'ये पहला बंदा जिसने अक्षय की फिल्म छीनी', कपिल की बात सुन कार्तिक आर्यन के उड़े होश, दिया यह जवाब
हर बार की तरह इस वीकेंड भी '' () में खूब धमाका देखने को मिलने वाला है। इस वीकेंड कपिल के शो में कार्तिक आर्यन () अपनी आने वाली फिल्म 'धमाका' () को प्रमोट करने पहुंचेंगे। कार्तिक के साथ उनकी हिरोइनें अमृता सुभाष (Amruta Subhash) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) भी नजर आएंगी। मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कपिल, कार्तिक की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं और अक्षय कुमार पर भी कॉमेंट करते हैं। शेयर किए गए प्रोमो में कपिल (Kapil Sharma) कहते हैं, 'जैसे मैंने एक फिल्म की थी ना 3 बीवियों वाली (किस किसको प्यार करूं), ऐसे ही कार्तिक ने फिल्म की 'पति पत्नी और वो'। फिर मैंने नेटफ्लिक्स पर एक शो किया तो उसके बाद कार्तिक ने एक फिल्म कर डाली। तो आपने सोच रखा कि आप सिर्फ टॉप सिलेब्रिटीज को ही फॉलो करेंगे?' यह सुनकर कार्तिक आर्यन की हंसी छूट जाती है और खुद कपिल भी हंस पड़ते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा कुछ ऐसा कहते हैं कि कार्तिक आर्यन अपना मुंह छिपाने को मजबूर हो जाते हैं। कपिल कहते हैं, 'एक काम जो कार्तिक ने किया, मुझे दिल से बड़ी खुशी हुई। मैंने एक बार एक ऐड फिल्म की थी, जो उससे अगले साल अक्षय (कुमार) पाजी ने छीन ली। अक्षय पाजी का तो आपको पता है। उन्होंने काम छीनने में कोर्स किया हुआ है। ये पहला बंदा है, जिसने अक्षय कुमार की फिल्म छीन ली।' कार्तिक आर्यन ने सोचा भी नहीं होगा कि उन पर कपिल ऐसा जोक क्रैक कर देंगे। कार्तिक ने कपिल की बात सुनकर अपना मुंह छिपा लिया और हंस पड़े। तब कार्तिक पलटकर कपिल से बोलते हैं, 'मैं तो उन लोगों को ढूंढ रहा हूं जो मेरे प्रड्यूसर्स को बोले रहे हैं कि 100-50 कम ले लो, लेकिन कार्तिक की फिल्म हमें दे दो।' बता दें कि कार्तिक आर्यन अनीस बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) में नजर आएंगे। फिल्म के पहले पार्ट में अक्षय कुमार () आए थे। लेकिन सीक्वल में अक्षय वाला रोल अब कार्तिक आर्यन प्ले करेंगे। कपिल ने इसी बात लेकर कार्तिक की खिंचाई की। बात करें 'धमाका' फिल्म की तो इसे राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है और यह इस शुक्रवार यानी 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cq00VQ
Comments
Post a Comment