राहुल देव से लेकर राखी सावंत तक, आर्थिक तंगी में इन 5 स्टार्स ने खटखटाया 'बिग बॉस' का दरवाजा

'बिग बॉस' एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसने कई सिलेब्रिटीज की किस्मत चमकाई। इस शो के जरिए जहां कई सेलेब्स को करियर में नई उड़ान मिली, तो कुछ ऐसे भी रहे जो गायब हो गए। लेकिन जो भी हो 'बिग बॉस' ने कई सिलेब्रिटीज को आर्थिक रूप से सपॉर्ट भी किया है।

Celebrities who did 'Bigg Boss' due to financial crisis: आज हम आपको ऐसे ही उन 5 सिलेब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 'बिग बॉस' के घर में आर्थिक परेशानी से तंग आकर एंट्री की।


राहुल देव से लेकर राखी सावंत तक, आर्थिक तंगी में इन 5 स्टार्स ने खटखटाया 'बिग बॉस' का दरवाजा

'बिग बॉस' एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसने कई सिलेब्रिटीज की किस्मत चमकाई। इस शो के जरिए जहां कई सेलेब्स को करियर में नई उड़ान मिली, तो कुछ ऐसे भी रहे जो गायब हो गए। लेकिन जो भी हो 'बिग बॉस' ने कई सिलेब्रिटीज को आर्थिक रूप से सपॉर्ट भी किया है।



​कंगाल हो गई थीं राखी सावंत, इसलिए कर रहीं बिग बॉस
​कंगाल हो गई थीं राखी सावंत, इसलिए कर रहीं बिग बॉस

राखी सावंत 'बिग बॉस' के पहले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं और 'बिग बॉस 14' में वह एक बार फिर एक कंटेस्टेंट के रूप में गेम खेल रही हैं। वजह है आर्थिक परेशानी। बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में राखी सावंत ने कहा था कि वह 'बिग बॉस 14' इसलिए कर रही हैं क्योंकि वह कंगाल हो गई थीं और पैसों की सख्त ज़रूरत है। राखी ने बताया, 'सच कहूं तो मुझे पैसों की बहुत जरूरत है। मैं बॉलिवुड में आने का दूसरा मौका चाहती हूं। मैं ट्रोफी जीतना चाहती हूं। मैं हमेशा से यह शो जीतना चाहती थी, पर मेरे करियर में कभी ऐसा मौका आया ही नहीं। इस बार 'बिग बॉस 14' जीतना चाहती हूं। प्राइज मनी भी बहुत ज्यादा है-50 लाख। मैं कैश प्राइज जीतना चाहती हूं क्योंकि मुझे पैसों की जरूरत है।'



दोस्त से पैसे उधार लेकर बिग बॉस में आए एजाज़
दोस्त से पैसे उधार लेकर बिग बॉस में आए एजाज़

'बिग बॉस 14' के एक एपिसोड में एजाज़ खान ने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर खुलासा किया था और कहा था कि उनके पास सिर्फ 4 हजार रुपये ही थे और दोस्त से पैसे उधार लिए थे। उन्होंने शार्दुल पंडित से कहा था, 'मेरे पास अकाउंट में सिर्फ 4 हजार रुपये ही थे और मैंने 1.5 लाख रुपये दोस्त से लिए अडवांस देने के लिए।' एजाज़ ने तब अपनी आर्थिक स्थिति के अलावा मानसिक तनाव, यौन शोषण और डिप्रेशन को लेकर भी खुलासा किया था।



आर्थिक तंगी कारण घर लौट गए थे शार्दुल, बिग बॉस ने दिया मौका
आर्थिक तंगी कारण घर लौट गए थे शार्दुल, बिग बॉस ने दिया मौका

एजाज़ खान की तरह ही ऐक्टर और आरजे शार्दुल पंडित भी आर्थिक तंगी से गुजरे। बिग बॉस के घर में आने से पहले सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया था कि उनके पास कोई काम नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें तंगी का सामना करना पड़ रहा है। 'बंदिनी', 'गोदभराई', 'कितनी मोहब्बत है सीजन 2', 'कुलदीपक' और 'सिद्धि विनायक' जैसे टीवी शोज में काम कर चुके शार्दुल पंडित इतना परेशान हो गए थे कि वह ऐक्टिंग छोड़ वापस अपने घर इंदौर लौट गए थे। बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि डिप्रेशन, आर्थिक तंगी और ऐक्टिंग के ज्यादा मौके न मिलने के कारण उनके पास वापस घर लौटने के सिवाय कुछ और ऑप्शन ही नहीं था। और जो प्रॉजेक्ट्स मिले, वो लॉकडाउन के कारण हाथ से निकल गए। तब शार्दुल को 'बिग बॉस 14' का ऑफर मिला और वह चले आए। पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शार्दुल चंद हफ्तों बाद ही बेघर हो गए और अभी भी काम की तलाश में हैं।



पैसों की तंगी से जूझ रहे विकास गुप्ता
पैसों की तंगी से जूझ रहे विकास गुप्ता

विकास गुप्ता बतौर कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 11' में आए थे और अब एक बार फिर वह 14वें सीजन में एक कंटेस्टेंट के रूप में खेल रहे हैं। विकास अब तक कुल 4 बार 'बिग बॉस' का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन 'बिग बॉस 14' में आना उनकी जरूरत थी और वह जरूरत थी पैसों की। विकास ने खुद एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि उन्हें इस वक्त पैसों की बहुत जरूरत है और कर्ज भी है, जिसके कारण उन्हें हर हाल में 'बिग बॉस 14' जीतना है। होस्ट सलमान खान ने भी विकास गुप्ता की आर्थिक परेशानी की बात एक 'वीकेंड का वार' एपिसोड में की थी।



बेटे को पढ़ाने के लिए चाहिए थे पैसे, इसलिए किया 'बिग बॉस'
बेटे को पढ़ाने के लिए चाहिए थे पैसे, इसलिए किया 'बिग बॉस'

'बिग बॉस 10' में नजर आए राहुल देव भी इस शो का हिस्सा सिर्फ इसलिए बने थे क्योंकि वह भी आर्थिक परेशानी से जूझ रहे थे। एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में तब राहुल देव ने कहा था, 'मैं बिग बॉस सिर्फ आर्थिक वजहों से कर रहा हूं। मैंने यह शो अपने बेटे सिद्धार्थ की वजह से किया, जो विदेश में पढ़ रहा है। मुझे उसकी पढ़ाई के लिए पैसा चाहिए। इस बार अच्छी डील मिली तो मैंने शो का ऑफर स्वीकार कर लिया।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37RygYp

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार