नव्या नवेली ने शेयर की तस्वीर, मिजान जाफरी के कॉमेंट ने खींचा ध्यान
अमिताभ बच्चन की नातिन और जावेद जाफरी के बेटे के कथित रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। दोनों स्टारकिड्स सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर कॉमेंट्स करते रहते हैं। हाल ही नव्या नवेली ने एक तस्वीर शेयर की है। जिस पर मिजान जाफरी ने कॉमेट किया है। नव्या नवेली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इमें वह छत पर बैठी हैं और अपना चेहरा छिपाए हुए हैं। नव्या नवेली की इस तस्वीर पर मिजान जाफरी ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'क्या तुम अपना चेहरा दिखा सकती हो।' इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है। नवभारट टाइम्स के साथ इंटरव्यू में मिजान जाफरी ने बताया था कि नव्या नवेली उनकी बहन की बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों न्यू यॉर्क में साथ में पढ़े हैं तो वह उनकी काफी अच्छी दोस्त है। नव्या नवेली और उनकी फोटो जब पहली बार पपराजी ने खींची, तब वह दोनों फिल्म देखने गए थे, तब लोगों को यह भ्रम हो गया था कि वह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन असल में वह अभी सिंगल हैं। वर्कफ्रंट की बात करें मिजान जाफरी ने फिल्म 'मलाल' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन शहगल थीं। मिजान जाफरी अब फिल्म 'हंगामा 2' में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल और प्रणीता सुभास के साथ नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38Dc9Eu
Comments
Post a Comment