न्यू ईयर मनाने मालदीव पहुंचे सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी, शेयर कीं कुछ खूबसूरत तस्वीरें
Sidharth Malhotra and Kiara Advani shares Maldives vacation pictures: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मालदीव पहुंच चुके हैं। वहां पहुंचते ही दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
पिछले दिनों कियारा आडवाणी औऱ सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई एयरपोर्ट पर साथ दिखे थे, जिसके बाद कहा गया कि दोनों अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मालदीव जा रहे हैं। कियारा और सिद्धार्थ मालदीव पहुंच चुके हैं और वहां से उन्होंने अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की है। रेजॉर्ट के अंदर की कुछ खूबसूरत झलकियां
मालदीव वकेशन की पहली तस्वीर
कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव वकेशन की यह पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें नीले समंदर के किनार खड़ी नजर आ रही हैं वह। समंदर को दूर तक निहारतीं कियारा ने लिखा है कि उनके नजरें 2021 पर हैं। इस तस्वीर में कियारा काफी गॉरजस दिख रही हैं।
रेजॉर्ट के अंदर की कुछ खूबसूरत झलकियां
अपने हॉलिडे का लुत्फ उठाने में जुट गए हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी। जहां कियारा ने इंस्टाग्राम पर समंदर किनारे अपनी तस्वीर पोस्ट की है, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रेजॉर्ट के अंदर की कुछ खूबसूरत झलकियां फैन्स को दिखाई है।
आराम फरमाते दिख रहे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ और कियारा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मालदीव पहुंचे हैं और तस्वीरें बता रही हैं कि इस वक्त वे बिुल्कुल रिलैक्सिंग मूड में हैं। याद दिला दें कि पिछले साल न्यू ईयर पर सिद्धार्थ और कियारा वकेशन पर अफ्रीका गए थे।
कियारा ने शेयर की थी यह तस्वीर
हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे के साथ कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी, लेकिन दोनों की तस्वीरों ने यह साफ कर दिया था कि दोनों अफ्रीका में हॉलिडे पर साथ हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/381MIgU
Comments
Post a Comment