Video: 'Indian Idol 12' से बाहर हुए सवाई भट्ट का होमटाउन में जोरदार स्वागत, लिखा भावुक पोस्ट

'इंडियन आइडल 12' () से कंटेस्टेंट सवाई भट्ट () बाहर हो चुके हैं। एक तरफ जहां सवाई भट्ट के एलिमिनेट होने से सोशल मीडिया पर दर्शकों को गुस्सा फूट पड़ा है तो वहीं दूसरी ओर उनके गांव में जोरदार स्वागत हुआ। राजस्थान के नागपुर के रहने वाले सवाई भट्ट 'इंडियन आइडल 12' के टॉप कंटेस्टेंट्स में शामिल थे और उन्हें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा () भी सपॉर्ट कर रही थीं। लेकिन हाल वह शो से एलिमिनेट हो गए। उनके एलिमिनेशन से जहां फैन्स पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा, वहीं सवाई भट्ट का उनके होमटाउन नागपुर में (Sawai Bhatt's grand welcome in hometown Nagpur) एक रॉकस्टार की तरह स्वागत किया गया। सवाई भट्ट के ग्रैंड वैलकम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गांव के लोगों ने सवाई भट्ट को मालाएं पहनाईं और एक फंक्शन रखा। बता दें कि सवाई भट्ट ने कुछ वक्त पहले मां की खराब तबीयत के कारण बीच में ही 'इंडियन आइडल 12' छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन जज हिमेश रेशमिया () और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) द्वारा हौसला बढ़ाए जाने के बाद सवाई भट्ट ने शो का हिस्सा बने रहने का फैसला किया था। पढ़ें: सवाई भट्ट का भावुक पोस्ट- पता नहीं था इतना प्यार मिलेगा 'इंडियन आइडल 12' से बाहर होने के बाद सवाई भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी लिखा और सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया। सवाई भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'हैलो जी नमस्कार, मैं आपका सवाई भट्ट। दोस्तों बहुत-बहुत मुझे इतना सपॉर्ट करते हैं और मुझे कितना प्यार करते हैं। मैं आप सब लोगों का शुक्रगुजार हूं। बस दोस्तो यह कहना चाहूंगा कि इंडियन आइडल ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इतना बड़ा नाम दिया है और मुझे आप लोगों से इतना प्यार मिला है, आशीर्वाद मिला है।' सवाई भट्ट ने आगे लिखा है, 'मेरा बस यही कहना है कि मेरे नाम से बहुत लोग फेक आईडी बना रखे हैं और मैं इतना पढ़ा-लिखा नहीं हूं। थोड़ा-बहुत हूं। बहुत से लोगों ने मेरे नाम से फेक आईडी बनाए हुए हैं। उनके नाम से, उनकी वजह से मुझे सपॉर्ट नहीं मिल पाता। प्लीज मेरा यह कहना है कि आप मुझे सपॉर्ट कीजिए और हमेशा अपना आशीर्वाद मेरे ऊपर बनाए रखें। मैं बहुत इमोशनल हूं क्यूंकि यहां पर आने के बाद मुझे इतना प्यार मिलेगा, यह पता नहीं था। पता नहीं था कि राजस्थान में कितना लोग मुझे सपॉर्ट करते हैं। मेरे यहां पर आते ही मेरा ऐसा स्वागत करेंगे, मुझे पता नहीं था। आप मुझे इतना सपॉर्ट करते हैं, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।' अब 'इंडियन आइडल 12' में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal), मोहम्मद दानिश (Mohammad Danish), सायली (Sayli) और शनमुखप्रिया (Shanmukhapriya) जैसे कंटेस्टेंट्स हैं। फिलहाल इस सीजन को मनोज मुंतशिर, हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ जज कर रही हैं। ये तीनों शो में विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की जगह कुछ एपिसोड के लिए जज बने हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vSxjIr

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार