'तारक मेहता' फेम प्रिया आहूजा ने पति मालव रजदा से दोबारा की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे ये सितारे
पॉप्युलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के डायरेक्टर मालव रजदा (Malav Rajda) ने दोबारा शादी कर ली है। उन्होंने शादी की 10वीं सालगिरह पर वाइफ प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) के साथ दोबारा शादी की।
मालव रजदा और प्रिया आहूजा ने शनिवार यानी 20 नवंबर को शादी की और रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
बेटा भी हुआ शामिल
मालव और प्रिया की शादी में उनका बेटा अरदास भी शामिल हुआ। अरदास का जन्म 27 नवंबर 2019 को हुआ था।
10वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी पर की शादी
प्रिया आहूजा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाया था। उनकी शादी में शो की पूरी टीम शामिल हुई। बता दें कि मालव रजदा और प्रिया आहूजा की 20 नवंबर को 10वीं वेडिंग ऐनिवर्सरी थी। दोनों ने प्लान किया था कि इस मौके पर वो दोबारा शादी करेंगे।
सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें
मालव रजदा और प्रिया की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और हर कोई उन पर प्यार बरसा रहा है।
खूबसूरत लगी जोड़ी
शादी के लिए जहां प्रिया आहूजा ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना था, वहीं मालव रजदा ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी।
हाल ही हुई मेहंदी की रस्म
प्रिया और मालव ने अपनी शादी की लगभग सारी रस्में कीं। हाल ही उनकी मेहंदी सेरिमनी की तस्वीरें भी सामने आई थीं
मालव का रोमांटिक कॉमेंट
मालव रजदा ने प्रिया संग शादी की तस्वीरों पर कॉमेंट किया, 'मैं तुमसे हर 10 साल में शादी करना चाहूंगा।'
शादी में शामिल हुईं पलक सिधवानी
मालव रजदा और प्रिया आहूजा की शादी में ऐक्ट्रेस पलक सिधवानी भी शामिल हुईं। पलक 'तारक मेहता' में सोनू का रोल प्ले करती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3FzDGW5
Comments
Post a Comment