सलमान ने राहुल वैद्य को बार-बार कहा 'भगोड़ा' तो फूटा मनु पंजाबी का गुस्सा, बोले-भगोड़ा नहीं महान है वो
Manu Punjabi angry over Salman Khan for calling Rahul Vaidya 'bhagoda': राहुल वैद्य अपनी मर्जी से 'बिग बॉस 14' छोड़कर गए और फिर शो में वापस आ गए। लेकिन इससे सलमान नाराज हैं और बार-बार उन्हें 'भगोड़ा' कह रहे हैं। यह बात मनु पंजाबी को नागवार गुजरी है।
राहुल वैद्य अपनी मर्जी से 'बिग बॉस' का घर छोड़कर क्या गए, सलमान खान और मेकर्स ने उन्हें 'भगोड़ा' ही बना दिया। इस कारण सोशल मीडिया पर भी कई लोग उन्हें भगोड़ा ही मानने लगे। इस वीकेंड का वार में भी सलमान ने राहुल वैद्य को बिग बॉस छोड़कर जाने पर खूब सुनाया। लेकिन अब मनु पंजाबी राहुल के सपॉर्ट में आ गए हैं।
'सलमान सर ने प्रूव करना चाहा कि राहुल भगोड़ा था'
'बिग बॉस 14' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए मनु पंजाबी हेल्थ इशूज के कारण बीच में ही घर से निकल गए। अभी वह ठीक हैं और राहुल के सपॉर्ट में एक वीडियो शेयर किया है। मनु पंजाबी इस बात से खफा हैं कि राहुल वैद्य को बार-बार 'भगोड़ा' कहा जा रहा है और सलमान खान भी बार-बार यह बोलकर साबित करने में लगे हुए हैं।
'शो के फिनाले पर बाहर गए थे राहुल वैद्य'
मनु पंजाबी बोले, 'राहुल वैद्य को एक चीज बहुत चुभती है कि उन्हें भगोड़ा क्यों कहा जा रहा है। वह शो छोड़कर बीच में भाग गए थे। सलमान सर ने 10 बार इस बात को बोलकर प्रूव करना चाहा कि वह भगोड़ा था और वह भाग गए थे। लेकिन सॉरी, मैं इस चीज़ को नहीं मानता क्योंकि जब आप कहते हैं कि शो का फिनाले चल रहा है और यह अपने अंतिम पड़ाव पर है। अगर वहां पर कोई आदमी अपनी फैमिली का रीजन दे रहा है और कह रहा है कि मैं अपने परिवार से मिलना चाहता हूं। लेकिन सलमान सर कहते हैं कि वह परिवार से नहीं बल्कि किसी और से ही मिलना चाहते थे।'
'मुझे राहुल के फैसले पर गर्व, भगोड़ा नहीं है वो'
मनु आगे बोले, 'राहुल वैद्य चाहे अपनी गर्लफ्रेंड की वजह से गए या अपनी मां की वजह से गए, वह किसी भी वजह से गए हों, वह महान हैं। उसके अंदर ये एक क्वॉलिटी है कि वो इतने बड़े मंच को छोड़कर, अपने दिल की आवाज को सुनकर वहां से जाने के लिए कह रहा है। और वो अपनी चाहे गर्लफ्रेंड से मिलना चाह रहा है या अपनी मां से मिलना चाह रहा है, और उनको ज्यादा तवज्जो दे रहा है तो मेरी नजर में वो ज्यादा वैल्यू रखती है।'
'अब वो अंदर आ गया, आप उसे ताना देते हो तो ये...'
'सलमान सर ने एक और जेल का उदाहरण दिया कि अगर जेल में होते तो क्या करते? क्या तब भी रोते? तो जेल में भी कई कैदी रोकर अपनी मां, भाई, बहन को याद करते होंगे। लेकिन वो वहां से जा नहीं सकते, पर वह यहां से जा सकता था। हां यहां उसकी (राहुल वैद्य) की यह गलती है कि उसने शो में वापस आना चाहा क्योंकि उसके फैन्स उसको प्यार करते हैं। क्योंकि उसे लगा कि इसमें उसकी भी कुछ इज्जत है। इस शो में मैं और भी कुछ पा सकता हूं। इसलिए वह अंदर आ गया। अब अगर आप उसे कुछ भी कहते हो तो यह आप निर्भर करता है। पर मेरे हिसाब से अगर कोई परिवार के कारण शो छोड़ता है, तो लोग चाहे उसे जज करें पर मैं उस फैसले की इज्जत करता हूं। राहुल ने जो किया सही किया। अब आप इसके लिए बार-बार उसे ताने मार सकते हैं क्योंकि वह शो का हिस्सा हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MhoCGn
Comments
Post a Comment