जस्टिन बीबर ने वाइफ हेली बॉल्डविन के कॉमेंट पर मारा 'सेक्स जोक'
मशहूर कनैडियन सिंगर, कंपोजर और म्यूजिशन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। जस्टिन को लाखों लोग फॉलो करते हैं और उनके फोटो-वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। एक दिन पहले ही जस्टिन ने अपने नए गाने 'लोनली' का एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया। फैन्स का ध्यान तब ज्यादा गया जब इस वीडियो पोस्ट पर जस्टिन की वाइफ ने कॉमेंट किया और जस्टिन ने उसका कुछ ज्यादा ही 'नॉटी' जवाब दे दिया। दरअसल इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जस्टिन ने लिखा, 'पूरी तैयारी...मिलते हैं आपसे नए साल की शाम।' जस्टिन के इस वीडियो पर तारीफ में कॉमेंट करते हुए हेली बॉल्डविन ने लिखा, 'मेरा मुंह खुला रह गया? जबड़ा जमीन पर गिर गया।' इसके जवाब में जस्टिन को शायद थोड़ी शैतानी सूझी तो उन्होंने कॉमेंट में लिखा, 'तुम्हारा मुंह कहीं और भी होता है ईमानदारी से बताओ।' हालांकि इस कॉमेंट के जवाब में हेली अपने हसबैंड जस्टिन पर नाराज नहीं हुईं बल्कि उन्होंने रिप्लाई में लिखा, 'ओ माय गॉड... प्लीज जाओ, जाकर सो जाओ।' बता दें कि शादी से पहले जस्टिन बीबर ऐक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज के साथ रिलेशनशिप में थे। सेलेना से ब्रेकअप के बाद जस्टिन मॉल हेली बॉल्डविन के साथ रिलेशनशिप में आ गए। 2018 में इन दोनों ने इंगेजमेंट के बाद शादी कर ली।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38HBsoW
Comments
Post a Comment