहुल के मुकाबले वह जैस्मिन को बहुत ऊंचा रखते हैं।
Tabadle ke dauran Red se Green zone mein jaane ke liye gharwalon ne ki jee tod koshish! Ab kya hoga @KhanEijaz ka f… https://t.co/bH8WuRcv9e
— COLORS (@ColorsTV) 1604042347000
पवित्रा, राहुल और जान की अटकी हैं सांसेंगुरुवार के एपिसोड में शुरू हुए इस टास्क में जहां निक्की तंबोली रेड ज़ोन से ग्रीन ज़ोन में आ गई हैं, वहीं उनकी जगह कविता कौशिक अब रेड ज़ोन में है। शुक्रवार को रेड ज़ोन के बाकी तीन सदस्य भी अपनी बाजी लगाएंगे। जान कुमार सानू, निशांत मल्कानी को चुनौती देंगे। जबकि पवित्रा पूनिया, रुबिना दिलैक को कोसेंगी। राहुल वैद्या भी जैस्मिन भसीन को टारगेट करेंगे।
Ghar ke pehle tabadle mein lagayein gharwalon ne ek doosre pe ilzaam, dekhiye kya hoga iska anjaam! Watch tonight… https://t.co/Xxa3J14zfh
— Bigg Boss (@BiggBoss) 1604037682000
दोस्ती निभाएंगे या नया समीकरण बनाएंगे ऐजाजदेखना दिलचस्प होगा कि अब ऐजाज क्या फैसला लेते हैं। क्योंकि राहुल वैद्या ने जहां उन्हें कैप्टन बनने में मदद की है, वहीं जैस्मिन से भी उनके खट्टे-मीठे रिश्ते हैं। इसी तरह जान कुमार सानू भी ऐजाज के खास हैं और कुछ समय पहले तक निशांत मल्कानी भी अपने थे। अब देखना यह है कि ऐजाज मौजूदा दोस्ती को आगे रखते हैं या तर्कों के आधार पर नए समीकरण बनाते हैं। क्योंकि कविता कौशिक से वह पहले ही बैर ले चुके हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kJAsW1
Comments
Post a Comment