Bigg Boss 15, 21 Nov Promo: तेजस्वी की बुरी तरह लगी क्लास, विशाल के निकले आंसू

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में कुछ ही घंटों में बड़ा तूफान आने वाला है। घर में जहां 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 15 wild card) हो चुकी हैं, वहीं चंद घंटों में टॉप-5 कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा भी हो जाएगा। इन नामों का खुलासा 'बिग बॉस' के घर में आए मीडियाकर्मी करेंगे। टॉप-5 के बाद जो भी कंटेस्टेंट्स बचेंगे, उन सभी को शो से बाहर कर दिया जाएगा। सलमान खान () ने भी 'वीकेंड का वार' (Weekend Ka Vaar) प्रोमो में यह बात कही। रविवार को आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक तरफ सलमान घरवालों को इविक्शन और टॉप-5 के बारे में बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मीडियाकर्मी घरवालों को ग्रिल कर रहे हैं। एक रिपोर्टर ने तेजस्वी प्रकाश () से सवाल किया कि वह शमिता () को डॉमिनेटिंग और बॉसी बताती फिरती हैं। लेकिन वह खुद पूरे दिन करण (Karan Kundrra) को चला रही हैं। यह सुनकर जहां तेजस्वी के चेहरे का रंग उड़ जाता है, वहीं शमिता तालियां बजाती हैं। इसके बाद विशाल कोटियन (Vishal Kotian) को भी निशाने पर लिया गया। विशाल से राकेश बापट पर किए कॉमेंट 'भाई ने बड़ा हाथ मारा है' को लेकर किया गया। इसके जवाब में जब विशाल ने कहा कि वो सब मस्ती में था, तो शमिता उन्हें वहीं झाड़ देती हैं और कहती हैं कि वह बिल्कुल भी फनी नहीं था। जहां मीडियाकर्मियों के सवालों से कंटेस्टेंट्स की हालत खराब हो जाएगी, वहीं घर में भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) भी आते हैं। दोनों घरवालों से ऐसे सवाल पूछते हैं कि घरवाले आपस में भिड़ जाते हैं। करण कुंद्रा और प्रतीक की एक बार फिर गंदी लड़ाई हो जाती है। बात करें 'बिग बॉस 15' के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स की तो, 'द खबरी' के मुताबिक, मीडियाकर्मियों ने करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल को चुना, अन्य दो नाम मेजॉरिटी से तय किए गए। हालांकि सभी नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DFgBRg

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार