KBC: 'हर बंगाली में छिपी है काली', रानी मुखर्जी की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन की बोलती बंद
टीवी के पॉप्युलर क्विज शो '' (Kaun Banega Crorepati) का सीजन 13 में स्पेशल एपिसोड में सिलेब्स पहुंच रहे हैं। के आने वाले शुक्रवार को फिल्म 'बंटी और बबली 2' () के सितारे सैफ अली खान (), (), सिद्धांत चतुर्वेदी (Sidhant Chaturvedi) और शरवरी बाघ (Sravari Vagh) पहुंचने वाले हैं। इस दौरान सभी स्टार्स की शो के होस्ट () के साथ जमकर मस्ती होने वाली है। सोनी टीवी ने केबीसी 13 का एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि सिद्धांत चतुर्वेदी अमिताभ के सामने अपना रैप सुनाते हैं। इसके बाद रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की एंट्री होती हैं और वह बताते हैं कि सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ उन्हें कमरे में बंद करके आ गए थे। फिर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी अपनी फिल्म 'हम तुम' के गाने 'सांसो को सांसो में' पर रोमांटिक डांस की झलक दिखाते हैं। प्रोमो वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन पूछते हैं, 'सेट पर सबसे ज्यादा गुस्सा किसको आता है?' इस पर रानी मुखर्जी अपना नाम लेते हुए कहती हैं, 'हर बंगाली के अंदर एक काली तो है ही छुपी हुई।' इस पर अमिताभ बच्चन चौंक जाते हैं और कहते हैं, 'अब कोई सवाल नहीं।' साल 2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ नजर आएंगे। डायेरक्टर वरुण वी शर्मा की फिल्म 'बंटी और बबली 2' 19 नवंबर को रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3wVDFbT
Comments
Post a Comment