वरुण-सारा की 'कुली नंबर 1' का बुरा है हाल, IMDb पर है केवल 1.3 रेटिंग
हाल में क्रिसमस के मौके पर और के लीड रोल वाली फिल्म '' रिलीज हुई। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी बुराई की गई है और मजाक उड़ाया गया है। फिल्म की हालत इतनी खराब है कि लोगों ने इसे IMDb पर केवल 1.3 की रेटिंग दी है। इस रेटिंग के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस फिल्म का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी इस कॉमिडी फिल्म के एक सीन का ही अभी तक मजाक उड़ाया जा रहा था। फिल्म को बेहद खराब रिव्यूज मिले हैं। IMDb पर इससे भी खराब रिव्यू पिछले दिनों आलिया भट्ट और संजय दत्त की फिल्म 'सड़क 2' को मिले थे। इस फिल्म की IMDb पर रेटिंग केवल 1.1 है। अब इतनी खराब रेटिंग के बाद तो सोशल मीडिया पर लोगों को मजाक उड़ाने का एक और मौका मिल गया है। देखें, कुछ रिऐक्शंस: फिल्म की रेटिंग कितनी बुरी है इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि कमाल आर खान की 'देशद्रोही' 1.4, 'हिम्मतवाला' 1.7 और 'रेस 3' 1.9 रेटिंग के साथ 'कुली नंबर 1' से IMDb पर आगे चल रही हैं। यह भी पढ़ें: बता दें कि यह फिल्म 1995 में इसी नाम से आई फिल्म का रीमेक है। वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर और शिखा तलसानिया जैसे कलाकारों ने काम किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JroV09
Comments
Post a Comment