कभी खूब झलकता था प्‍यार, पर चाहकर भी जीवनभर साथ नहीं रह पाए ये 9 टीवी कपल्स

हाल ही शादी के बंधन में बंधीं गौहर खान लखनऊ जाते वक्त फ्लाइट में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से टकरा गईं। कुशाल ने गौहर को बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। ब्रेकअप होने के बाद सिर्फ कुशाल और गौहर ही नहीं, बल्कि कई ऐसे टीवी कपल्स हैं जो एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और मन में कोई कड़वाहट नहीं है।

TV couples who are friends after their ugly break-up: ये टीवी कपल्स कभी एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे और शादी के भी सपने देखे थे, पर शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था। ब्रेकअप हो गया पर आज भी ये आपस में अच्छे दोस्त हैं।


कभी खूब झलकता था प्‍यार, पर चाहकर भी जीवनभर साथ नहीं रह पाए ये 9 टीवी कपल्स

हाल ही शादी के बंधन में बंधीं गौहर खान लखनऊ जाते वक्त फ्लाइट में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से टकरा गईं। कुशाल ने गौहर को बधाई दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। ब्रेकअप होने के बाद सिर्फ कुशाल और गौहर ही नहीं, बल्कि कई ऐसे टीवी कपल्स हैं जो एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और मन में कोई कड़वाहट नहीं है।



कुशाल टंडन-गौहर खान
कुशाल टंडन-गौहर खान

कुशाल टंडन और गौहर खान 'बिग बॉस 7' में एक-साथ नजर आए थे और उसी सीजन में उन्हें एक-दूसरे से प्यार हुआ। शो खत्म होने के बाद भी कुशाल और गौहर कई सालों तक साथ रहे। दोनों में साथ में एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था। पर अचानक ही गौहर और कुशाल का ब्रेकअप हो गया। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं है। कुशाल ने जब अपना रेस्ट्रॉन्ट खोला था तो उसकी ओपनिंग में भी गौहर शामिल हुई थीं। कुशाल की बड़ी ख्वाहिश थी कि वह गौहर और जैद की शादी में शामिल हों, पर बिजी शेड्यूल की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।



शरद मल्होत्रा-दिव्यांका त्रिपाठी
शरद मल्होत्रा-दिव्यांका त्रिपाठी

शरद मल्होत्रा और दिव्यांका त्रिपाठी जैसे कपल को कोई कैसे भूल सकता है? 'बनू मैं तेरी दुलहन' टीवी शो में इस जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। रील लाइफ से रोमांस कब रियल लाइफ में आ गया था, यह खुद दिव्यांका और शरद को भी पता नहीं चला। दोनों अलग होने से पहले 10 सालों तक रिलेशन में रहे। शादी के भी सपने देख लिए थे, पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। ब्रेकअप के बाद शरद मल्होत्रा और दिव्यांका के बीच इतनी खटास आ गई थी कि दोनों एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे। पर जब 2016 में दिव्यांका ने विवेक दहिया से शादी की तो शरद ने उन्हें बधाई दी। इसके बाद शरद ने 2019 में डिजाइनर रिप्सी भाटिया से शादी कर ली। अब दिव्यांका और शरद मल्होत्रा के बीच मधुर संबंध हैं और कड़वाहट भरी सारी बातों को भुला चुके हैं।



गौरव चोपड़ा-नारायणी शास्त्री
गौरव चोपड़ा-नारायणी शास्त्री

गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री का अफेयर याद है? इन दोनों का प्यार जगजाहिर था। गौरव और नारायणी शास्त्री एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। पर किस्मत के आगे भला किसकी चलती है। रिश्ता टूट गया और हमेशा के वो अलग हो गए। हालांकि ब्रेकअप के बाद गौरव और नारायणी एक साथ राजीव खंडेलवाल के शो 'जज़्बात' में नजर आए थे।



करण कुंद्रा-कृतिका कामरा
करण कुंद्रा-कृतिका कामरा

टीवी के पॉप्युलर कपल्स में शामिल रहे करण कुंद्रा और कृतिका कामरा ने 'कितनी मोहब्बत है' में साथ काम किया था। दोनों के उस वक्त खूब चर्चे थे। पर किसी वजह से उनका ब्रेकअप हो गया। लेकिन ब्रेकअप के बाद भी कृतिका कामरा और करण कुंद्रा के बीच दोस्ती है। बाद में दोनों ने साथ में एक शो भी किया था और अकसर इवेंट्स में साथ भी नजर आ जाते हैं।



​प्रियांक शर्मा-दिव्या अग्रवाल
​प्रियांक शर्मा-दिव्या अग्रवाल

'बिग बॉस 11' में नजर आए प्रियांक शर्मा कभी दिव्या अग्रवाल के साथ रिलेशन में थे। पर बिग बॉस के घर में जाने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि प्रियांक और दिव्या जब प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी में साथ नजर आए तो कहा कि उनके बीच सबकुछ ठीक है। प्रियांक ने बताया था कि उन्होंने दिव्या को उनके नए म्यूजिक वीडयो के लिए बधाई दी और उनके मन में दिव्या को लेकर कुछ भी नेगेटिव नहीं है। तब दिव्या ने भी प्रियांक की तारीफ की थी।



रूपल त्यागी-अखलाक खान
रूपल त्यागी-अखलाक खान

'सपने सुहाने लड़कपन के' में नजर आईं ऐक्ट्रेस रूपल त्यागी कभी अखलाक खान के साथ थीं। दोनों ने टीवी शो 'ना बोले तुम' में साथ काम किया था और यहीं से उनके बीच प्यार की शुरुआत हुई। पर कुछ वक्त बाद ही रूपल और अखलाक अलग हो गए। लेकिन आज भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। एक इंटरव्यू में रूपल त्यागी ने कहा था, 'हम अब दोस्त हैं। शुरुआत में ब्रेकअप के बाद हम दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था। पर अब सब सुलझ गया है और हमने दोस्त बने रहने का फैसला किया है।'



राहुल महाजन-डिंपी गांगुली
राहुल महाजन-डिंपी गांगुली

राहुल महाजन ने नैशनल टेलीविजन पर रचाए स्वयंवर के दौरान डिंपी गांगुली से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही उनके बीच मतभेद और झगड़े शुरू हो गए। डिंपी ने तब राहुल पर घरेलू हिंसा और मारपीट को लेकर भी कई आरोप लगाए। बाद में उनका तलाक हो गया। शुरू में तो राहुल और डिंपी के बीच एक-दूसरे के लिए खूब कड़वाहट देखने को मिली। लेकिन जब दोनों बाद में 'बिग बॉस 8' में साथ नजर आए, तो उनके बीच याराना दिखा।



​राकेश बापट-रिद्धी डोगरा
​राकेश बापट-रिद्धी डोगरा

राकेश बापट और रिद्धी डोगरा टीवी के हॉट कपल्स में शुमार किए जाते थे। दोनों को टीवी शो 'मर्यादा: लेकिन कब तक' में साथ काम करते-करते प्यार हुआ और फिर 2011 में शादी कर ली। लेकिन शादी के 8 साल बाद ही राकेश और रिद्धी अलग हो गए। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की। लेकिन राकेश और रिद्धी आज भी अच्छे दोस्त हैं। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में रिद्धी डोगरा ने कहा था, 'राकेश और मैं बहुत गहरे दोस्त थे और हमेशा गहरे दोस्त रहेंगे क्योंकि एक वही समझ है जो हम आपस में शेयर करते हैं। हमारे बीच असामंजस्य है और बस यही वजह है। मैं इसे कोई नाटकीय या फिर दर्दभरा नहीं बनाना चाहती। हमने बहुत ही प्यार और ध्यान से स्थिति को संभालने की कोशिश की है। कोशिश की है कि हम दोनों के परिवारों को दुख न पहुंचे। हम दोनों को अहसास हुआ कि पार्टनर्स के बजाय हम दोस्त ही ज्यादा अच्छे हैं।'



आरती सिंह-अयाज़ खान
आरती सिंह-अयाज़ खान

'बिग बॉस 13' में नजर आईं कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह कभी ऐक्टर अयाज खान के साथ रिलेशन में थीं। दोनों के प्यार के खूब चर्चे थे। दोनों करीब 3 साल तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे और फिर अलग हो गए। पर अलग होने के बाद भी आरती और अयाज की दोस्ती कायम है। अयाज़ आज भी आरती के फ्रेंड सर्कल का अहम हिस्सा हैं।

(तस्वीर में अयाज और करण सिंह ग्रोवर के साथ आरती)





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38GMZVq

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार