बिग बॉस 15: निशांत के 'मास्टर स्ट्रोक' ने पलटा पूरा खेल, घरवालों के बीच मचा बवाल, खूब रोईं तेजस्वी
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जो तेजस्वी प्रकाश () पर भारी पड़ने वाला है। इसकी वजह हैं निशांत भट्ट। दरअसल हाल ही हुए नॉमिनेशन टास्क में निशांत (Nishant Bhat) ने जिस तरह करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी (Tejasswi Prakash) का भरोसा तोड़ा, उसने उनका दिल तोड़ दिया है। निशांत ने करण और तेजस्वी को वीआईपी जोन से बाहर कर दिया, जिसके बाद दोनों नॉमिनेशन में आ गए। आने वाले एपिसोड में अब निशांत भट्ट और तेजस्वी के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी। मामला इतना बढ़ जाता है कि तेजस्वी रोने लगती हैं। मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज किया है। प्रोमो में दिख रहा है कि तेजस्वी किचन एरिया में खड़े होकर राजीव (Rajiv Adatia) से खाने के बारे में पूछ रही होती हैं। तभी निशांत वहां आते हैं और कहते हैं कि लंच वो डिसाइड करेंगे। तेजस्वी कहती हैं कि इस बारे में उन्हें किसी ने कुछ नहीं बताया। लेकिन निशांत उन्हें अनसुना कर देते हैं। निशांत का ऐसा रवैया देख तेजस्वी का दिल टूट जाता है और वह रोने लगती हैं। वह रोते हुए बाथरूम में चली जाती हैं और निशांत कहते हैं कि रोने से कुछ नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर, नेहा भसीन, निशांत और प्रतीक सहजपाल की भी लड़ाई हो गई। 'तबादला टास्क' के दौरान बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि दो वीआईपी मेंबर्स की जगह दो नॉन-वीआईपी मेंबर्स को प्रमोट किया जाएगा। इसे लेकर घरवालों के बीच डिस्कशन शुरू हो जाती है। नेहा (), जय भानुशाली (Jay Bhanushali) से कहती हैं कि उन्हें निशांत पर भरोसा नहीं है। निशांत, प्रतीक और नेहा की लड़ाई बाद में निशांत, प्रतीक से कहते हैं कि वह किचन का काम देखें। नेहा, निशांत से कहती हैं कि एक व्यक्ति के लिए पूरा किचन संभालना बहुत मुश्किल होता है। इस दौरान प्रतीक बार-बार बीच में बोलते रहते हैं। नेहा उन्हें कई बार रोकती हैं। लेकिन प्रतीक, नेहा से घर से निकल जाने को कहते हैं। यह सुनकर नेहा आपा खो देती हैं और प्रतीक पर बरस पड़ती हैं। निशांत, नेहा और प्रतीक पर बुरी तरह भड़कते हैं और स्टूल उठाकर जमीन पर मारते हैं। निशांत दोनों से कहते हैं कि अगर उन्हें प्रॉब्लम है तो वो दोनों बाहर जाकर बात करें। यह बात नेहा को रास नहीं आती और वह निशांत से कहती हैं कि वह उनके बॉस नहीं है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cqtTFw
Comments
Post a Comment