'तू अजीब इंसान है, बार-बार यहां क्यूं आता है?', रोज मिलने आते आयुष से सलमान ने कही थी यह बात
'द कपिल शर्मा शो' () में इस हफ्ते सलमान खान (Salman Khan) नजर आएंगे। वह डायरेक्टर महेश मांजरेकर (), बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और ऐक्ट्रेस महिमा मकवाना () के साथ फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे। कपिल के शो में सभी लोगों ने खूब मस्ती की। इस दौरान आयुष ने सलमान से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। आयुष ने बताया कि एक बार सलमान ने उन्हें 'अजीब इंसान' कहा था और बार-बार घर चले आने पर डांटा था। मेकर्स ने आने वाले इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में कपिल शर्मा, आयुष से पूछते हैं कि जब वह और सलमान घर में मिलते हैं तो फैमिली मेंबर की तरह मिलते हैं, लेकिन 'सेट पर जब आप सलमान भाई के सामने खड़े होते हो तो कितना फर्क आपको नजर आता है?' इस पर आयुष कहते हैं, 'सर बहुत ज्यादा। हर दूसरे दिन इनको मिलने जाते हैं और हंसी-मजाक करके वापस आ जाते हैं। एक टाइम हुआ था कि अर्पिता घर से बाहर गई हुई थी, मैं भाई को मिलने आया और भाई ने कहा- तू अजीब इंसान है। तू बार-बार यहां क्यूं आता है?' अर्चना और सलमान ने साथ किया डांस यह सुनकर कपिल शर्मा और सलमान की हंसी छूट पड़ती है। बाद में सलमान खान, अर्चना पूरण सिंह के साथ 'पहला पहला प्यार है' गाने पर डांस करते हैं। इसके बाद कपिल शर्मा, महेश मांजरेकर और सलमान की इंस्टाग्राम पोस्ट पर आए मजेदार कॉमेंट पढ़कर सुनाते हैं और सबकी हंसी छूट जाती है। कृष्णा की कॉमिडी से लोट-पोट हुए सलमान इसके बाद सेट पर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की एंट्री होती है। कृष्णा, धर्मेंद्र की ऐसी ऐक्टिंग करते हैं कि सब हंस पड़ते हैं। सलमान का तो हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है। सलमान 'द कपिल शर्मा शो' के प्रड्यूसर भी हैं तो इसलिए कृष्णा उस पर भी मजेदार कॉमेंट करते हैं। बात करें फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की तो यह 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन का एक स्पेशल सॉन्ग भी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oPbh7X
Comments
Post a Comment