'नायरा' शिवांगी जोशी बनेंगी 'बालिका वधू 2' की आनंदी! लीप के बाद मेकर्स ने प्लान किया बड़ा ट्विस्ट

ऐक्ट्रेस शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के फैन्स के लिए खुशखबरी है। पॉप्युलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' () में नायरा और फिर सीरत का किरदार निभाकर हिट हुईं ऐक्ट्रेस जल्द ही एक नए टीवी शो में नजर आने वाली हैं। खबर है कि शिवांगी जोशी कुछ हफ्ते पहले शुरू हुए 'बालिका वधू 2' () में नजर आ सकती हैं। मेकर्स ने उन्हें 'बालिका वधू 2' में बड़ी आनंदी के रोल के लिए अप्रोच किया है। 'बालिका वधू 2' इस साल अगस्त में शुरू हुआ था और शो से जुड़े सोर्सेज ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया कि शो में जल्द ही टाइम लीप आने वाला है। इसके बाद छोटी आनंदी का रोल प्ले करने वालीं श्रिया पटेल की जगह बड़ी आनंदी ले ली। इसी बड़ी आनंदी के पावरफुल रोल के लिए मेकर्स ने शिवांगी जोशी को अप्रोच किया है। 'कई नामों विचार के बाद शिवांगी का चुनाव' एक सोर्स ने बताया, 'बड़ी हो चुकी आनंदी का रोल प्ले करने के लिए कई नामों पर विचार करने के बाद, मेकर्स ने शिवांगी जोशी को चुना। यह एक पॉप्युलर शो का दूसरा सीजन है और इसके लिए परफेक्ट कास्ट तलाशने के लिए हम कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। शिवांगी एक अच्छी ऐक्ट्रेस हैं और इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठती हैं। हमें उम्मीद है कि वह सेट पर जल्द ही कलाकारों को जॉइन करेंगी और शूटिंग शुरू करेंगी। टाइम लीप नवंबर के अंत या अगले महीने की शुरुआत तक शुरू होने वाला है।' वहीं 'बालिका वधू 2' में ऐक्टर रणदीप राय बड़े जग्या का रोल प्ले करेंगे। शो में अभी छोटे जग्या का रोल वंश सायनी निभा रहे हैं। हाल ही 'ये रिश्ता...' को कहा था अलविदा हालांकि इस बारे में शिवांगी जोशी का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। शिवांगी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं, जिनमें 'परवरिश-कुछ खट्टी, कुछ मीठी', 'खेलती है जिंदगी आंख मिचोली, 'बेइंतेहा' और 'बेगूसराय' शामिल हैं। पर शिवांगी को पॉप्युलैरिटी और स्टारडम नायरा बनकर मिला। वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से साल 2016 में जुड़ी थीं। पर कुछ हफ्ते पहले शो में जनरेशन लीप आने के बाद शिवांगी जोशी ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को अलविदा कह दिया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oJG1qI

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार