सुशांत सिंह राजपूत केस: एक बार फिर जमानत के लिए अपील करेंगे सिद्धार्थ पिठानी
बॉलिवुड ऐक्टर के निधन के बाद ड्रग्स के ऐंगल से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामेल में सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट रहे अभी भी जेल में ही हैं। अब सिद्धार्थ पिठानी एक बार फिर जमानत के लिए कोर्ट में अपील करने वाले हैं। पहले सिद्धार्थ पिठानी की जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। सिद्धार्थ फिठानी के वकी तारक सैयद ने हमारे सहयोगी ETimes से बात करते हुए कहा, 'चार्जशीट दाखिल होने के बाद हम इस हफ्ते जमानत के लिए अपील कर सकते हैं।' एनसीबी के सूत्रों ने बताया था कि सिद्धार्थ पिठानी के फोन और वॉट्सऐप चैट्स से ऐसी कुछ जानकारियां मिली थीं जिससे पता चला कि उनके संबंध कुछ कथित ड्रग पेडलर्स से हैं। इसके बाद सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पिठानी ने पहले भी जमानत के लिए अपील की थीं जिन्हें खारिज कर दिया गया था। हालांकि उन्हें जुलाई के महीने में हैदराबाद में शादी करने के लिए कुछ दिनों के लिए छूट जरूर दी गई थी। शादी के 15 दिन बाद सिद्धार्थ पिठानी वापस जेल चले गए थे। सिद्धार्थ पिठानी एक ग्राफिक डिजाइनिंग एजेंसी में नौकरी करते थे। वह 2019 में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त आयुष शर्मा के कहना पर मुंबई आए थे। उन्होंने सिद्धार्थ को सुशांत सिंह राजपूत के प्रोजेक्ट 'ड्रीम 150' में काम ऑफर किया था। बाद में उन्होंने वहां से नौकरी छोड़ दी थी और अहमदाबाद में नौकरी करने लगे। हालांकि बाद में जनवरी 2020 में सुशांत ने सिद्धार्थ पिठानी को वापस बुला लिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kPwNIp
Comments
Post a Comment