अमिताभ ने बताया- क्यों नहीं खुद चलाते अपनी 'लैंड रोवर', इस तरह मुंबई के रास्ते रखते हैं याद

'कौन बनेगा करोड़पति 13' (KBC 13) में इस बार होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के सामने हॉट सीट पर लखनऊ के मानस गायकवाड़ नजर आनेवाले हैं। मानस 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच चुके हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने सवालों की झड़ी अमिताभ बच्चन के सामने लगा डाली। किड्स स्पेशल एपिसोड में मानस ने अमिताभ से कई पर्सनल सवाल पूछे। 15 साल के इस कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा कि क्या वह अपनी लैंड रोवर खुद चलाते हैं या उनका ड्राइवर चलाता है? इसपर अमिताभ ने जवाब दिया, 'यहां आने तक तो वो चलाते हैं, लेकिन मैं चलाता हूं उसको घर के बाहर घूमने-घामने। समय बहत लगता है आने में और अगर रास्ते में भीड़ हो, कोई बार बगल वाला आकर कुछ बात करेगा, फोटो लेगा तो देख लेते हैं। वैसे भी देख लेते हैं, कोई आपत्ति नहीं है, हमको अच्छा लगता है कि चलो कोई तो पहचान रहा है हमको।' इसपर बच्चे ने कहा- सर आपको कौन नहीं पहचानेगा। अमिताभ ने कहा, 'मैं आपको बताऊं? ये अंदरुनी बात है, एक घंटा लगता है घर से यहां आने में। उस एक घंटे में जितना काम होता है, किसको क्या उत्तर देना है, किससे हलो बोलना है, किसको बाय बोलना है...वो एक घंटे में पूरा काम निकल जाता है। इसीलिए ड्राइवर को चलाने देते हैं वर्ना हम खुद ही चलाते।' इसके बाद मानस ने अमिताभ से एक और सवाल पूछा और कहा, 'आपको मुंबई के सारे रास्ते याद हैं? इसपर बिग बी बोले, 'मुझे एक भी रास्ता याद नहीं है। रास्ते मुझे याद नहीं लेकिन ये याद है कि उस रास्ते के कोने पर कौन सी दुकान है, उधर से राइट टर्न मारना है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3FtYvT0

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार