Indian Idol 2020 में सजा नेहा कक्कड़ की शादी का मंडप! रोहनप्रीत बोले- नेहू जिसे छू दे सोना बन जाए
Neha Kakkar and Rohanpreet in Shaadi special episode of 'Indian Idol 2020': 'इंडियन आइडल 12' का इस वीकेंड का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि यह शादी स्पेशल होगा। मजेदार तो वो सीन है जब नेहा ने रोहनप्रीत को साड़ी पहनाकर खूब नचाया।
मेकर्स ने सोनी चैनल के ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर नेहा और रोहनप्रीत की तस्वीर शेयर करने के साथ-साथ प्रोमो भी शेयर किए हैं। नेहा और रोहनप्रीत के अलावा इस एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी शिरकत करेंगे। शो में उनकी शादी के पलों को भी रिक्रिएट किया जाएगा।
रोहनप्रीत की ये बातें सुन रोने लगीं नेहा कक्कड़
इस एपिसोड में रोहनप्रीत ने वाइफ नेहा कक्कड़ को भी इमोशनल कर दिया था। रोहनप्रीत ने नेहा की तारीफ करते हुए कहा था कि वह जो भी छूती हैं सोना बन जाता है। नेहा ने उनकी लाइफ को भी बहुत हैपी बना दिया है। रोहनप्रीत ने आगे कहा था, 'आज नेहू (नेहा कक्कड़) की वजह से टचवुड मेरी लाइफ इतनी अच्छी हो गई है, इतनी खुशियों भरी हो गई है कि जहां भी जाता हूं लोग इतना प्यार करते हैं, इतनी रिस्पेक्ट मिलती है। सिर्फ नेहू की वजह से। थैंक्यू नेहू। आई लव यू।'
'इंडियन आइडल 12' के मंच सिर्फ नेहा की वजह से'
रोहनप्रीत ने कहा था कि उन्हें और उनके परिवार को नेहा की अचीवमेंट्स पर गर्व है। उन्होंने बहुत मेहनत की है और आज अगर वह भी 'इंडियन आइडल' जैसे बड़े मंच पर खड़े हैं तो सिर्फ नेहा की वजह से।
नेहा ने रोहनप्रीत को पहनाई साड़ी, खूब नचाया
रोहनप्रीत और नेहा ने शो में खूब मस्ती की। नेहा ने आंखों पर पट्टी बांधकर रोहनप्रीत को साड़ी भी पहनाई और फिर खूब धमाल डांस भी किया।
रोहनप्रीत ने बताया कैसे हुए नेहा से प्यार
नेहा और रोहनप्रीत की मुलाकात 'नेहू दा व्याह' सॉन्ग के शूट पर हुई थी। 'इंडियन आइडल 12' में रोहनप्रीत ने अपनी लव स्टोरी भी शेयर की और बताया कि वह चंडीगढ़ में वह एक शूट पर शीशे में देखकर अपनी पगड़ी बांध रहे थे कि तभी मैनेजमेंट से उन्हें एक गाने के लिए कॉल आया। बताया गया कि गाना नेहा कक्कड़ है। रोहनप्रीत सिंह ने उस गाने के लिए हां कर दी और जब उस गाने के सेट पर नेहा कक्कड़ को पहली बार देखा तो देखते ही रह गए। बस फिर बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Xb9A7r
Comments
Post a Comment