Shraddha Arya Vidai Video: विदाई के वक्‍त ठहाके लगाती नजर आईं श्रद्धा आर्या, सहेलियों को खूब चिढ़ाया

'कुंडली भाग्‍य' फेम टीवी ऐक्‍ट्रेस (Shraddha Arya) ने मंगलवार को नेवी अफसर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के साथ सात फेरे ले लिए हैं। श्रद्धा की शादी की तस्‍वीरें और वीडियोज सामने आ गई हैं और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। शादी हिंदु रीति-रिवाजों से हुई है। सामने आए वीडियोज में ( Wedding Videos) जहां मरूरन लहंगे दुल्‍हन बनी श्रद्धा की एंट्री जबरदस्‍त है, वहीं राहुल उन्‍हें गोद में उठाकर स्‍टेज पर जाते हुए नजर आ रहे हैं। सात फेरों के वीडियो में दूल्‍हा-दुल्‍हन को देख जहां फैन्‍स का दिल बाग-बाग हो रहा है, वहीं सबसे मजेदार है विदाई का वीडियो। आम तौर पर व‍िदाई के वक्‍त दुल्‍हन की आंखों में आंसू होते हैं, लेकिन श्रद्धा जुदा हैं। वह कार में बैठकर ठहाके लगा (Shraddha Arya Laughs During Vidai) रही हैं। यही नहीं, ऐक्‍ट्रेस अपनी दोस्‍तों को चिढ़ा भी रही हैं। विदाई के वक्‍त श्रद्धा कार में बैठी हुई हैं और दोस्‍तों से बात कर रही हैं। वह अपनी सहेलियों को चिढ़ाते हुए कहती हैं, 'मुझे याद करना। बहुत जलना मेरे दोस्‍तों।' यह कहते हुए श्रद्धा कार में बैठकर उन्‍हें गुडबाय कहती हैं। श्रद्धा आर्या की शादी में 'कुंडली भाग्‍य' से उनके को-स्‍टार अंजुम फकीह और सुप्र‍िया शुक्‍ला भी पहुंचे थे। जबकि 'बालिका वधू' स्‍टार शशांक व्‍यास भी समारोह में मौजूद थे। स्‍टेज पर वरमाला के वक्‍त भी दोस्‍तों की टोली ने शादी के जश्‍न को यादगार बना दिया। श्रद्धा और राहुल को दोनों के दोस्‍त चिढ़ा रहे हैं। श्रद्धा जब एंट्री लेती हैं तो वह राहुल से कहती हैं कि वह उन्‍हें गोद में उठाएं। वह कहती हैं, 'राहुल, मुझे उठाओ।' दिलचस्‍प यह है कि राहुल भी स्‍टेज से नीचे उतरते हैं और श्रद्धा को अपनी बाहों में उठाकर वापस स्‍टेज पर चढ़ जाते हैं। श्रद्धा की शादी की चर्चाएं कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्ख‍ियां बटोर रही थीं। हल्‍द सेरेमनी से लेकर मेहंदी और संगीत समारोह तक की तस्‍वीरें पहले ही फैन्‍स का दिल जीत चुकी हैं। श्रद्धा ने शादी तक राहुल को दुनिया की नजरों से बचाकर रखा था। ऐसे में दूल्‍हे राजा को देखने के लिए हर कोई उत्‍सुक था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oAeND0

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार