गौहर खान समेत इन 6 ऐक्ट्रेसेज के मंगलसूत्र ने बटोरीं खूब सुर्खियां, ट्रोल हुई थीं सोनम कपूर
bollywood celebs who caught our attention for unique mangalsutra : इस वक्त गौहर खान के मंगलसूत्र की वजह कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं, जिसमें वे अपने यूनीक मंगलसूत्र में नजर आ रही हैं।
शादी के बाद कई बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस अपने मंगलसूत्र की वजह से खूब सुर्खियों में रहीं। किसी के मंगलसूत्र के यूनीक अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा तो किसी ने इसे हाथों में पहना जिसे लेकर ट्रोल भी हुईं।
गौहर का मंगलसूत्र खींच रहा फैन्स का ध्यान
हाल ही में जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधीं गौहर खान एयरपोर्ट पर नजर आईं। इन तस्वीरों में गौहर के मंगलसूत्र ने फैन्स का ध्यान खूब खींचा है, जिसमें कुछ ब्लैक बीड्स और गोल्ड चेन के अलावा स्क्वायर शेप का डायमंड नजर आया है। गौहर खान ही नहीं बल्कि कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज़ अपने यूनीक मंगलसूत्र को लेकर चर्चा में रही हैं। इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ से लेकर सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियां शामिल हैं।
हाथों में मंगलसूत्र पहनने को लेकर ट्रोल हुई थीं सोनम
शादी के बाद सोनम कपूर अपने मंगलसूत्र को लेकर काफी चर्चा में रहीं। बताया गया था कि इसे खुद सोनम कपूर ने डिजाइन किया था, जिसमें सोनम ने अपने और पति आनंद के जोडिएक साइन बनवाए थे। मंगलसूत्र के बीच में खूबसूरत सॉलिटेयर लगवाया था। सोनम अपने मंगलसूत्र को लेकर तब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हुई थीं जब वह इसे हाथ में पहनी दिखी थीं।
इस लुक पर ट्रोल भी हुई थीं नेहा
जब शादी के बाद पहली बार नेहा कक्कड़ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं तो उनके वेस्टर्न आउटफिट के साथ मंगलसूत्र ने सबका ध्यान खूब खींचा। हालांकि वह अपने इस लुक को लेकर फैन्स के बीच काफी ट्रोल भी हुईं, लेकिन हाथों में चूड़ा और गले में मंगलसूत्र उनपर काफी जंच रहा था।
जब प्रियंका का ब्रेसलेट दिखा था मंगलसूत्र जैसा
हालांकि प्रियंका चोपड़ा शादी से पहले अपने उस ब्रेसलेट को लेकर खबरों में रही थीं, जिसे फैन्स ने मंगलसूत्र बताया था। प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर नजर आई थी जिसमें प्रियंका एक हाथ में ब्लैक बीड्स का ब्रेसलेट पहनी नजर आई थीं, जिसका लुक बिल्कुल ब्रेसलेट मंगलसूत्र जैसा लग रहा था। इस डिजाइन को देखना था और लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे।
मंगलसूत्र के बारे में प्रियंका ने कही थी खास बातें
प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि उनके कलेक्शन में सबसे कीमती चीज क्या है। प्रियंका चोपड़ा से एक विदेशी मैग्जीन ने इंटरव्यू में इस बारे में सवाल पूछा। प्रियंका ने जवाब में कहा-मेरा मंगलसूत्र। मंगलसूत्र के बारे में बताते हुए प्रियंका ने कहा- भारतीय शादी में ये एक गहना होता है जो दूल्हा, दुल्हन के गले पर पहनाता है।
दीपिका के मंगलसूत्र के कीमत की रही थी चर्चा
दीपिका पादुकोण भी अपने मंगलसूत्र को लेकर शादी के पहले ही चर्चा में रहीं। बताया गया था कि उन्होंने 20 लाख रुपए का मंगलसूत्र खरीदा है। शादी रे बाद इस मंगलसूत्र की तस्वीर भी सामने आ गई, जिसमें लंबी ब्लैक बीड्स वाली चेन में सिंगल डायमंड काफी अट्रैक्ट करता है।
काजल अग्रवाल का मंगलसूत्र
हाल ही में गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधीं फिल्म ऐक्ट्रेस काजल अग्रवाल हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र में दिखीं। काजल अग्रवाल के मंगलसूत्र का लुक दीपिका पादुकोण के मंगलसूत्र से मिलता जुलता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hlom4u
Comments
Post a Comment