गुंजन के पिता ने राघव जुयाल के 'नस्लवादी' कॉमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या हुआ था उस दिन सेट पर
टीवी रियलिटी शो '' () इन दिनों विवादों में है। शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद होस्ट राघव जुयाल () पर 'नस्लवादी टिप्पणी' (Racist Remark) करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला शो की फाइनलिस्ट गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) से जुड़ा हुआ है। राघव ने एपिसोड के दौरान गुंजन को स्टेज पर बुलाते हुए 'चाइनीज' शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि, बाद में राघव ने इस ओर सफाई भी दी। अब गुंजन के पिता रणधीर सिन्हा (Gunjan Sinha's father Randhir Sinha) ने भी मामले पर चुप्पी तोड़ी है। नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली गुंजन के पिता के पिता ने राघव का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी कहा वह अपमानजनक नहीं था, बल्कि उनकी बात का कॉन्टेक्स्ट यानी संदर्भ कुछ और था। असम के सीएम ने भी जताई आपत्तिसोशल मीडिया पर क्लिप के वायरल होने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी इस ओर आपत्ति जताई। उन्होंने मंगलवार को डांसर और टीवी होस्ट राघव जुयाल को फटकार लगाई। अब गुंजन के पिता ने राघव के सपोर्ट में एक बयान जारी किया है। इसमें लिखा है, 'मैं इस बात पर कुछ कहना चाहता हूं, क्योंकि मैं भी तब उसी शो में मौजूद था। गुंजन ने यूट्यूब देखकर चीनी भाषा सीखी। जब उससे टीवी शो में उसके टैलेंट के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह चाइनीज बोल सकती है। यही कारण है कि स्क्रिप्ट में इस बारे में चर्चा थी। यह इसलिए नहीं था कि वह असम की है।' 'कुछ गलत होता तो मैं स्टैंड लेता'रणधीर सिन्हा ने आगे अपने बयान में कहा है, 'मुझे लगता है कि लोग सोशल मीडिया पर गलत प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यदि वहां इस बारे में कुछ और बोला जाता तो मैं यकीनन स्टैंड लेता, क्योंकि हम सभी असम से हैं। जबकि वहां जो भी वह पहले से स्क्रिप्ट में था और वो भी इसलिए कि गुंजन चाइनीज बोल सकती है।' इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने डांस रियलिटी शो में गुवाहाटी की गुंजन के लिए इस्तेमाल टिप्पणी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इसकी 'स्पष्ट रूप से निंदा' की जानी चाहिए। राघव ने शेयर किया वीडियोमामला बढ़ता देख राघव जुयाल ने भी वीडियो मेसेज शेयर कर 'गलतफहमी' को दूर करने की कोशिश की। राघव ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर क्लिप के पीछे की कहानी बताई। उन्होंने कहा कि वह अपने मेंटल हेल्थ यह बात सबसे शेयर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब बच्चे डांस रियलिटी शो में आते हैं, तो उनसे उनके शौक के बारे में पूछा जाता है और जब गुंजन से भी यही पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह चाइनीज भाषा बोल सकती हैं। राघव कहते हैं, 'जब हमने गुंजन से चाइनीज बोलने के लिए कहा, तो उसने उलट-पुलट अंदाज में बोलना शुरू किया। वहीं से तय हुआ कि हम उसे हर एपिसोड पर चाइनीज बोलने के लिए या किसी दूसरे ग्रह की भाषा बोलने के लिए कहेंगे।' 'प्लीज, आप पूरा वीडियो देखिए...'राघव ने दावा किया है शो के उस एपिसोड में जब वह गुंजन का इंट्रो दे रहे थे, वह उसी चाइनीज भाषा के मुताबिक था, जो गुंजन अक्सर बोलती हैं। जुयाल ने कहा, 'यदि आप पूरा शो देखेंगे तो आप मुझे नस्लवादी नहीं कहेंगे।' वीडियो के आखिर में वह कहते हैं, वह फिर भी माफी मांगते हुए कहना चाहेंगे कि न तो कलर्स टीवी और न ही उनका मकसद इस तरह की बात को कहना था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CoF0Jm
Comments
Post a Comment