रेमो डिसूज़ा ने बताई हार्ट अटैक वाले दिन की कहानी, बताया एक आम दिन की तरह शुरुआत कैसे डरावना बन गया
हाल ही में फेमस डायरेक्टर और कोरियॉग्राफर रेमो डिसूज़ा को हार्ट अटैक की वजह से हॉस्पिटलाइज करना पड़ा था और इस घटना ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया। अब रेमो ने पूरी कहानी बताई है कि हार्ट अटैक से ठीक पहले क्या हुआ था और किस तरह उनकी वाइफ उनके लिए सांता क्लॉज़ बनकर साथ रहीं। उन्होंने सलमान खान को भी स्पेशल थैंक्स कहा है। रेमो ने अपने हार्ट अटैक को लेकर बातें करते हुए कहा, 'सच कहूं तो मैं खुद भी हैरान था। हालांकि मैं अभी खुश हूं कि मैं ठीक हो रहा हूं और डॉक्टरों ने जांच की है और कहा कि मेरा हार्ट अब नॉर्मल हो रहा है।' उस दिन को याद करते हुए रेमो ने कहा, 'यह एक आम दिन की तरह था। मैंने अपना ब्रेकफास्ट किया और जिम गया। लिजेल (वाइफ) और मेरा ट्रेनर एक ही है, जो ऑलरेडी वहां उन्हें ट्रेनिंग दे रहे थे। इसलिए मैं अपने टर्न का इंतजार कर रहा था और इसी दौरान मैं ट्रेडमील पर ब्रिस्ट वॉक करने लगा और फोम रोलर पर स्ट्रेच किया। इसके बाद मैं बैठ गया अपने टर्न का इंतजार करने लगा। जैसे ही लिजेल का टर्न खत्म हुआ मैं उठा, लेकिन इसी के साथ मुझे सीने के बीच में दर्द शुरू हो गया। चूंकि मेरे बाएं बांड में दर्द नहीं था इसलिए मुझे लगा कि शायद यह एसिडिटी की दिक्कत है। इसलिए मैंने पानी पिया, लेकिन दर्द बना रहा, इसलिए मैंने ट्रेनर को कहा कि हमें आज की ट्रेनिंग कैंसिल करनी पड़ेगी।' उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं और लिजेल ऊपर जाने के लिए लिफ्ट के पास गए, मैंने बटन दबाया और फिर मैं नीचे बैठ गया। जैसे ही मैं लिफ्ट से बाहर कि खांसने लगा और वॉमिट करना चाहता था। लिजेल ने मेरा स्मार्ट वॉट देखा, जो हार्टबीट और ईसीजी स्क्रीन को दिखा रहा था और मेसेज लिखा था- क्या आप ठीक नहीं हैं? यह दर्द ऐसा था कि मैंने लाइफ में कभी ऐसा दर्द नहीं झेला था। जब हॉस्पिटल पहुंचा तो हमें डॉक्टर ने बताया कि यह मेजर हार्ट अटैक था।' रेमो ने बताया कि यह पूरा वक्त उनकी लाइफ का काफी डरावना हिस्सा था। उन्होंने कहा, 'मुझे बताया गया कि मेरा दाएं आर्टरी (धमनी) में 100% ब्लॉकेज था। आमतया एक नॉर्मल इंसान का हार्ट 55% पर काम करता है और जब मैं हॉस्पिटल पहुंचा तो मेरा हार्ट 25 % काम कर रहा था। ये मेरा साथ कैसे हो गया? मैं वक्त वक्त पर अपना बॉडी चेक करता रहता हूं। हो सकता है यह हेरिडेटरी हो, प्री-वर्कआउट सेशन या वर्क स्ट्रेस की वजह से हो। काफी लोगों को लग रहा था कि मैं स्टेरॉइड्स लेता हूं जो कि बिल्कुल सही नहीं है। मैं नेचुरल बॉडी में यकीन करता हूं।' रेमो इस वक्त अपने गोरेगांव वाले घर पर आराम कर रहे हैं। अपने डाइट को लेकर बातें करते हुए उन्होंने कहा, 'खाने को लेकर इस वक्त काफी ध्यान रखना है, मेरे खाने में तेल, नमक और मीठा बिल्कुल नहीं होना चाहिए।' उन्होंने कहा कि उनका हार्ट अब नॉर्मल काम करने की तरफ बढ़ रहा है। रेमो ने बताया, 'करीब 2 महीने तक कोई वर्कआउट नहीं करना है मुझे, न तो ड्राइव और न ही कोई काम.. केवल आराम करना है।' रेमो के हार्ट अटैक की खबर सुनकर इंडस्ट्री में उनके अपने लोग और दोस्त काफी परेशान हुए और उनके लिए हजारों दिल से दुआएं निकलीं और लोगों के प्यार को देखकर रेमो अभिभूत थे। रेमो ने कहा, 'मुझे लगता है कि लोगों की प्रार्थना औऱ आशीर्वाद ने मुझे बचा लिया। मैंने महसूस किया कि जीने के लिए हमारे पास एक ही जिंदगी है। जब मैं हॉस्पिटल में था और आंखें बंद की तो लगने लगा कि यदि मैं चला गया तो मुझे कुछ दिन लोग याद रखेंगे और फिर मुझे भूलने लगेंगे।' उन्होंने कहा, 'इसलिए यह एक जिंदगी बेहद कीमती गिफ्ट है। आपको सोचने की जरूरत है कि इसे कैसे जीना है। मुझे यह भी एहसास हुआ कि आपको हर किसी से प्यार करना चाहिए, नफरत के लिए कोई जगह न हो। सबसे अहम आपकी फैमिली है। मैं अपनी वाइफ को सैंटा क्लॉज़ कहता हूं, जो मेरे साथ खड़ी रहीं। मेरे दोस्तों ने भी मेरा भरपूर ख्याल रखा।' इस दौरान रेमो ने सलमान खान के बारे में बातें करते हुए कहा, 'मैं और सलमान सर आपस में ज्यादा बातें नहीं करते, मैं बस यह सर नो सर ओके सर कहता हूं। दरअसल मेरी वाइफ और सलमान खान काफी क्लोज़ हैं। जैसे ही मैं हॉस्पिटल पहुंचा, लिजेल ने उन्हें कॉल किया। वे 6 दिन जब मैं हॉस्पिटल में था, उनकी नजरें बनी रही कि मेरा देखभाल कैसी हो रही है और इसे लेकर वह डॉक्टरों से पर्सनली बातें करते रहे।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rFzHB5
Comments
Post a Comment