रितिक रोशन से लेकर आलिया भट्ट तक ने उठाया कोरोना से फायदा, मुंबई में सिलेब्स ने खरीदी महंगी प्रॉपर्टीज
कोरोना के कारण भले ही फिल्म इंडस्ट्री ने कितना ही नुकसान सहा हो लेकिन इसी पीरियड में कोरोना का फायदा उठाकर कई सिलेब्रिटीज ने मुंबई में महंगी प्रॉपर्टीज भी खरीद ली हैं।
कोरोना वायरस के कारण साल 2020 में हर सेक्टर को बेहद घाटा उठाना पड़ा है। फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। हालांकि इसी कोरोना के दौरान बॉलिवुड की सिलेब्रिटीज ने फायदा उठाते हुए मुंबई में महंगी प्रॉपर्टीज भी खरीद ली हैं। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर को रहात देने के लिए स्टाम्प ड्यूटी में भारी कटौती की थी जिससे प्रॉपर्टी की कीमतों में भी गिरावट आई। सरकार ने 31 दिसंबर 2020 तक स्टाम्प ड्यूटी 5 पर्सेंट से घटाकर केवल 2 पर्सेंट कर दी थी। इससे प्रॉपर्टी की कीमतों में 10 से 15 पर्सेंट की कमी आ गई है। इसी का फायदा उठाते हुए कई सिलेब्स ने प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर दिया।
रितिक रोशन ने खरीदे 2 अपार्टमेंट
बॉलिवुड सुपरस्टार रितिक रोशन अभी तक एक किराए के अपार्टमेंट में रह रहे हैं। इस साल उन्होंने जुहू के वर्सोवा इलाके में करीब 97.5 करोड़ रुपये में 2 अपार्टमेंट खरीदे हैं। रितिक का प्लान इन दोनों अपार्टमेंट को मिलाकर एक करके एक बड़ा सी-फेसिंग अपार्टमेंट तैयार करने का है। दोनों अपार्टमेंट में कुल जगह 38 हजार स्क्वेयर फीट है। इसमें एक ओपन स्काई टैरेस और बिल्कुल अलग से दी गई निजी लिफ्ट भी है। रितिक को इन दो अपार्टमेंट्स के साथ बिल्डिंग में 10 पार्किंग भी मिली हैं। इस बिल्डिंग का नाम मन्नत बताया जा रहा है। वैसे ऐसा नहीं है रितिक का किराए का अपार्टमेंट अच्छा नहीं है। उनके घर की तस्वीरें पहले भी सामने आई हैं जो बेहद खूबसूरत है। रितिक इस घर के लिए हर महीने 8.25 लाख रुपये किराया भी देते थे।
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के अपार्टमेंट के पास खरीदा फ्लैट
आलिया भट्ट के पास मुंबई में पहले से 2 फ्लैट हैं लेकिन हाल में उन्होंने एक और फ्लैट खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया ने यह प्रॉपर्टी जुहू में खरीदी है और इसकी कीमत 13 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि यह 2300 स्क्वेयर फीट का अपार्टमेंट है और यह फर्स्ट फ्लोर पर है। इस फ्लैट के लिए 65.55 लाख रुपये का स्टैंप ड्यूटी दिया है। इस फ्लैट के साथ आलिया को 2 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस भी मिला है।
अमृता पुरी ने भी खरीदा है शानदार अपार्टमेंट
बॉलिवुड में 'आयशा', 'काई पो छे' और 'जजमेंटल है क्या' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं और एचडीएफसी बैंक के पूर्व एमडी आदित्य पुरी की बेटी अमृता पुरी ने अपनी मां अनीता के साथ मिलकर 50 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है। यह अपार्टमेंट मुंबई के पॉश मालाबार हिल्स इलाके में बताया जा रहा है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rIRU11
Comments
Post a Comment