Posts

Showing posts from 2021

Bigg Boss 15, 21 Nov 2021 Weekend Ka Vaar: टॉप-5 की जंग, प्रतीक- करण की गंदी लड़ाई, हुई गाली-गलौच

Image
'बिग बॉस 15' में रविवार को आए 'वीकेंड का वार' एपिसोड में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने धमाल मचा दिया। पहले तो भारती ने स्टेज पर सलमान खान के साथ खूब मस्ती की और फिर घर के अंदर जाकर घरवालों पर तीखे सवालों का वार किया। वहीं जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार भी अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते' को प्रमोट करने पहुंचे। जॉन और दिव्या ने सलमान के साथ खूब मस्ती की। वहीं भारती और हर्ष ने घरवालों से मजेदार टास्क करवाया, जिसमें जीतने पर उन्हें लग्जरी आइटम मिलते। भारती और हर्ष ने एक और टास्क करवाया, जिसमें घरवालों को एक-दूसरे के प्रति भड़ास निकालनी थी और बोर्ड का बना थप्पड़ उन्हें मारना था। सबसे पहले नेहा को बुलाया गया। नेहा ने कहा कि उन्हें कई बार प्रतीक को जोर से थप्पड़ मारने का मन करता है और इसलिए वह फोम भरा थप्पड़ प्रतीक को मारती हैं। इसके बाद नेहा से कुछ और सवाले पूछे गए। इसी तरह अन्य कंटेस्टेंट्स को बुलाकर भी उनसे सवाल पूछे गए और थप्पड़ मारने के लिए कहा गया। इसके बाद करण कुंद्रा को बुलाया गया और कुछ सवाल पूछे गए। करण कुंद्रा ने कहा कि निशांत बिल्कुल भी भरोसे के लायक नहीं ...

Video: दुल्हन बनने के लिए यूं तैयार हो रही थीं अनुष्का, सामने आए बारातियों के डांस और जयमाल वाले वीडियोज़

Image
'बत्ती गुल मीटर चालू' ऐक्ट्रेस अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) और आदित्य सील (Aditya Seal) शादी के बंधन में बंध रहे हैं और शादी की सारी रस्में हो रही हैं। इस फंक्शन के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें अनुष्का रंजन के लिए बारात लेकर दूल्हे राजा पहुंचते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में अनुष्का शादी के लिए तैयार हो रही हैं और दोनों के जयमाल की झलकियां हैं। बारात वाले इस वीडियो में आदित्य सील के साथ एक क्यूट बच्ची नजर आ रही है। दूल्हे राजा कैमरे के सामने पोज़ देते दिख रहे हैं। इस वीडियो में आदित्य ओपन कार में बच्चों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। घरवालों के साथ फ्रेंड्स ढोल पर खूब जमकर डांस कर रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में अनुष्का दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। उन्हें मेकअप आर्टिस्ट तैयार करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों जयमाल वाले मंच पर नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे के गले में वरमाला पहनाते दिख रहे हैं। शादी से पहले अनुष्का रंजन की मेहंदी सेरिमनी से लेकर संगीत सेरिमनी तक की कई खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं। बीती रात संगीत सेरिमनी पर कई फिल्मी ऐक्ट्रेसेस ने जमकर मस्ती की। आलिया भट्ट और अकां...

अपने बारे में यह 'फेक न्यूज' देख उड़े गोविंदा के होश, फैन्स को तुरंत किया अलर्ट

Image
ऐक्टर गोविंदा () के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि उनके नाम पर एक फेक न्यूज चलाई जा रही है। गोविंदा ने तुरंत ही इस पर ऐक्शन लिया और अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर अलर्ट किया। गोविंदा ने हाल ही देखा कि उनके नाम पर एक विज्ञापन देकर फर्जी (Govinda fake news meet and greet event) स्कैम किया जा रहा है। विज्ञापन में बताया गया है कि फैन्स अपने फेवरिट ऐक्टर गोविंदा से 20 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले प्रोग्राम में मिलने का सुनहरा मौका पा सकते हैं। लेकिन गोविंदा की मानें तो वह न तो ऐसे किसी इवेंट का हिस्सा हैं और न ही उन्हें इसकी कोई जानकारी है। गोविंदा की नजर जैसे ही इस वायरल होते विज्ञापन पर पड़ी तो उन्होंने फैन्स को अलर्ट किया। उन्होंने इस विज्ञापन को अपनी इंस्टाग्राम () स्टोरी पर शेयर किया और लिखा- झूठी खबर।' इस विज्ञापन में लिखा है, 'ई लाइट प्रोडक्शन द्वारा बिजनेस आयोजन अवॉर्ड। गोविंदा जी से मिलने का सुनहरा मौका। मिलिए, खाना खाइए गोविंदा जी के साथ। आपके शहर लखनऊ में।' इसमें साथ में 20 दिसंबर को इवेंट की टिकट बुकिंग के लिए दो मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। प्रफेशनल फ्रंट की ब...

'तारक मेहता' फेम प्रिया आहूजा ने पति मालव रजदा से दोबारा की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे ये सितारे

Image
मालव रजदा और प्रिया आहूजा ने शनिवार यानी 20 नवंबर को शादी की और रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पॉप्युलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के डायरेक्टर मालव रजदा (Malav Rajda) ने दोबारा शादी कर ली है। उन्होंने शादी की 10वीं सालगिरह पर वाइफ प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) के साथ दोबारा शादी की। मालव रजदा और प्रिया आहूजा ने शनिवार यानी 20 नवंबर को शादी की और रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बेटा भी हुआ शामिल मालव और प्रिया की शादी में उनका बेटा अरदास भी शामिल हुआ। अरदास का जन्म 27 नवंबर 2019 को हुआ था। 10वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी पर की शादी प्रिया आहूजा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाया था। उनकी शादी में शो की पूरी टीम शामिल हुई। बता दें कि मालव रजदा और प्रिया आहूजा की 20 नवंबर को 10वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी थी। दोनों ने प्लान किया था कि इस मौके पर वो दोबारा शादी करेंगे। सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें मालव रजदा और प्रिया की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और हर...

सनी देओल संग हिमाचल के हॉलिडे पर जाकर खुश हो गए धर्मेंद्र, देखें फोटो और वीडियो

Image
के 'ही-मैन' कहे जाने वाले पिछले काफी समय से अपने फार्म हाउस में ही रह रहे हैं। अब काफी लंबे समय के बाद धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस से दूर की वादियों में नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र के बेटे अपने साथ धर्मेंद्र को हिमाचल ले गए हैं जहां दोनों क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं। धर्मेंद्र ने बेटे सनी देओल के लिए एक थैंक्यू नोट लिखते हुए सोशल मीडिया पर हिमाचल के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। रविवार सुबह धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सनी देओल उन्हें हिमाचल की वादिया दिखा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, 'मेरा प्यारा बेटा मुझे खूबसूरत हिमाचल की ट्रिप पर ले गया। बेहद प्यारा हॉलिडे।' देखें, यह वीडियो: इस वीडियो के अलावा धर्मेंद्र ने सनी देओल के साथ वाली हिमाचल की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा, 'दोस्तो, मैं बेहद खुश हूं। मेरा प्यारा बेटा हिमाचल की खूबसूरत ट्रिप पर ले गया। एक शर्मीला और अंतर्मुखी सनी अब खुल रहा है और अपने बूढ़े पिता के साथ फ्रेंडली हो रहा है।' इस बीत वर्क फ्रंट क...

कंगना रनौत के पोस्ट पर भड़का सिख समुदाय, सिरसा बोले- इन्हें जेल भेजो या पागलखाने

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। अब उनके एक ऐसे ही विवादित बयान पर दिल्ली की सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी भड़क गई है। कमिटी ने शनिवार को कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कंगना ने अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी में के बारे में अपमानजनक भाषा में लिखा है। कंगना के खिलाफ मंदिर मार्ग पुलिस थाने की साइबर सेल में शिकायद दर्ज कराई गई है। कंगना ने को बताया कमिटी ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना रनौत ने अपने हालिया पोस्ट में जानबूझकर और इरादे से किसान आंदोलन को 'खालिस्तानी आंदोलन' बताया है। इसके साथ ही उन्होंने सिख समुदाय को खालिस्तानी आतंकवादी कहा है। शिकायत में आगे कहा गया है कि कंगना ने सिख समुदाय के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। कंगना ने जानबूझकर सिख समुदाय की भावनाएं आहत करने के लिए आपराधिक इरादे से इस पोस्ट को शेयर किया है। 'कंगना को जेल भेजो या पागलखाने' इस बीच शिरोमणि अकाली दल के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के प्रेसिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना के पोस्ट पर तीखी नाराजगी जा...

Video: 'ससुराल सिमर का' ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का रोते-रोते है बुरा हाल, कहा- कडल हमें छोड़कर चला गया

Image
'ससुराल सिमर का' ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो रोकर बुरा हाल है। दीपिका इस वक्त अपने जान से भी अजीज Pet के चले जाने पर दुखी हैं और उनका आंसू थम नहीं रहे। रोते-रोते दीपिका ने सारा किस्सा सुना डाला है। शोएब भी अपने Pet कडल के जाने से काफी दुखी हैं। दीपिका और शोएब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों काफी दुखी और मायूस नजर आ रहे हैं। दीपिका ने बताया है उनके डॉगी की तबीयत पिछले एक साल खराब थी। दीपिका और शोएब अक्सर कडल के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया करते थे। दीपिका रोते हुए बता रही हैं, 'कडल अब नहीं रहा। वो पिछले काफी समय से ठीक नहीं था। उसे अस्थमा था और उसे कैंसर भी था। उसका ट्रीटमेंट चल रहा था, लेकिन पूरी तरह से ट्रीटमेंट नहीं चल पाया। हम उसे मुंबई के बेस्ट डॉक्टर्स के पास लेकर गए। पिछले दो हफ्तों से उसकी कंडीशन थोड़ी ज्यादा खराब हो गई, लेकिन वह आसपास खेला करता था। पिछले दो दिनों में वह बहुत ज्यादा तकलीफ में था। उसे मैं डॉक्टर के पास लेकर गई थी, वहां उसे नेब्यूलाइजर वगैरह दिया गया। बहुत सुकून से उसने आखिरी रात हम...

Bigg Boss 15, 21 Nov Promo: तेजस्वी की बुरी तरह लगी क्लास, विशाल के निकले आंसू

Image
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में कुछ ही घंटों में बड़ा तूफान आने वाला है। घर में जहां 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 15 wild card) हो चुकी हैं, वहीं चंद घंटों में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा भी हो जाएगा। इन नामों का खुलासा 'बिग बॉस' के घर में आए मीडियाकर्मी करेंगे। टॉप-5 के बाद जो भी कंटेस्टेंट्स बचेंगे, उन सभी को शो से बाहर कर दिया जाएगा। सलमान खान () ने भी 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) प्रोमो में यह बात कही। रविवार को आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक तरफ सलमान घरवालों को इविक्शन और टॉप-5 के बारे में बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मीडियाकर्मी घरवालों को ग्रिल कर रहे हैं। एक रिपोर्टर ने तेजस्वी प्रकाश () से सवाल किया कि वह शमिता () को डॉमिनेटिंग और बॉसी बताती फिरती हैं। लेकिन वह खुद पूरे दिन करण (Karan Kundrra) को चला रही हैं। यह सुनकर जहां तेजस्वी के चेहरे का रंग उड़ जाता है, वहीं शमिता तालियां बजाती हैं। इसके बाद विशाल कोटियन (Vishal Kotian) को भी निशाने पर लिया गया। विशाल से राकेश बापट पर किए कॉमेंट 'भाई ने बड़ा हाथ म...

मीरा राजपूत ने शेयर की सासू मां नीलिमा अजीम संग तस्वीर, फैंस से पूछा- रसोड़े में कौन था?

Image
बॉलिवुड ऐक्टर की पत्नी भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं। मीरा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरों और वीडियो को काफी लोग पसंद करते हैं। अब मीरा ने अपनी मदर-इन-लॉ के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और इसका एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है। मीरा की शेयर की हुई इस तस्वीर में वह सलवार-सूट में पिंक दुपट्टे में नजर आ रही हैं जबकि नीलिमा अजीम ने ग्रीन कलर का कुर्ता पहना हुआ है। इस सेल्फी को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, 'रसोड़े में कौन था। आप शर्त लगा सकते हैं कि हम दोनों में से कोई नहीं था। चाय और चिक्की लाइए।' बता दें कि मीरा राजपूत के शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम और शाहिद के स्टेप ब्रदर ईशान खट्टर से काफी अच्छे रिलेशन हैं। वह कई बार इनके साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। नीलिमा अजीम की बात करें तो वह 2020 में फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आई थीं। इसके अलावा वह वेब सीरीज 'इल्लीगल' में भी नजर आ चुकी हैं। शाहिद कपूर की बात करें तो वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' में नजर आएंगे। इसके अ...

Who is Abhijit Bichukale: कौन हैं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभिजीत, सलमान के भी उड़ा दिए होश

Image
'बिग बॉस 15' () में हाल ही 3 कंटेस्टेंट्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, जिनमें रश्मि देसाई (Rashami Desai), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और अभिजीत बिचुकले () का नाम शामिल है। जहां रश्मि और देवोलीना को तो सभी जानते हैं, वहीं हिंदी के ऑडियंस अभिजीत बिचुकले से वाकिफ नहीं हैं। अभिजीत कौन हैं और कैसे चर्चा में आए? वह क्या करते हैं? यहां जानिए सब: अभिजीत बिचुकले 'बिग बॉस मराठी' () का हिस्सा रह चुके हैं। शनिवार को 'वीकेंड का वार' एपिसोड में आए महेश मांजरेकर ने सलमान को बताया कि मराठी बिग बॉस के बीते सीजन में अभिजीत ने पूरे घर का नक्शा बदल दिया था, कहीं वह ऐसा ही 'बिग बॉस 15' में भी न कर दें। महेश मांजरेकर 'बिग बॉस मराठी' के होस्ट हैं। लड़ चुके ये चुनाव अभिजीत बिचुकले सतारा, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और नगर निगम से लेकर पार्लियामेंट तक के चुनाव लड़ चुके हैं। वह खुद को आर्टिस्ट, राइटर, कवि, सिंगर और कंपोजिशन मेकर बताते हैं। बनना चाहते हैं देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जानकारी के मुताबिक, अभिजीत बिचुकले की वाइफ एक सोशल वर्कर हैं...

अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रैंड को भेजा लीगल नोटिस, कॉन्ट्रैक्ट रद्द होने के बाद भी आ रहा ऐड

Image
बॉलिवुड मेगास्टार को पिछले दिनों एक पान मसाला ब्रैंड का विज्ञापन करने के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। बाद में उन्होंने अपने 79वें जन्मदिन पर यह घोषणा की थी उन्होंने उस पान मसाला ब्रैंड के साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। अमिताभ ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह एक प्रतिबंधित पदार्थ का विज्ञापन है। अब पता चला है कि अमिताभ बच्चन इस पान मसाला ब्रैंड के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। दरअसल अमिताभ के कॉन्ट्रैक्ट रद्द किए जाने के बाद भी यह विज्ञापन अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है। एक नजदीकी सूत्र ने हमारे सहयोगी ETimes को बताया, 'अमिताभ बच्चन के ऑफिस से पता चला है कि ' ब्रैंड' को विज्ञापन का प्रसारण तुरंत रोकने के लिए लीगल नोटिस भेजा जा चुका है।' बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने स्टेटमेंट में कहा था कि न केवल उन्होंने पान मसाला ब्रैंड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया है बल्कि इस विज्ञापन के लिए मिले पैसे को भी लौटा दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में नजर आए थे। अब...

'बबीता जी' ने शॉर्ट्स पहन 'जुगनू' पर किया गजब डांस, मूव्स देख फिदा हुए फैन्स...देखें वीडियो

Image
इस वक्त हर किसी पर बादशाह (Badshah) के गाने 'जुगनू' (Jugnu song) का जुनून सवार है। हाल ही रिलीज हुए इस गाने पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज ने खूब वीडियो बनाए हैं। अब इस लिस्ट में ऐक्ट्रेस मुनमुन दत्ता () का भी नाम जुड़ गया है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' () में बबीता जी () का रोल प्ले करने वालीं मुनमुन दत्ता ने 'जुगनू' सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। मुनमुन दत्ता ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम (Munmun Dutta Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह 'जुगनू' का हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं। लाखों व्यूज, बादशाह ने भी किया लाइक कुछ ही घंटों में इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। फैन्स मुनमुन दत्ता के डांस मूव्स के साथ-साथ उनके स्लिम लुक की भी तारीफें कर रहे हैं। बादशाह ने भी मुनमुन के इस वीडियो को लाइक किया है। स्लिम लुक की भी तारीफ बता दें कि मुनमुन दत्ता ने हाल ही अपने ट्रांसफॉर्मेशन और वेट लॉस के बारे में बताते हुए नई और पुरानी तस्वीरों का कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर किया था। साथ में उन्होंने बताया था कि आखिर वह किस तरह अपने आपको ट्रांसफ...

Video: स्वरा भास्कर ने अपने सिर पर दारू की ग्लास रखकर किया डांस, कहा- यह मैंने मेरे पापा से सीखा है

Image
बॉलिवुड में कई ऐसे ऐक्टर्स हैं जो देश से जुड़े मुद्दों पर खुलकरअपनी राय रखते हैं, जिनमें से एक स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar ) भी हैं। स्वरा भास्कर ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने सिर के ऊपर दारू की ग्लास रखकर पंजाबी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। स्वरा की यह खुशी नरेन्द्र मोदी के कृषि कानून वापसी की घोषणा पर नजर आ रही है। स्वरा भास्कर अक्सर ही अपने बयान को लेकर आलोचनाओं की शिकार होती हैं। हालांकि, आलोचनाएं उन्हें बेबाक होने से कभी रोक न सकी। इस बार भी स्वरा ने खुलकर कुछ ऐसा ही किया है। स्वरा सिर पर दारू की खाली ग्लाल रखकर डांस करती दिख रही हैं। उन्होंने बताया है कि इस डांस के पीछे वजह भी काफी खास है। उन्होंने लिखा है, 'पार्टी ट्रिक: मैंने यह मेरे पापा से सीखा है।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, '19 नवंबर को पीएम मोदी ने कृषि कानूनों के वापस लेने की बात कही है। सेलिब्रेशन तो बनता है।' बता दें कि पिछले काफी समय से केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों पर काफी हंगामा मचा हुआ है। किसान सालभर से ज्यादा समय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और अब प्रधा...

Video: मंदिरा बेदी ने किए 33 हैंडस्टैंड्स, फिटनस स्टंट देख उड़े सबके होश

Image
ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने हाल ही अपना एक ऐसा वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैन्स हैरान हैं और सोच में पड़ रहे हैं 49 साल की उम्र में मंदिरा यह कैसे कर पाईं? मंदिरा बेदी इस वीडियो में हैंडस्टैंड (Mandira Bedi handstand video) करती नजर आ रही हैं। वीडियो में मंदिरा ने करीब 33 हैंडस्टैंड किए हैं, जिनमें से 11 उन्होंने लगातार किए हैं। ऐक्ट्रेस ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक पसंद कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने भी मंदिरा के इस वीडियो को लाइक किया है। हैंडस्टैंड वाले वीडियो को शेयर कर मंदिरा बेदी ने लिखा है, 'आप सभी को एक स्ट्रॉन्ग और निडर मॉर्निंग विश करती हूं। सिर्फ ऑनवर्ड्स, अपवर्ड्स और शायद डाउनवर्ड्स भी। आज 33 हैंडस्टैंड किए। इनमें से 11 लगातार किए।' मंदिरा बेदी के लिए बीते कुछ महीने बहुत ही मुश्किल भरे रहे हैं। जून 2021 में पति राज कौशल (Raj Kaushal) की मौत के बाद मंदिरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। लेकिन मंदिरा ने न सिर्फ खुद को संभाला बल्कि अपने दोनों बच्चों को भी हौसला दिया। मंदिरा अब वापसी नॉर्मल...

Video: आलिया ने अनुष्का रंजन की मेहंदी में किया जबरदस्त भांगड़ा, अथिया और वाणी भी खूब नाचीं

Image
आलिया भट्ट () इस वक्त खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। आखिर उनकी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन (Akanksha Ranjan) की बहन अनुष्का (Anushka Ranjan) की शादी जो है। आलिया ने अनुष्का की मेहंदी से लेकर संगीत में खूब धमाल मचाया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आलिया ने जहां संगीत सेरिमनी में अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से चर्चा बटोरी, वहीं उनका एक और वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह दलेर मेहंदी (Daler Mehendi) के गाने 'रब रब कर दी' पर भांगड़ा (Alia Bhatt bhangra)करती दिख रही हैं। यह वीडियो अनुष्का रंजन की मेहंदी सेरिमनी का है, जिसमें आलिया, आकांक्षा रंजन, वाणी कपूर और अथिया शेट्टी के साथ भांगड़ा करती दिख रही हैं और खूब खुश नजर आ रही हैं। अनुष्का की मेहंदी सेरिमनी में जहां आलिया ने पिंक कलर का आउटफिट पहना, वहीं संगीत के लिए वह ग्रीन कलर के लहंगे में दिखीं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो आलिया काफी वक्त से रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि दोनों अगले साल फरवरी या मई में शादी के बंधन में बंधेंगे। वहीं अनुष्का रंजन ऐक्टर आदित्य सील (Adity...

रणबीर कपूर ने पहना ये कैसा अजीब मास्क, जिसपर नजर आ रहे छेद को देख फैन्स भी खूब हैं हैरान

Image
इस वक्त जहां अनुष्का रंजन की संगीत पर पहुंचीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने खूबसूरत अवतार को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के चर्चा में रहने की वजह काफी अलग है। रणबीर कपूर धर्मा ऑफिस के बाहर नजर आए, जहां कैमरे में कैप्चर हुए ऐक्टर के मास्क को लेकर लोग हैरान हैं। रणबीर कपूर पैपराजियों के कैमरे के सामने पोज़ देते दिखे, लेकिन लोगों की निगाहे उनके मास्क पर अटक गई। दरअसल मास्क पर नाक के पास छेद बना था और यह फैन्स को काफी अटपटा लग रहा था। लोगों ने उनके मास्क को देखकर उनसे तरह-तरह के सवाल किए हैं। लोगों ने मास्क में नजर आ रहे छेद पर हैरानी जताई है। वहीं लोग यह देखकर भी हैरान हैं कि धर्मा के ऑफिस से रणबीर और आलिया भट्ट अलग-अलग निकल रहे हैं। बता दें कि दोनों की शादी की चर्चा पिछले कुछ समय से जोरों पर हैं। हाल ही में दोनों राजस्थान ट्रिप पर गए थे, कहा जा रहा था कि वेडिंग डेस्टिनेशन फाइनल करने के लिहाज से वे वहां पहुंचे हैं। हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि साल 2022 में गर्मी में दोनों शादी रचा सकते हैं। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,...

'अंतिम' के लिए सलमान की पहली पसंद थीं महिमा मकवाना, ऐक्टर ने बताया कैसे किया था उन्हें साइन

Image
सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा () स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) इस शुक्रवार रिलीज हो रही है। फिल्म में महिमा मकवाना (), आयुष शर्मा की लीड हिरोइन हैं, जोकि एक टीवी ऐक्ट्रेस हैं। पर क्या आप जानते हैं कि 'अंतिम' के लिए महिमा को सलमान खान ने सिलेक्ट किया था? सलमान ने इसका खुलासा शनिवार को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में किया। महिमा मकवाना और आयुष शर्मा जब 'अंतिम' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 15' में पहुंचे तो सलमान ने ऐक्ट्रेस से पूछा कि वह यहां दूसरी बार आ रही हैं। तब महिमा मकवाना ने याद दिलाया कि वह इससे पहले टीवी शो 'शुभारंभ' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस' में आई थीं। जब सलमान को लगा- ये लड़की आगे जाएगी इस पर सलमान ने कहा कि उन्होंने जब 'शुभारंभ' के प्रमोशन के दौरान बिग बॉस के सेट पर महिमा को देखा था तो लगा था कि यह लड़की आगे तक जाएगी। सलमान ने बताया कि उस वक्त सिर्फ 'अंतिम' का जिक्र हुआ था और ज्यादा बात नहीं हो पाई थी। लेकिन बाद में ज...

अनुष्का रंजन की संगीत सेरिमनी पर जमकर नाचीं आलिया भट्ट, स्टेज पर 'छलका छलका रे' गाने पर मचाया धमाल

Image
इन दिनों फिल्म और टीवी जगत में शादी का सीजन जोरों पर है। हाल ही में राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंधे और अब अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan ) और आदित्य सील (Aditya Seal) शादी रचाने जा रहे हैं। दोनों आज 21 नवंबर को ही शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले बीती रात भव्य संगीत का कार्यक्रम हुआ, जहां फिल्मी इंडस्ट्री से तमाम सितारे इस फंक्शन का हिस्सा बने। संगीता समारोह के कई खूबसूरत वीडियो सामने आए हैं, जिसमें आलिया भट्ट और अन्य ऐक्ट्रेस मंच पर डांस करती नजर आ रही हैं। अनु्ष्का रंजन की संगीत सेरिमनी का यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें होनेवाली दुल्हन के साथ उनकी बहन अकांक्षा रंजन, आलिया भट्ट और वाणी कपूर रानी मुखर्जी के गाने पर डांस कर रही हैं। य़े सभी रानी मुखर्जी की फिल्म 'साथिया' के गाने 'छलका छलका रे कलसी का पानी' पर खूबसूरत डांस करती दिख रही हैं। बता दें कि संगीत सेरिमनी से पहले भी प्री वेडिंग के कई कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं, जिनमें अनुष्का रंजन की फ्रेंड्स खूब जमकर धमाल मचाती दिख रही हैं। from Entertainment News in Hindi, Lat...

Bigg Boss 15, 20 Nov Weekend Ka Vaar: भारी पड़ा 'वीकेंड का वार', उतरे सबके नकाब

Image
'बिग बॉस 15' के 'वीकेंड का वार' की सलमान खान ने धमाकेदार शुरुआत की और उन्होंने अनाउंस किया कि शमिता शो में वापस आ रही हैं। सलमान ने फिर शमिता का स्वागत किया और उन्हें कंटेस्टेंट्स को कटघरे में खड़ा करने का मौका दिया। शमिता ने सबसे पहले कटघरे में अपने राखी भाई राजीव अदातिया को बुलाया। वह सभी घरवालों से पूछती हैं कि आखिर उन्होंने राजीव को जेल जाने के लिए कैसे चुना? इतना ही नहीं, उन्होंने राजीव पर भी सवालों की बौछार की और आड़े हाथों लिया। सलमान भी राजीव के लिए अन्य घरवालों पर सवाल दागते हैं। उन्होंने नेहा भसीन से भी कहा कि सभी घरवाले राजीव को सॉफ्ट टारगेट समझकर इस्तेमाल कर रहे हैं। राजीव के बाद शमिता ने कटघरे में निशांत को बुलाया। शमिता ने निशांत से पूछा कि घर में उनके दोस्त कौन हैं। जब निशांत, प्रतीक, जय और करण का नाम लेते हैं तो शमिता ने निशांत से पूछा कि आखिर उन्होंने जय को वीआईपी रूम में अंदर क्यों नहीं लिया? सलमान ने भी यही सवाल उठाया। इसके बाद सलमान ने जय से भी पूछा कि आखिर उन्हें वीआईपी रूम में क्यों लिया गया? इसके बाद सवाल-जवाब के बीच निशांत और शमिता की बहस हो गई...

Entertainment News Weekly Recap: सलमान बन सकते हैं पापा, आर्यन खान को राहत, इस वीक की टॉप 5 खबरें

Image
यहां बॉलिवुड से जुड़ी वो खबरें हम लेकर आए हैं, जो पिछले हफ्ते सुर्खियों में छाई रहीं। हफ्ते की शुरुआत कंगना रनौत को कॉन्ट्रोवर्शल बयान से हुई और वीर दास के देश विरोधी बयान ने भी सबका खून खूब खौलाया। वहीं राजकुमार रांव और पत्रलेखा शादी के बाद मुंबई पहुंचे तो प्रीति जिंटा के मां बनने की खबरें छाई रहीं। इसी के साथ खबर यह भी आई की सलमान भी सरोगेसी से पिता बनने की तैयारी में हैं। आइए, एक नजर कुछ मजेदार और टॉप खबरों पर। आर्यन खान के लिए बड़ी राहत शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बेल ऑर्डर रिलीज किया है। बेल ऑर्डर में कोर्ट ने जो बातें कही हैं वह आर्यन खान के लिए किसी राहत से कम नहीं हैं। कोर्ट ने माना है आर्यन के पास से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ है जिसे आपत्तिजनक माना जाए और साजिश के तहत आरोपियों ने ड्रग्स लेने का प्लान बनाया था। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा, 'केवल क्रूज शिप में सफर करने के आधार पर किसी पर आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं।' कोर्ट ने कहा है कि आर्यन खान की वॉट्सऐप चैट्स में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया है। जस्टिस नितिन सांब्रे ने ...

TV News Weekly Recap: श्रद्धा आर्या ने की शादी तो विवाद में फंसे राघव जुयाल, इस हफ्ते की 5 बड़ी खबरें

Image
टीवी की दुनिया में इस हफ्ते काफी रोमांचक उथल-पुथल देखने को मिली। एक तरफ जहां कई सिलेब्रिटीज शादी के बंधन में बंध गए, वहीं राघव जुयाल () 'नस्लवाद' के आरोपों में घिरते दिखे। और भी कई घटनाएं घटीं, जिन्होंने फैन्स को हैरान कर दिया। कुल मिलाकर, इस पूरे हफ्ते में काफी कुछ घटा। यहां हम आपको उन 5 घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हफ्ते पर चर्चा में रहीं: श्रद्धा आर्या ने की शादी 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता रोल निभाने वालीं ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या () ने 16 नवंबर को नेवी अफसर राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ शादी कर ली। उनकी शादी से लेकर रिसेप्शन तक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अपनी 'प्रीता' को दुल्हन के लिबास में देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए। श्रद्धा आर्या के उस वेडिंग वीडियो ने भी खूब चर्चा बटोरी, जिसमें वह होने वाले पति राहुल को चिल्लाकर बुला रही थीं और कह रही थीं, 'राहुल आओ और मुझे उठाओ।' में परिवार के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। राघव जुयाल पर 'नस्लवाद' के आरोप डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3'...

आर्यन खान को बड़ी राहत, कोर्ट ने कहा- आपराधिक साजिश के कोई सबूत नहीं

Image
बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे से जुड़े में ने बेल ऑर्डर रिलीज किया है। इस बेल ऑर्डर में बताया गया है कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को किस आधार पर जमानत दी गई है। बेल ऑर्डर में कोर्ट ने जो बातें कही हैं वह आर्यन खान के लिए किसी राहत से कम नहीं हैं। कोर्ट ने माना है आर्यन के पास से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ है जिसे आपत्तिजनक माना जाए और साजिश के तहत आरोपियों ने ड्रग्स लेने का प्लान बनाया था। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा, 'केवल क्रूज शिप में सफर करने के आधार पर किसी पर आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं।' कोर्ट ने कहा है कि आर्यन खान की वॉट्सऐप चैट्स में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया है। जस्टिस नितिन सांब्रे ने कहा, 'वॉट्सऐप चैट्स देखने के बाद ऐसा कुछ भी ऐसा सामने नहीं आया है कि आर्यन खान या उनके साथ अरबाज और मुनमुन सहित अन्य आरोपियों ने ड्रग्स लेने का प्लान बनाया था। आर्यन के पास से कोई भी आपत्तिजनक पदार्थ भी नहीं मिला है। साथ ही अरबाज और मुनमुन के पास से जो ड्रग्स बरामद किया गया है वह बेहद कम मात्रा में है।' कोर्ट ने अपने ऑर्डर में यह भी कहा है कि नारकोटिक...

बॉलिवुड की 'लेडी अंबानी' हैं सुनील शेट्टी की वाइफ माना शेट्टी, बिजनस से खूब कमाती हैं पैसा

Image
स्टार को उनकी फिल्मों और ऐक्टिंग के लिए जाना जाता है। भले ही सुनील शेट्टी ने अपनी फिल्मों के जरिए खूब पैसा कमाया हो मगर इस मामले में उनकी बिजनसवुमन वाइफ भी कहीं पीछे नहीं हैं। माना शेट्टी ने अपने सफल बिजनस से खूब पैसा कमाया है और वह मुंबई में काफी फेमस पर्सनैलिटी मानी जाती हैं। शायद इसीलिए उन्हें बॉलिवुड की 'लेडी अंबानी' कहा जाता है। माना शेट्टी केवल एक सफल बिजनसवुमन ही नहीं बल्कि कई एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं। बिजनस की बात करें शेट्टी फैमिली की सबसे ज्यादा इनकम माना शेट्टी के काम-धंधों से ही होती है। माना अपने पति सुनील श्टेटी के साथ रीयल एस्टेट फर्म चलाती हैं जिसका नाम S2 रियलिटी ऐंड डिवेलपर्स है। इस फर्म के जरिये माना ने मुंबई में 21 शानदार लग्जरी विला बनाए हैं। यह हर एक लग्जरी विला 6500 स्केवयर फीट में फैली हुई है। इन विलाओं में सभी आधुनिक सुख-सुविधा के साथ बेहद लग्जरी इंटीरियर और फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया है। सफल बिजनस चलाने के साथ ही माना शेट्टी सोशल वर्क में भी सक्रिय रहती हैं। माना शेट्टी 'सेव द चिल्ड्रन' नाम की एनजीओ से जुड़ी हुई हैं जो गरीब बच्चों की भलाई ...

Bigg Boss 15: रश्मि देसाई समेत इन सेलेब्स की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, निशांत पर भड़कीं शमिता

Image
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में इस हफ्ते 'वीकेंड का वार' में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की वापसी होगी। शमिता कुछ दिन पहले ही मेडिकल इमर्जेंसी के चलते शो से बाहर गई थीं। लेकिन इस 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) में जहां सलमान खान () उनकी वापसी अनाउंस करते हैं, वहीं उन्हें 'बीबी की अदालत' सेशन करने का मौका भी देते हैं। इसमें शमिता, निशांत भट्ट (Nishant Bhat) को कटघरे में बुलाती हैं और उन पर धावा बोलती हैं। शमिता, निशांत से पूछती हैं कि उनके लिए गेम जरूरी है या फिर रिलेशनशिप? जब निशांत कहते हैं कि उनके लिए रिलेशनशिप जरूरी है तो शमिता भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उनके ऐक्शन, उनकी बातों से कहीं ज्यादा बोलते हैं। वह कहती हैं, 'तू हमारे ऊपर से चलके गया है।' इसके बाद सलमान कहते हैं कि अगर उनके बस में होता तो वह सभी को कटघरे में बुलाते। इसके बाद सलमान अनाउंस करते हैं कि अगले 48 घंटों के बाद जहां शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स अनाउंस किए जाएंगे, वहीं बाकी सारे बचे सदस्य बाहर हो जाएंगे। यह सुनकर सभी घरवालों के होश उड़ जाते हैं। पढ़ें: हुईं 3 वाइल्ड कार्ड ...

रकुल प्रीत सिंह की बिल्डिंग में लगी आग, कोई हताहत नहीं, देखें VIDEO

Image
ऐक्ट्रेस की बिल्डिंग में आग लगने की खबर सामने आ रही है। यह आग बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर लगी थी। आग लगने की खबर के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और ऐंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। इस आग में रकुल प्रीत के घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। शनिवार सुबह ही मुंबई की उस बिल्डिंग में आग लग गई जिसमें ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी रहती हैं। आग इतनी भयंकर थी कि जिस फ्लोर पर आग लगी थी वह पूरी तरह काला हो चुका है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर तुरंत आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं आई है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह ने 2014 में फिल्म 'यारियां' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'अय्यारी', 'दे दे प्यार दे', 'मरजावां', 'शिमला मिर्ची' और 'सरदार का ग्रैंडसन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'अटैक', 'मेडे', 'थैंक गॉड', 'डॉक्टर जी' और 'मिशन सिंड्रेला' जैसी बड़ी फिल्में...

मौनी रॉय की बीन पर 'नागराज' बन नाचे रणवीर, एकता बोलीं- इसके बाद नागिनों की जरूरत नहीं

Image
एकता कपूर () ने जब से अपनी 'नागिन' (Naagin) फ्रैंचाइज के अगले पार्ट यानी 'नागिन 6' की अनाउंसमेंट की है, तब से फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं। एकता कपूर ने 'नागिन 6' () की लीड हिरोइन के नाम को लेकर 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में एक हिंट भी दिया था। साथ ही कहा था कि दूसरी नागिन के लिए खोज जारी है। एकता हाल ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के रियलिटी शो 'द बिग पिक्चर' () में पहुंचीं। उनके साथ ऐक्ट्रेस मौनी रॉय भी थीं। एकता ने मौनी के साथ ही अपनी 'नागिन' फ्रैंचाइज शुरू की थी। मौनी उनकी पहली नागिन थीं। एकता कपूर को देख रणवीर सिंह को 'नागिन' शो की याद आ गई और वह बोले, 'मैडम आई हैं तो नागराज का ऑडिशन दे ही देता हूं मैं।' इसके बाद रणवीर को नाग का मुकुट पहनाया जाता है। एकता जैसे ही ऐक्शन बोलती हैं तो मौनी रॉय बीन बजाना शुरू कर देती हैं और साथ में 'मैं तेरी दुश्मन' गाना बजना शुरू हो जाता है। रणवीर एकदम नागराज मोड में आ जाते हैं। वह सांप की तरह लहरें लेकर स्टेज पर लेट-लेटकर ऐसा डांस करते हैं कि एकता कपूर हंसते-हंसते बेहाल हो जाती ...

आमिर-करीना की 'लाल सिंह चड्ढा' को मिली नई रिलीज डेट, नए पोस्टर में 'रोमांटिक' दिखीं बेबो

Image
काफी समय से सुर्खियों में रहने वाली बॉलिवुड सुपरस्टार और की फिल्म '' की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। नई रिलीज डेट के साथ ही फिल्म का एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमें आमिर खान और करीना कपूर भी नजर आ रहे हैं। अब यह फिल्म इस साल नहीं बल्कि अगले साल रिलीज होगी। अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म अब 14 अप्रैल 2022 को बैसाखी के पावन अवसर पर रिलीज की जाएगी। मेकर्स के साथ ही करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए नई रिलीज डेट की घोषणा की है। करीना कपूर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'आपके साथ फिल्म की नई रिलीज डेट और नए पोस्टर को शेयर करते हुए खुशी हो रही है।' बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' से तेलुगू स्टार नागा चैतन्य अपना बॉलिवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में मोना सिंह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 1994 में आई टॉम हैंक्स की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी अडैप्टेशन है। पहले यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन काफी पोस्ट प्रॉडक्शन के काम के चलत...

आ गया 'अंतिम' का नया गाना 'कोई तो आएगा', दिखा सलमान खान का ऐक्शन अवतार

Image
पिछले काफी समय से और की फिल्म '' काफी सुर्खियों में रही है। यह फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है और इससे पहले इसका एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है। 'अंतिम' का यह नया गाना '' पूरी तरह सलमान खान पर फोकस है। इस गाने में फिल्म के सारे सलमान वाले जबरदस्त ऐक्शन सीन दिखाए गए हैं। पूरी फुल एनर्जी से भरपूर गाना 'कोई तो आएगा' का म्यूजिक रवि बसरुर ने दिया है और इसे रवि बसरुर के साथ शब्बीर अहमद ने लिखा है। गाने के वीडियो में सलमान का ऐक्शन अवतार दिखाई दे रहा है। गाने को देखकर पता चलता है कि फिल्म में सलमान खान के जबरदस्त ऐक्शन सीन नजर आने वाले हैं। देखें, इस गाने का जोरदार वीडियो: इससे पहले अंतिम के तीन गाने 'भाई का बर्थडे', 'विग्नहर्ता' और 'चिंगारी' भी रिलीज हो चुके हैं और इन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' से महिमा मकवाना अपना बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं। यह फिल्म 26 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। from Entertainment News in Hindi, Latest Boll...

Bigg Boss 15: सलमान का ऐलान- 48 घंटों में बेघर होंगे सारे कंटेस्टेंट्स, सिर्फ टॉप-5 सेफ

Image
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) अब अपने अहम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जहां ट्रॉफी की दावेदारी के लिए बिग बॉस ने हाल ही 'वीआईपी एक्सेस जोन' टास्क शुरू किया, वहीं घर में कुछ धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली हैं। लेकिन इन वाइल्ड कार्ड (Bigg Boss 15 wild card entries) एंट्री के साथ ही आने वाले कुछ घंटों में बिग बॉस के घर में एक धमाका होगा, जिसमें 5 सदस्यों को छोड़कर बाकी सब बेघर हो जाएंगे। मेकर्स ने इस हफ्ते के 'वीकेंड का वार' प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान () सभी घरवालों से कहते हैं, 'अगले 48 घंटों में हमें पता चल जाएगा कि कौन हैं इस सीजन के टॉप-5, बाकी सारे घर से बाहर'। प्रोमो में नेहा भसीन, बिग बॉस द्वारा जारी किए गए फरमान और आने वाले तूफान के बारे में पढ़कर सुनाती हैं, जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश की चीख निकल जाती है। अब देखना यह होगा कि 'टॉप 5' की लिस्ट में किस-किसको जगह मिलती है और कौन बेघर होता है। जो सदस्य वीआईपी जोन का हिस्सा होंगे, वो बेघर होने और नॉमिनेशन से सुरक्षित होंगे। यानी नॉन-वीआईपी मेंबर्स पर बेघर होने की गाज गिर सकती है। व...

किम कार्दशियन कर रही हैं 13 साल छोटे कमीडियन पीट डेविडसन को डेट

Image
अमेरिकन मॉडल, सोशलाइट और रिऐलिटी स्टार मशहूर कमीडियन को डेट कर रही हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर अपना रिलेशनशिप लगभग कन्फर्म कर दिया है। 41 साल की किम कुछ दिन पहले ही अपने पति से अलग हुई हैं और अब वह खुद से 13 साल छोटे पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं। किम और पीट के नजदीकी लोगों ने भी इनकी रिलेशनशिप की खबरों को कन्फर्म किया है। पीट के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि किम अब पीट के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी उत्साहित हैं। सूत्र ने कहा, 'पीट ने किम को बता दिया है कि वह किसी और को अभी नहीं देखना चाहते हैं। किम ने कुछ लोगों को कहा है कि वे अभी अपने रिलेशनशिप को लेकर सुपर सीरियस तो नहीं हैं लेकिन वह अभी किसी और की तरफ भी नहीं देख रही हैं। वह इस मुद्दे को ज्यादा बढ़ाना चाहती हैं लेकिन रिलेशनशिप को लेकर लगभग तैयार हैं।' किम और पीट अपने काम के साथ अपनी रिलेशनशिप को आगे बढ़ाना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले पीट और किम हाथों में हाथ थामे भी नजर आ चुके हैं। किम हाल में कान्ये वेस्ट से अलग हुई हैं। किम और कान्ये ने 2012 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। बाद में 2014 में इटली मे दोनों से शादी क...

Who is Vicky Jain: कौन हैं विकी जैन, जिनके साथ अंकिता लोखंडे कर रही हैं शादी, करते हैं ये बिजनस

Image
इस वक्त फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है। हाल ही राजकुमार राव-पत्रलेखा (Rajkummar Rao-Patralekha) और श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) जैसे सिलेब्रिटीज ने सात फेरे लिए। वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) समेत कई स्टार्स की शादियों की चर्चा है। फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही मंगेतर विकी जैन के साथ शादी करने वाली हैं। उन्होंने हाल ही गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। चर्चा है कि अंकिता लोखंडे 12, 13 या 14 दिसंबर को विकी जैन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। आखिर विकी जैन कौन हैं, जिनके साथ अंकिता अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं? यहां जाने ऐक्ट्रेस के होने वाले दूल्हे विकी जैन के बारे में सब: बिजनसमैन परिवार से ताल्लुक विकी जैन रायपुर के रहने वाले हैं और वह एक बिजनसमैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। माता-पिता भी बिजनस में जानकारी के मुताबिक, विकी जैन का असली नाम विकास कुमार जैन है। उनके मात...

कंपोजर नदीम सैफी बोले- मुझे साजिश के तहत फंसाया गया, गुलशन कुमार बड़े भाई जैसे थे

Image
बॉलिवुड में कुछ बेहद यादगार गानों का म्यूजिक देने वाली की जोड़ी एक समय पर टॉप पर थी। बाद में, 12 अगस्त 1997 में टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की अंडरवर्ल्ड ने हत्या कर दी। इस केस में म्यूजिक डायरेक्टर का नाम आ गया तो नदीम भारत छोड़कर दुबई और लंदन में रहने लगे। मुंबई की कोर्ट ने नदीम सैफी को सभी आरोपों से बरी कर दिया है मगर वह अभी तक भारत वापस नहीं आए हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से नदीम ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। 'आशिकी' से बॉलिवुड में छा गई नदीम-श्रवण की जोड़ी साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' में नदीम-श्रवण की जोड़ी ने म्यूजिक दिया। इस फिल्म के गाने ऐसे सुपरहिट हुए कि आज भी सुने जाते हैं। इसके बाद तो इस जोड़ी ने 'दिल है कि मानता नहीं', 'साजन', 'सड़क', 'दीवाना', 'फूल और कांटे', 'परदेस' जैसी फिल्मों में म्यूजिक दिया जिन्हें बेहद पसंद किया गया। नदीम के पास आज भी काफी फिल्मों के म्यूजिक देने और कॉन्सर्ट के ऑफर आते रहते हैं लेकिन 25 साल देश से दूर रहने के बाद वह महसूस करते हैं वह अपने प्लान अपने पास तक रखन...

Video: अनुष्का रंजन और आदित्य सील की प्री वेडिंग पर मचा धमाल, बिना मेकअप में दिखीं आलिया भट्ट

Image
आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड और ऐक्ट्रेस अनुष्का रंजन (anushka ranjan) रविवार यानी 21 नवंबर को अपने मंगेतर आदित्य सील (Aditya Seal) के साथ शादी के बंधने जा रही हैं। अनुष्का के प्री वेडिंग फंक्शन की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिसमें सभी जश्न के माहौल में डूबे दिख रहे हैं। इस फंक्शन में आलिया भट्ट भी शामिल हुईं। बता दें कि तीन दिनों तक शादी का यह फंक्शंस चलने वाला है। बीती रात 19 नवंबर को अनुष्का की शादी से पहले संगीत का फंक्शन आयोजित किया, जिसमें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। इस फंक्शन में आलिया के अलावा रितिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान, टीवी ऐक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस वाणी कपूर भी नजर आईं। क्रिस्टल डिसूजा और अनुष्का रंजन की दोस्ती काफी गहरी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मेहंदी लगा के रखना डोली सजा के रखना, लव यू अनुष्का।' वाणी कपूर ने भी अनुष्का के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। बताया गया है कि इससे पहले बैचलरेट पार्टी में सुजैन खान, क्रिस्टल डिसूजा, अली गोनी और अर्सलान गोनी...

क्लीनर थे सुनील शेट्टी के पिता, स्ट्रगल बताते हुए भावुक ऐक्टर बोले- जो किया उसमें शर्म नहीं की

Image
ऐक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) हाल ही डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' () में गेस्ट जज बनकर पहुंचे। साथ में ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर () भी थीं। शो में सुनील शेट्टी और करिश्मा ने कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस को इंजॉय किया और खुद से जुड़े किस्से भी सुनाए। सुनील शेट्टी ने अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में भी बात की। वह अपने पिता के स्ट्रगल और उनकी कहानी बताते हुए इमोशनल हो गए। सुनील शेट्टी ने बताया कि उनके पिता वीरप्पा शेट्टी एक क्लीनर थे और साफ-सफाई का काम करते थे। मात्र 9 साल की उम्र में वह मुंबई आ गए थे। सुनील शेट्टी ने कहा कि जब भी उनसे कोई पूछता है कि उनका हीरो कौन है तो वह अपने पिता का नाम लेते हैं। सुनील ने कहा कि उन्हें अपने पिता पर गर्व है और जिस तरह की अविश्वसनीय जिंदगी उन्होंने जी, उसे देख उन्हें और गर्व होता है। सुनील शेट्टी बोले-जो भी किया, उसमें शर्म नहीं की सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि उनके पिता एक सफाईकर्मी थे पर उन्हें अपने काम को लेकर कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती थी और यही चीज पिता ने उन्हें भी सिखाई। सुनील शेट्टी ने कहा, 'गुजारे के लिए उन्होंने ज...

Video: 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी' गाने पर नाचते हुए चीख पड़ीं अंकिता लोखंडे, कहा- अब जाना है

Image
अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) ने हाल ही में दोस्तों के साथ खूब जमकर धमाल मचाया है, जिसका एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। इस वीडियो में अंकिता अपनी दोस्तों के साथ 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी' गाने पर खूब डांस कर रही हैं। मौका था अंकिता लोखंडे की शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन का। अंकिता ने अपनी दोस्तों के साथ बैचलरेट पार्टी को खूब जमकर इंजॉय किया। इस शानदार पार्टी के अंदर का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अंकिता 'चांदनी' फिल्म के गाने 'मैं ससुराल नहीं जाऊंगी' गाने पर डांस करती नजर आ ही हैं। हालांकि, वीडियो की शुरुआत में डांस करते हुए अचानक अंकिता चिल्लाकर कहती हैं- नहीं, अभी जाना है। इसके बाद वह पार्टी के बीच में इस गाने पर डूबकर डांस करती नजर आती हैं। बीच में उनकी फ्रेंड्स में उनके साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुाबिक, अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ बहुत जल्द शादी रचाने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि 12 दिसम्बर को दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं और इस फंक्शन के लिए मुंबई के एक बड़े होटल में कमरों की बुकिंग भी हो ...

कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा- खुद पर खर्चा क्यों नहीं करते? दबंग खान ने दे दिया यह जवाब

Image
सलमान खान (Salman Khan) हाल ही अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' () में पहुंचे। सलमान कपिल शर्मा के इस शो के प्रड्यूसर भी हैं। उन्होंने शो में सबके साथ जमकर खूब मस्ती की। सलमान के साथ फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर () और कास्ट- आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और महिमा मकवाना () भी थीं। सेट पर सलमान खान ने साइकिल चलाते हुए एंट्री की। इसके बाद कपिल ने पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कपिल शर्मा, सलमान समेत अन्य लोगों से मजेदार और फनी सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। पढ़ें: कपिल शर्मा, पहले सलमान से पूछते हैं, 'रियल लाइफ में आप एक बेड रूम हॉल वाले घर में रहते हो। रियल लाइफ में आप अपने ऊपर खर्चा नहीं करते? सलमान जवाब में कहते हैं, 'कभी-कभी उन्हीं चीजों पर खर्चा होता है जोकि आप करते हो। लेकिन आजकल बहुत कम हो गया।' कपिल को सलमान की यह बात समझ नहीं आती और फिर वह हंसने लगते हैं। बाद में कपिल ने आयुष शर्मा, महेश मांजरेकर और महिमा से भी मजेदार सवाल पूछे और खूब ...

'तू अजीब इंसान है, बार-बार यहां क्यूं आता है?', रोज मिलने आते आयुष से सलमान ने कही थी यह बात

Image
'द कपिल शर्मा शो' () में इस हफ्ते सलमान खान (Salman Khan) नजर आएंगे। वह डायरेक्टर महेश मांजरेकर (), बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना () के साथ फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे। कपिल के शो में सभी लोगों ने खूब मस्ती की। इस दौरान आयुष ने सलमान से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। आयुष ने बताया कि एक बार सलमान ने उन्हें 'अजीब इंसान' कहा था और बार-बार घर चले आने पर डांटा था। मेकर्स ने आने वाले इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में कपिल शर्मा, आयुष से पूछते हैं कि जब वह और सलमान घर में मिलते हैं तो फैमिली मेंबर की तरह मिलते हैं, लेकिन 'सेट पर जब आप सलमान भाई के सामने खड़े होते हो तो कितना फर्क आपको नजर आता है?' इस पर आयुष कहते हैं, 'सर बहुत ज्यादा। हर दूसरे दिन इनको मिलने जाते हैं और हंसी-मजाक करके वापस आ जाते हैं। एक टाइम हुआ था कि अर्पिता घर से बाहर गई हुई थी, मैं भाई को मिलने आया और भाई ने कहा- तू अजीब इंसान है। तू बार-बार यहां क्यूं आता है?' अर्चना और सलमान ने साथ किया डा...

'नायरा' शिवांगी जोशी बनेंगी 'बालिका वधू 2' की आनंदी! लीप के बाद मेकर्स ने प्लान किया बड़ा ट्विस्ट

Image
ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के फैन्स के लिए खुशखबरी है। पॉप्युलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' () में नायरा और फिर सीरत का किरदार निभाकर हिट हुईं ऐक्ट्रेस जल्द ही एक नए टीवी शो में नजर आने वाली हैं। खबर है कि शिवांगी जोशी कुछ हफ्ते पहले शुरू हुए 'बालिका वधू 2' () में नजर आ सकती हैं। मेकर्स ने उन्हें 'बालिका वधू 2' में बड़ी आनंदी के रोल के लिए अप्रोच किया है। 'बालिका वधू 2' इस साल अगस्त में शुरू हुआ था और शो से जुड़े सोर्सेज ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि शो में जल्द ही टाइम लीप आने वाला है। इसके बाद छोटी आनंदी का रोल प्ले करने वालीं श्रिया पटेल की जगह बड़ी आनंदी ले ली। इसी बड़ी आनंदी के पावरफुल रोल के लिए मेकर्स ने शिवांगी जोशी को अप्रोच किया है। 'कई नामों विचार के बाद शिवांगी का चुनाव' एक सोर्स ने बताया, 'बड़ी हो चुकी आनंदी का रोल प्ले करने के लिए कई नामों पर विचार करने के बाद, मेकर्स ने शिवांगी जोशी को चुना। यह एक पॉप्युलर शो का दूसरा सीजन है और इसके लिए परफेक्ट कास्ट तलाशने के लिए हम कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। ...

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कजन की शादी में किया जबरदस्त 'मोरनी' डांस, देखिए वायरल वीडियो

Image
इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'योद्धा' (Yodha) को लेकर चर्चा बटोर रहे ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा () हाल ही अपने कजन की शादी में शामिल हुए। उन्होंने कजन की शादी के लिए अपना लुक भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया था। मरून पगड़ी और ब्लैक शेरवानी में सिद्धार्थ डैशिंग लग रहे थे। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा का उनके कजन की शादी से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह डांस करते दिख रहे हैं। कजन की शादी में सिद्धार्थ ने अपने डांस मूव्स से तहलका मचा दिया। वीडियो में वह 'मोरनी' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। सिद्धार्थ के अंदाज और डांस पर को देख फैन्स खूब तारीफें कर रहे हैं। यहां देखिए वीडियो: प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा इस वक्त 'मिशन मजनू' और 'थैंक गॉड' जैसी फिल्मों में बिजी हैं। इसके अलावा करण जौहर () ने हाल ही उनके साथ फिल्म 'योद्धा' अनाउंस की, जिसमें वह ऐक्शन अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए करण, धर्मा प्रॉडक्शन्स की पहली ऐक्शन फ्रैंचाइज की शुरुआत कर रहे हैं। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'शेरशाह' में दिखे थे, जिसमे...

रणबीर कपूर की 'एनिमल' की रिलीज डेट आउट, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

Image
() की फिल्म '' () की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी। फिल्म 'एनिमल' परिणीत चोपड़ा, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं। पहले ये फिल्म इस साल दशहरा पर रिलीज होने वाली थी। 'एनिमल' में पहला मौका होगा जब संदीप रेड्डी वांगा और रणबीर कपूर किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। क्राइम ड्रामा फिल्म 'एनिमल' भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स और मुराद खेतानी के सिने 1 स्टूडियो द्वारा निर्मित है। बताया जा रहा है कि 'एनिमल' में परिणीति चोपड़ा रणबीर कपूर की पत्नी का किरदार निभाएंगी वहीं अनिल कपूर, रणबीर के पिता के रोल में नजर आएंगे। अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो चर्चा है कि यह एक ऐसी गैंगस्टर ड्रामा कहानी होगी, जो अब तक बॉलिवुड में नहीं बनी है। फिल्म उलझे रिश्तों की परेशानियों पर बेस होगी और एक ऐसा वक्त आएगा जब वह लीड ऐक्टर को एनिमल यानी जानवर जैसा व्यवहार करने पर मजबूर कर देगा। फिल्म 'एनिमल' का डायरेक्शन करने वाले संदीप रेड्डी व...

गुजराती सिंगर पर लोगों ने बाल्टी में भर-भरकर वारे पैसे, वीडियो में देखें नोटों की बारिश

Image
अगर कोई आपसे कहे की पैसों की बारिश होती तो आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन गुजरात में ऐसा नजारा देखने को मिला है। दरअसल, फेमस गुजराती फोक सिंगर (Urvashi Radadiya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल () हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक इवेंट के दौरान उनके बाल्टी से पैसों की बारिश की जा रही है और उनके चारों तरफ नोट बिखरें हुए हैं। उर्वशी रादादिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह एक इवेंट में भजन गा रही हैं और इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पीछे से आता है और बाल्टी से पैसों की बारिश करने लगता है। उनके चारों तरफ सिर्फ पैसे ही पैसे नजर आते हैं। उर्वशी रादादिया ने वीडियो शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'श्री समस्त हीरावाडी ग्रुप की ओर से तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर लोक डायरा (भजन कार्यक्रम) का आयोजन किया गया था। आप सभी के अमूल्य प्रेम के लिए दिल से आभार।' उर्वशी रादादिया के इस वीडियो पर लोग जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड।' एक यूजर ने लिखा, 'खूब बढ़ो और खूब चमको।' एक ...

कृष‍ि कानूनों की वापसी: हिमांशी खुराना, मूस जट्टाना ने जताई खुशी, नकुल मेहता बोले- यही पॉलिटिक्‍स

Image
(Farm Laws) पर लगभग एक साल बाद केंद्र की (Narendra Modi) सरकार ने किसानों के आगे झुकने का फैसला लिया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने तीनों नए कृष‍ि कानून वापस लेने का ऐलान किया है। पीएम मोदी का यह फैसला गुरुपूरब के दिन आया है। एक साल से देश के अलग-अलग हिस्‍सों में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आम जनता से लेकर कई सिलेब्रिटीज ने भी किसानों के आंदोलन को अपना सपोर्ट दिया था। ऐसे में अब जब कानूनी की वापसी का ऐलान हुआ है तो () से लेकर (), विंदू दारा सिंह () और रित्‍व‍िक धनजानी (Rithvik Dhanjani)जैसे सितारों ने इस ओर खुशी जाहिर की है। हिमांशी खुराना 'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना पहले दिन से किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रही हैं। ऐसे में मोदी सरकार के ऐलान के बाद उन्‍होंने खुशी जाहिर की है। हिमांशी ने इंस्‍टाग्राम पर पंजाबी में अपनी बात रखी। उन्‍होंने लिखा है, 'आख‍िरकार, हम किसानों की जीत हुई है। सभी को बहुत-बहुत बधाई। गुरुपूरब पर यह हम सभी के लिए एक उपहार है।' विंदू दारा सिंह ऐक्‍टर और 'बिग बॉस' के एक्‍स कंटेस्‍टेंट विंदू दारा सिंह ने भी मोदी सरकार के फैसले पर खुशी...