कृषि कानूनों की वापसी पर भड़कीं कंगना रनौत, सोनू सूद और हिमांशी खुराना ने जताई खुशी
पिछले काफी समय से केंद्र सरकार के विवादित कृषि कानूनों पर काफी हंगामा मचा हुआ है। किसान सालभर से ज्यादा समय से आंदोलनरत हैं और अब प्रधानमंत्री ने इन तीनों कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की है। तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे किसान आंदोलन की जीत बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इस पर निराशा जाहिर कर रहे हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस भी कृषि कानूनों की वापसी पर निराश हैं। कंगना ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर नाराजगी और निराशा जाहित करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है। कंगना ने लिखा, 'दुखद, शर्मनाक और बिल्कुल गलत...अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जिहादी देश है...उन सभी बधाई जो ऐसा चाहते हैं।' बॉलिवुड ऐक्टर ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी का स्वागत करते हुए लिखा, 'किसान वापिस अपने खेतों में आएंगे, देश के खेत फिर से लहराएंगे। धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी, इस ऐतिहासिक फैसले से किसानों का प्रकाश पूरब और भी ऐतिहासिक हो गया। जय जवान जय किसान।' कृषि कानूनों की वापसी पर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी खुशी जताई है। तापसी पहले भी कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करती रही हैं। पंजाबी फिल्मों की ऐक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं ने भी कृषि कानूनों की वापसी पर खुशी जाहिर की है। हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आखिरकार जीत अपनी हुई। सारे किसान भाइयों को बहुत बहुत मुबारक। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पूरब का बड़ा तोहरफा। हैपी गुरुपूरब।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cpI7X2
Comments
Post a Comment