Jai Bhim: सूर्या पर हमले के लिए लाख रुपये का ऐलान करने वाले नेता के खिलाफ FIR, ऐक्टर की सुरक्षा बढ़ी
सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'जय भीम' (Jai Bhim Row) को लेकर जहां एक ओर विवाद बढ़ता जा रहा है, वहीं तमिलनाडु पुलिस ने राजनीतिक पार्टी पाट्टाली मक्कल कॉची (पीएमके) के एक अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही सूर्या की सुरक्षा ( Security beefed up) भी बढ़ा दी गई है। आरोप है कि इस स्थानीय नेता (Tamilnadu Police booked PMK leader) ने तमिल स्टार सूर्या पर हमला करने के लिए एक लाख रुपये नकद इनाम की घोषणा की थी। फिल्म 'जय भीम' में वन्नियार समुदाय के कैरेक्टर को लेकर विवाद चल रहा है। दर्शकों के साथ ही समीक्षकों ने जहां फिल्म की सराहना की है, वहीं विवाद के बाद भी फिल्म मेकर्स और सूर्या को इंडस्ट्री ओर फैन्स से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। दूसरी ओर, हमले की धमकी को देखते हुए पुलिस ने सूर्या और उनके घर के आसपास सुरक्षा भी बढ़ा दी है। गैरजमानती धाराओं में FIRन्यूज एजेंसी 'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को मयिलादुथुराई पुलिस ने सूर्या को धमकी देने को लेकर पीएमके नेता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की पांच धाराओं के तहत पीएमके के जिला सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Against ) की है। खास बात यह है कि इनमें गैर जमानती धाराएं भी हैं। यानी ऐसे में यदि ए पलानीस्वामी की गिरफ्तारी होती है तो उन्हें जमानत मिलने में भी मुश्किल आएगी। बढ़ाई गई सूर्या के घर की सुरक्षाइन सब के बीच सूर्या के चेन्नई स्थित घर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा में हैं। VCK प्रमुख थोल तिरुमवालवन ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जब भी पीएमके अपना राजनीतिक आधार खोती है, ऐसे विवाद खड़े हो जाते हैं। वो लोग सूर्या को नहीं डरा रहे हैं, यह लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा है। तमिलनाडु में सभी लोकतांत्रिक ताकतें पीएमके का विरोध कर रही हैं। पुलिस को ऐसी असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’ नेता जी ने दी थी धमकीबीते दिनों पलानीसामी ने कहा था कि 'जय भीम' में वन्नियार समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने मयिलादुथुराई जिले में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने की भी धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि ऐक्टर को मिली धमकियों के बारे में सोशल मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए मयिलादुथुराई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मेकर्स और ऐक्टर को कानूनी नोटिसपीएमके ने दावा किया है कि फिल्म ने उनकी पार्टी की छवि भी खराब की है। फिल्म को लेकर विवाद शुरू होते ही ऐक्टर सूर्या ने इस पर राजनीति नहीं करने की अपील की थी। बुधवार को ही उन्होंने ट्विटर के जरिए फिल्म को मिल रहे सपोर्ट को लेकर फैन्स का शुक्रिया अदा किया। इससे पहले वन्नियार संगम ने 'जय भीम' के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cohAJJ
Comments
Post a Comment