जब साउथ की इन फिल्मों में 'हायला हायला हुआ हुआ', ऐक्टर-ऐक्ट्रेस ने तोड़ी हदें
When These South Movie Actors Kissing Scenes Went Viral: बॉलिवुड और हॉलिवुड की तरह साउथ की कई फिल्मों में ऐसे किसिंग सीन्स फिल्माए गए जिनकी खूब चर्चा हुई।
बॉलिवुड में अब तक तमाम ऐसी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं जिनके किसिंग सीन्स काफी चर्चा में रहे। कुछ ऐसा ही ट्रैक रेकॉर्ड साउथ फिल्म इंडस्ट्री का भी रहा है। साउथ की कुछ फिल्मों के बोल्ड किसिंग सीन्स ने आग लगा दी और लंबे वक्त तक इनकी चर्चा रही है। यहां हम आपको साउथ की फिल्मों के ऐसे ही सीन्स के बारे में बता रहे हैं...
विजय देवरकोंडा और शालिनी पांडे
ऐक्ट्रेस शालिनी पांडे और ऐक्टर विजय देवरकोंडा ने फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में जबरदस्त किसिंग सीन दिया था। इसके बाद फिल्म का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' के नाम से रिलीज हुआ जिसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों ने अपनी-अपनी बेल्ट में जबरदस्त कामयाबी हासिल की।
कार्तिकेय और पायल राजपूत
साल 2018 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म 'आरएक्स 100' में कई किसिंग सीन्स थे। इसके लिए ऐक्टर कार्तिकेय और ऐक्ट्रेस पायल राजपूत की काफी चर्चा हुई थी। जितना इस फिल्म ने हड़कंप मचाया, उतना ही इसके किसिंग सीन्स ने भी सुर्खियां बटोरीं।
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के बीच फिल्म 'डियर कॉमरेड' में भी सेंसेशनल किसिंग सीन था। इसने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं और दर्शक सिनेमाघरों तक खिंचे चले आए थे।
महेश बाबू और अमीषा पटेल
पॉप्युलर ऐक्टर महेश बाबू ने फिल्म 'नानी' में अमीषा पटेल के साथ किसिंग सीन दिया था। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस वक्त इस सीन ने काफी हंगामा मचाया था।
महेश बाबू और काजल अग्रवाल
2012 में आई साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'बिजनसमैन' में उनका काजल अग्रवाल के साथ एक इंटिमेट किसिंग सीन था। इसकी भी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।
महेश बाबू और सामंथा अक्किनेनी
महेश बाबू ने अदाकारा सामंथा अक्किनेनी के साथ फिल्म 'दोकाड़ु' में अपने किसिंग सीन से हलचल मचा दी थी। दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद गया था।
अल्लू अर्जुन और दीक्षा सेठ
अल्लू अर्जुन को साउथ का इमरान हाशमी कहा जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में बोल्ड किसिंग सीन दिए हैं। फिल्म 'वेदम' में अल्लू और दीक्षा सेठ के बीच हुआ किसिंग सीन खासा चर्चा में रहा।
अल्लू अर्जुन और काजल अग्रवाल
स्टाइलिश ऐक्टर अल्लू अर्जुन का फिल्म 'आर्या 2' में ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल के साथ बेहद रोमांटिक किसिंग सीन था। इसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।
रेखा और कमल हासन
बीते साल तमिल ऐक्ट्रेस रेखा ने यह खुलासा किया था कि फिल्म 'पुन्नागई मनन' में ऐक्टर कमल हासन ने अनप्लान्ड किस किया था। इस किस ने 1986 में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WNI8Mv
Comments
Post a Comment