कृषि कानून वापसी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- हमारे किसानों की बड़ी जीत

प्रधानमंत्री () ने शुक्रवार को कृषि कानूनों () को वापस लेने का फैसला किया है। ये वहीं है जिसके कारण हजारों किसान साल भर विरोध किया था। केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। कृषि कानून के वापसी के फैसले के बाद आम से खास लोगों के रिऐक्शन आ रहे हैं। बॉलिवुड ऐक्टर () ने किसानों की साल भर के विरोध के जरिए उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प की तारीफ की। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पर प्रतिक्रया दी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आखिरकार, हमारे माननीय पीएम नरेंद्र मोदी पर अच्छी समझ की जीत हुई है। कठोर कृषि कानूनों को वापस ले लिया गया है, हमारे किसानों और विपक्ष के लिए एक बड़ी जीत है। हालांकि ये इसे संसद में लाने के बजाय अध्यादेश के माध्यम से तत्काल प्रभाव किया जाए तो बेहतर है। फिर भी हमारे किसानों ने बहुत लंबी पीड़ा, दर्द, तबाही, पीड़ा, अपमान सहा है और 100 लोग जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। हमारे किसानों के लिए गुरुपर्व के इस महान शुभ दिन पर सरकार के साथ एक बड़ी जीत पर खत्म हो गया है। एमएसपी सहित अन्य मुद्दे को जल्द से जल्द निपटाना जाना चाहिए। जल्द ही हमारे अपने किसानों के खिलाफ सभी मामलों को वापस लेना चाहिए और उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए। जय किसान, जय हिंद, गुरुपर्व की शुभकामनाएं।' गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संसद के आगामी सत्र में इसके लिए समुचित विधायी उपाय किए जाएंगे। सैकड़ों किसान दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग पर नंवबर 2020 से धरना दिये हुए बैठे थे। बताते चलें कि पिछले साल में कृषि कानून पारित किए गए थे और नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने विपक्ष के बार-बार अनुरोध के बावजूद बातचीत को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। वहीं, किसान पिछले एक साल से ज्यादा समय से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कोरोना के चलते कई किसानों की मौत हो गई और कुछ किसानों ने आत्महत्या कर ली। किसान आंदोलन को ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना जैसे इटंरनैशनल सिलेब्स ने तवज्जो दी और उनका समर्थन किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30EQwmG

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार