सोनू सूद ने दिया था अमित साध को पहला ब्रेक, ऐक्टर ने शेयर की है बात
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद लगातार लोगों की मदद में लगे हुए हैं। वैसे ऐसा नहीं है कि सोनू सूद केवल आम लोगों की ही मदद करते हैं। सोनू सूद में साथी कलाकारों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। हाल में ऐक्टर ने सोनू की तारीफ में ट्वीट किए हैं और बताया है कि कैसे सोनू ने उनकी मदद की। अमित साध ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि मुझे पहला ब्रेक सोनू भाई ने दिया था। केवल उन्हीं के कारण आज में यहां तक पहुंच सका हूं। वह जो अच्छा काम कर रहे हैं लोग उसकी बात कर रहे हैं लेकिन यह सब अभी से शुरू नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि सोनू ऐसा सालों साल से करते आ रहे हैं।' अमित साध के ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने लिखा, 'भाई तुम सफल होने के लिए ही पैदा हुए थे। तुमने खुद अपनी किस्मत लिखी है। मैं तो बस वह खुशनसीब हूं जिसने तुम्हारे सफर में उत्प्रेरक का काम किया है। तुम गर्व है भाई। ऐसे ही सफलताएं अपने नाम करते रहो।' अमित साध ने आगे लिखा, 'सोनू भाई... आपके शब्दों के लिए धन्यवाद... ये मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और मैं आपके फक्र करने के लिए खूब मेहनत करूंगा। और सभी को सही दिशा में प्रेरित करने के लिए धन्यवाद...उम्मीद है जल्द ही मिलेंगे। बहुत सारा प्यारा।' वैसे बता दें कि अमित साध को हाल में अपनी वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडो' के लिए बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2020 मिला है। फिल्मों की बात करें तो अमित साध पिछली बार फिल्म 'शकुंतला देवी' में सान्या मल्होत्रा के साथ दिखाई दिए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2M1YIWT
Comments
Post a Comment