'अंतिम' के लिए सलमान की पहली पसंद थीं महिमा मकवाना, ऐक्टर ने बताया कैसे किया था उन्हें साइन
सलमान खान (Salman Khan) और आयुष शर्मा () स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) इस शुक्रवार रिलीज हो रही है। फिल्म में महिमा मकवाना (), आयुष शर्मा की लीड हिरोइन हैं, जोकि एक टीवी ऐक्ट्रेस हैं। पर क्या आप जानते हैं कि 'अंतिम' के लिए महिमा को सलमान खान ने सिलेक्ट किया था? सलमान ने इसका खुलासा शनिवार को 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में किया। महिमा मकवाना और आयुष शर्मा जब 'अंतिम' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 15' में पहुंचे तो सलमान ने ऐक्ट्रेस से पूछा कि वह यहां दूसरी बार आ रही हैं। तब महिमा मकवाना ने याद दिलाया कि वह इससे पहले टीवी शो 'शुभारंभ' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस' में आई थीं। जब सलमान को लगा- ये लड़की आगे जाएगी इस पर सलमान ने कहा कि उन्होंने जब 'शुभारंभ' के प्रमोशन के दौरान बिग बॉस के सेट पर महिमा को देखा था तो लगा था कि यह लड़की आगे तक जाएगी। सलमान ने बताया कि उस वक्त सिर्फ 'अंतिम' का जिक्र हुआ था और ज्यादा बात नहीं हो पाई थी। लेकिन बाद में जब 'अंतिम' के लिए हीरोइन की कास्टिंग की बात चल रही थी तो उनके दिमाग में तुरंत ही महिमा मकवाना का ख्याल आया। तब सलमान ने तुरंत ही महिमा से बात की और वह लीड हिरोइन साइन कर ली गईं। सलमान संग किया डांस महिमा मकवाना ने उन्हें फिल्म में मौका देने के लिए सलमान खान का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने सलमान के साथ 'दिल दियां गल्लां' पर रोमांटिक डांस भी किया। 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में वह ऐक्टिंग करते भी दिखेंगे। 10 साल की उम्र से कर रहीं काम महिमा मकवाना 10 साल की उम्र से काम कर रही हैं। उन्होंने टीवी शो 'मोहे रंग दे' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'सपने सुहाने लड़कपन के', 'रिश्तों का चक्रव्यूह', 'संवारे सबके सपने प्रीतो' जैसे कई टीवी शोज किए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oKgKNb
Comments
Post a Comment