अपने बारे में यह 'फेक न्यूज' देख उड़े गोविंदा के होश, फैन्स को तुरंत किया अलर्ट
ऐक्टर गोविंदा () के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि उनके नाम पर एक फेक न्यूज चलाई जा रही है। गोविंदा ने तुरंत ही इस पर ऐक्शन लिया और अपने फैन्स को सोशल मीडिया पर अलर्ट किया। गोविंदा ने हाल ही देखा कि उनके नाम पर एक विज्ञापन देकर फर्जी (Govinda fake news meet and greet event) स्कैम किया जा रहा है। विज्ञापन में बताया गया है कि फैन्स अपने फेवरिट ऐक्टर गोविंदा से 20 दिसंबर को लखनऊ में होने वाले प्रोग्राम में मिलने का सुनहरा मौका पा सकते हैं। लेकिन गोविंदा की मानें तो वह न तो ऐसे किसी इवेंट का हिस्सा हैं और न ही उन्हें इसकी कोई जानकारी है। गोविंदा की नजर जैसे ही इस वायरल होते विज्ञापन पर पड़ी तो उन्होंने फैन्स को अलर्ट किया। उन्होंने इस विज्ञापन को अपनी इंस्टाग्राम () स्टोरी पर शेयर किया और लिखा- झूठी खबर।' इस विज्ञापन में लिखा है, 'ई लाइट प्रोडक्शन द्वारा बिजनेस आयोजन अवॉर्ड। गोविंदा जी से मिलने का सुनहरा मौका। मिलिए, खाना खाइए गोविंदा जी के साथ। आपके शहर लखनऊ में।' इसमें साथ में 20 दिसंबर को इवेंट की टिकट बुकिंग के लिए दो मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो गोविंदा ने हाल ही अपना गाना 'टिप टिप बरसा पानी' () रिलीज किया, जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया। गोविंदा ने इसे अपने यूट्यूब चैनल 'गोविंदा रॉयल्स' पर रिलीज किया। मजेदार बात यह है कि इस गाने को गोविंदा ने खुद लिखा और गाया भी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DDDLYp
Comments
Post a Comment