2020 में कुछ ज्याद ही बिंदास दिखीं TV की ये 20 हसीनाएं, तस्वीरों ने मचाया धमाल
Nia Sharma To Nidhi Bhanushali 20 TV Actresses Bikini Pictures in 2020 Made Headlines: साल 2020 में कई टीवी ऐक्ट्रेसेज ने अपनी बिकिनी फोटोज के कारण सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं। हम आपके लिए ऐसी ही टॉप 20 ऐक्ट्रेसेज और वो बिकिनी फोटोज लेकर आए हैं, जो चर्चा का केंद्र बने।
टीवी की दुनिया में साल 2020 कई कारणों से चर्चा में रहा। लॉकडाउन ने इंडस्ट्री का सारा काम ठप कर दिया। कई सिलेब्रिटीज में शादी कर ली। कई सिलेब्रिटी कल्पस के घर किलकारियों गूंजी। कई सिलेब्रिटीज ने लॉकडाउन में खाना पकाने से लेकर खुद को फैट से फिट बनाया। लेकिन इसी बीच टीवी की दुनिया की 20 हसीनाएं ऐसी भी रहीं, जिन्हें उनकी तस्वीरों ने खूब सुर्खियां दीं। इन टीवी ऐक्ट्रेसेज की बिकिनी फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया। एक नजर आप भी देख लीजिए-
निया शर्मा
तस्वीरों के मामले में यह साल निया शर्मा ने नाम रहा। गोवा वेकेशन से लेकर लॉकडाउन में भी निया शर्मा ने अपनी कई बोल्ड और बिंदास तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। निया 2020 में अपने शो 'नागिन-4' के कारण चर्चा में रहीं। इसके अलावा उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया' जीतकर भी खूब नाम कमाया।
निधि भानुशाली
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'सोनू' का किरदार निभा चुकीं निधि भानुशाली बीते दिनों अपनी बिकिनी तस्वीरों के कारण खूब सुर्खियों में रहीं। उन्हें इन तस्वीरों के कारण ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा। हालांकि, निधि ने ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया और कहा कि जिस समय देश में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़कों पर हैं, लोगों को उनकी बिकिनी की ज्यादा चिंता है।
हिना खान
'बिग बॉस-14' में हिना खान ने सीनियर कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ली। इसके अलावा 'नागिन-5' में भी उनके अवतार की खूब चर्चा रही। लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आते ही हिना मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचीं। उनकी बिकिनी तस्वीरों में खूब सुर्खियां बटोरीं।
रुबिना दिलैक
टीवी की 'शक्ति' रुबिना दिलैक इन दिनों बिग बॉस-14 की जान बनी हुई हैं। जबकि सोशल मीडिया पर उनकी बिकिनी तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं।
मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी 48 साल की हैं। लेकिन उनकी फिटनेस का कोई तोड़ नहीं है। बीते दिनों उन्होंने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की, जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी देख हर किसी ने उन्हें सलाम किया।
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने 2020 में 'खतरों के खिलाड़ी-10' जीता। लॉकडाउन में वह भी घर में कैद थीं। लेकिन उनकी मालदीव वेकेशन की तस्वीरों ने फैन्स का खूब दिल लूटा।
कविता कौशिक
कविता कौशिक ने भी रुबिना दिलैक की तरह 'बिग बॉस 14' में एंट्री ली। शो में उनका आना और जाना दोनों विवादों से भरा रहा। रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला से उनका झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि शो के होस्ट सलमान खान तक को बीच-बचाव करना पड़ा। कविता कौशिक योग करती हैं और इंस्टाग्राम पर बिकिनी में उनकी योग करती तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं।
मौनी रॉय
मौनी रॉय कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौर में दो कारणों से चर्चा में रहीं। एक तो वह विदेश में फंस गई थीं और दूसरी वजह रही उनकी बिकिनी फोटोज।
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई 'बिग बॉस 13' में तीसरी रनरअप बनीं। 2020 में 'नागिन' सीरियल ने उन्हें खूब सुर्खियां दीं। इसी बीच रश्मि ने अपनी कुछ बिकिनी फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्हें देख फैन्स ने उन पर खूब प्यार बरसाया।
सुमोना चक्रवर्ती
'द कपिल शर्मा शो' की भूरी ने लॉकडाउन के दौरान अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनमें वह समंदर किनारे बिकिनी पहनकर आराम फरमा रही थीं। सुमोना की ये तस्वीरें भी चर्चा का केंद्र रहीं, क्योंकि शो में उनका अंदाज बिकिनी वाले बिंदास मोड के आगे कुछ भी नहीं है।
टीना दत्ता
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान टीना दत्ता अपनी दोस्त आशका गोराडिया के साथ गोवा में थीं। टीना ने वहां से अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं। इनमें कुछ बिकिनी तस्वीरें भी थीं, जिन्होंने फैन्स का खूब ध्यान खींचा।
श्वेता साल्वे
श्वेता साल्वे 2020 में मां बनीं। लेकिन इसके साथ ही उनकी बिकिनी तस्वीरों का भी इंटरनेट पर खूब बोलबाला रहा।
श्रद्धा आर्या
साल 2020 में श्रद्धा आर्या के हिस्से करियर के लिहाज से तो कुछ खास नहीं आया, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी बिकिनी फोटोज ने फैन्स का ध्यान जरूर खींचा।
सुरभि चंदना
इस साल टीवी की जिन ऐक्ट्रेसेज की सबसे ज्यादा चर्चा हुई, उनमें सुरभि चंदना का भी नाम है। इसकी एक बड़ी वजह रही 'नागिन-5' में उनकी एंट्री। लगे हाथ सुरभि की बिकिनी फोटोज ने भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया।
शमा सिकंदर
शमा सिकंदर फिलहाल छोटे पर्दे से थोड़ी दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फोटोशूट्स अक्सर चर्चा में रहते हैं। इसका एक बड़ा कारण उनका बोल्ड अंदाज है। शमा ने भी अपनी कई बिकिनी फोटोज फैन्स के साथ शेयर कीं और चर्चा में बनी रहीं।
कृतिका कामरा
'कितनी मोहब्बतें हैं' और 'झलक दिखला जा' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं कृतिका कामरा की बिकिनी तस्वीरों ने भी 2020 में खूब सुर्खियां बटोरीं। टीवी की इस बेटी-बहू का यह अवतार लोगों ने कम ही देखा था।
डोनल बिष्ट
डोनल बिष्ट ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में यह कहकर सनसनी मचा दी कि उन्हें भी कास्टिंग काउच झेलना पड़ा था। डोनल ने बताया कि एक फिल्ममेकर ने उन्हें रोल देने के लिए कॉम्प्रमाइज करने को कहा था। डोनल ने यह भी बताया कि उन्होंने तत्काल इस बारे में पुलिस में शिकायत कर दी थी। बहरहला, इस सनसनीखेज खुलासे से पहले डोनल 2020 में अपनी तस्वीरों, खासकर बिकिनी फोटोज के कारण भी चर्चा में रहीं।
जेनिफर विंगेट
'बेहद' फेम जेनिफर विंगेट इंडस्ट्री की सबसे हसीन ऐक्ट्रेसेज में से एक हैं। आम तौर पर जेनिफर विवादों में नहीं पड़तीं। लेकिन 2020 में उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी खूब चर्चा में रही। उन्होंने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की थी। इस पर जेनिफर को कई लोगों ने सराहा तो कई ने ट्रोल भी किया।
दृष्टि धामी
साल 2020 में दृष्टि धामी वर्कफ्रंट पर चर्चा में भले न रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी इस बिकिनी तस्वीर ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
संजीदा शेख
साल 2020 में संजीदा शेख अपनी जिंदगी के कारण चर्चा में रहीं। अगस्त महीने में खुलासा हुआ कि संजीदा और आमिर अली की एक बेटी भी है। बेटी अब 1 साल की हो चुकी है और इसके लिए इस कपल ने सेरोगेसी का सहारा लिया था। बहरहाल, इन सब से इतर इंस्टाग्राम पर संजीदा ने पूरे लॉकडाउन में अपनी कई बेहतरीन तस्वीरें शेयर कीं। इनमें कुछ बिकिनी फोटोज भी थीं, जिन्होंने फैन्स का ध्यान विशेष तौर पर खींचा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rxOXQt
Comments
Post a Comment