एआर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन, म्यूजिक कंपोजर ने ट्वीट कर दी जानकारी

बॉलिवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की मां हो गया है। उन्होंने अपनी मां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर उनके निधन की पुष्टि की है। एआर रहमान की मां करीमा बेगम का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। एआर रहमान अपनी मां के बेहद करीब थे और उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने ही सबसे पहले यह एहसास किया था कि वो संगीत के क्षेत्र में नाम कमाएंगे। एआर रहमान ने इंटरव्यू में बताया, 'उनके अंदर संगीत को समझने की शक्ति थी। जिस तरह से वो सोचती हैं और फैसले लेती हैं, आध्यात्मिक तौर पर वो मुझसे बहुत ऊपर हैं। मिसाल के तौर पर, मेरा संगीत चुनना। उन्होंने 11वीं कक्षा में मेरा स्कूल छुड़वा दिया था और संगीत शुरू करवा दिया। यह उनका ही यक़ीन था कि संगीत ही मेरे लिये बना है।' एआर रहमान ने बताया था, 'जब मैं नौ साल का था तभी मेरे पिता का देहांत हो गया था। तब मेरी मां पिताजी के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को उधार पर देकर घर चलाती थीं। उन्हें इन इक्व‍िपमेंट्स को बेचकर इसके इंटरेस्ट पर घर का खर्च चलाने की सलाह भी दी गई पर उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। मेरी मां कहती थीं कि मेरा बेटा है, वो इन सामान की देखभाल करेगा।' बता दें कि करीमा बेगम का नाम कस्तूरी था जिसे बाद में बदल दिया गया। करीमा बेगम ने राजागोपाल कुलशेखरन से शादी की थी, जोकि एक म्यूजिक कंपोजर थे। वहीं, म्यूजिक कंपोजर ने अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर एआर रहमान कर लिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mRdZ9L

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार