Who is Vicky Jain: कौन हैं विकी जैन, जिनके साथ अंकिता लोखंडे कर रही हैं शादी, करते हैं ये बिजनस

इस वक्त फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन चल रहा है। हाल ही राजकुमार राव-पत्रलेखा (Rajkummar Rao-Patralekha) और श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) जैसे सिलेब्रिटीज ने सात फेरे लिए। वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) समेत कई स्टार्स की शादियों की चर्चा है। फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही मंगेतर विकी जैन के साथ शादी करने वाली हैं। उन्होंने हाल ही गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अभी तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। चर्चा है कि अंकिता लोखंडे 12, 13 या 14 दिसंबर को विकी जैन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। आखिर विकी जैन कौन हैं, जिनके साथ अंकिता अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं? यहां जाने ऐक्ट्रेस के होने वाले दूल्हे विकी जैन के बारे में सब: बिजनसमैन परिवार से ताल्लुक विकी जैन रायपुर के रहने वाले हैं और वह एक बिजनसमैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं। माता-पिता भी बिजनस में जानकारी के मुताबिक, विकी जैन का असली नाम विकास कुमार जैन है। उनके माता-पिता भी बिजनस करते हैं। विकी जैन के पिता का नाम विनोद कुमार जैन और मां का नाम रंजना जैन है। एक भाई और एक बहन विकी जैन का एक भाई और बहन भी हैं। उनके भाई विशाल जैन एक रेडियॉलजिस्ट हैं और बहन का नाम वर्षा है। बताया जाता है कि विकी जैन शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की और फिर सावित्रीबाई फूले पुणे यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया। उनके पास एमबीए की डिग्री है। पढ़ें: विकी जैन की कंपनियां और बिजनस बाद में विकी जैन ने परिवार का बिजनस संभालना शुरू कर दिया। वह कोयले के बिजनस में जुड़ गए और फिर 2008 में 'महावीर कोल वॉशरीज़ प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के एमडी बन गए। वह महावीर इंस्पायर ग्रुप के भी को-ओनर हैं। यह ग्रुप कोयले, वॉशरी, पावर प्लांट, रियल एस्टेट और डायमंड तक व्यापार में शामिल है। मुंबई टाइगर्स के को-ओनर जानकारी के अनुसार, विकी जैन बॉक्स क्रिकेट लीग टीम 'मुंबई टाइगर्स' के भी को-ओनर हैं। वह उस वक्त चर्चा में आए थे, जब साल 2017 में एक होली पार्टी के दौरान उनकी अंकिता लोखंडे संग पहली तस्वीर सामने आई थी। सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त रहे विकी जैन से पहले अंकिता, दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को डेट कर रही थीं। विकी, सुशांत को भी जानते थे, लेकिन तब वह अंकिता को डेट नहीं कर रहे थे। (नोट: सारी जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्सेज के जरिए ली गई है।)


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CDRbSK

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार