Bigg Boss 14: विकास गुप्ता को छोड़ सभी 11 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट, अगले हफ्ते डबल इविक्शन?
'बिग बॉस 14' घरवालों के लिए बीता वीकेंड सुकून भरा रहा। क्रिसमस और सलमान खान के जन्मदिन के जश्न से जहां घर की शाम सजी रही, वहीं कोई इविक्शन भी नहीं हुआ। लेकिन सोमवार के एपिसोड में घरवालों पर नॉमिनेशन का बम फूटने वाला है। यही नहीं, बिग बॉस घरवालों से नाराज होने वाले हैं। वह कंटेस्टेंट्स को न सिर्फ फटकार लगाने वाले हैं, बल्कि कैप्टन विकास गुप्त को छोड़कर बाकी सभी 11 कंटेस्टेंट को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करने वाले हैं। निक्की और अली ने तोड़ा नियम 'बिग बॉस' के घर के अंदर की खबर देने वाले ट्विटर हैंडल 'द खबरी' ने खबर दी है। इसके मुताबिक, विकास को छोड़कर सभी 11 कंटेस्टेंट इस हफ्ते इविक्ट होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। ऐसा घर के सबसे बड़े नियम के उल्लंघन के कारण हुआ है। सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क होने वाला है। इस दौरान बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि वो दो ऐसे सदस्य का नाम लें, जिसे वह नॉमिनेशन से बचाना चाहते हैं। घरवाले टास्क में हिस्सा भी लेते हैं, लेकिन बिग बॉस का पारा तब चढ़ जाता है, जब अली गोनी और निक्की तंबोली को नॉमिनेशन के बारे में चर्चा करते हुए पाया जाता है। बिग बॉस ने पूरे घर को दी सजा 'बिग बॉस' के घर के नियमों में एक बड़ा नियम यह भी है कि घरवाले तब तक एक-दूसरे से इस बात पर चर्चा नहीं करेंगे कि वो किसे नॉमिनेट करने वाले हैं, जब तक कि बिग बॉस नहीं कहते हैं। 'द खबरी' ने जानकारी दी है कि बिग बॉस अली गोनी और निक्की तंबोली को इस नियम के उल्लंघन का दोषी पाते हैं। अब क्योंकि, इस चर्चा में बाकी घरवाले भी शामिल होते हैं, इसलिए बिग बॉस सजा के तौर पर विकास गुप्ता को छोड़कर बाकी सभी 11 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर देते हैं। किसने किसको बचाने की कोशिश की वैसे, खबरी ने नॉमिनेशन टास्क को लेकर भी जानकारी दी है। इसके मुताबिक, निक्की तंबोली नॉमिनेशन से बचाने के लिए राहुल वैद्य और रुबिना दिलैक का नाम लेती हैं। जबकि अर्शी खान, एजाज और अली गोनी का नाम लेती हैं। इसी तरह अली गोनी, जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य का नाम लेते हैं। एजाज खान, अली और सोनाली फोगाट का नाम लेते हैं। राहुल महाजन, एजाज खान और अभिनव शुक्ला को नॉमिनेशन से बचाना चाहते हैं, जबकि अभिनव शुक्ला रुबिना दिलैक और राहुल महाजन का नाम लेते हैं। क्या नए साल में होगा डबल इविक्शन? इसी तरह जैस्मिन भसीन, अली गोनी और अभिनव शुक्ला का नाम लेती हैं। जबकि सोनाली फोगाट, अर्शी खान और राहुल वैद्य को नॉमिनेशन से बचाती हैं। खैर, अब जब 11 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए है, तो बहुत संभव है कि नए साल 2021 के पहले वीकेंड में एक नहीं दो सदस्यों को इविक्शन हो। ऐसा इसलिए कि पहले से ही घर में 12 कंटेस्टेंट मौजूद हैं। जबकि चर्चा है कि राखी सावंत के पति रितेश भी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hmWVY1
Comments
Post a Comment