Entertainment News Weekly Recap: सलमान बन सकते हैं पापा, आर्यन खान को राहत, इस वीक की टॉप 5 खबरें
यहां बॉलिवुड से जुड़ी वो खबरें हम लेकर आए हैं, जो पिछले हफ्ते सुर्खियों में छाई रहीं। हफ्ते की शुरुआत कंगना रनौत को कॉन्ट्रोवर्शल बयान से हुई और वीर दास के देश विरोधी बयान ने भी सबका खून खूब खौलाया। वहीं राजकुमार रांव और पत्रलेखा शादी के बाद मुंबई पहुंचे तो प्रीति जिंटा के मां बनने की खबरें छाई रहीं। इसी के साथ खबर यह भी आई की सलमान भी सरोगेसी से पिता बनने की तैयारी में हैं। आइए, एक नजर कुछ मजेदार और टॉप खबरों पर। आर्यन खान के लिए बड़ी राहत शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बेल ऑर्डर रिलीज किया है। बेल ऑर्डर में कोर्ट ने जो बातें कही हैं वह आर्यन खान के लिए किसी राहत से कम नहीं हैं। कोर्ट ने माना है आर्यन के पास से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ है जिसे आपत्तिजनक माना जाए और साजिश के तहत आरोपियों ने ड्रग्स लेने का प्लान बनाया था। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा, 'केवल क्रूज शिप में सफर करने के आधार पर किसी पर आरोप नहीं लगाए जा सकते हैं।' कोर्ट ने कहा है कि आर्यन खान की वॉट्सऐप चैट्स में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया गया है। जस्टिस नितिन सांब्रे ने कहा, 'वॉट्सऐप चैट्स देखने के बाद ऐसा कुछ भी ऐसा सामने नहीं आया है कि आर्यन खान या उनके साथ अरबाज और मुनमुन सहित अन्य आरोपियों ने ड्रग्स लेने का प्लान बनाया था। आर्यन के पास से कोई भी आपत्तिजनक पदार्थ भी नहीं मिला है। साथ ही अरबाज और मुनमुन के पास से जो ड्रग्स बरामद किया गया है वह बेहद कम मात्रा में है।' मां बनीं प्रीति जिंटा हाल ही में प्रीति जिंटा सरोगेसी से मां बनी हैं। प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम (Preity Zinta Instagram) पर पति के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'आज मैं आप सभी के साथ एक बढ़िया न्यूज शेयर करना चाहती हूं। जीन और मेरी खुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस वक्त हमारा दिल बहुत प्यार और खुशियों से भरा हुआ है। हम हमारी फैमिली में जुड़वां बच्चों जय गुडइनफ और जिया गुडइनफ का स्वागत करते हैं। सभी डॉक्टर्स, नर्स और सरोगेट मदर को थैंक यू, जो हमारे इस अविश्वसनीय सफर का हिस्सा बनीं। ढेर सारा प्यार।' सलमान बोले- बच्चा अभी प्रोसेस में है बीते दिनों सलमान खान ने जो कुछ कहा है, उसके बाद यह लगने लगा है कि वह भी जल्द पिता बन सकते हैं। मौका था 'बिग बॉस 15' में वीकेंड का वॉर एपिसोड का। स्टेज पर सलमान की दोस्त और ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी पहुची थीं। रानी फिल्म 'बंटी और बबली 2' का प्रमोशन करने आई थीं। इस दौरान रानी ने सलमान से कहा, 'सलमान, पिछली बार जब मैं यहां आई थी तो आपने मुझसे कहा था कि आपका एक बच्चा होने वाला है, वो बच्चा कहां है?' इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो बच्चा अभी प्रोसेस में है। लेकिन इसके बाद इशारों-इशारों में सलमान जो कह गए, उस पर गौर करना होगा। सपना चौधरी के खिलाफ मुकदमा डांसर सपना चौधरी पर अपने फैन्स का दिल तोड़ने का आरोप लगा और मामला कोर्ट तक पहुंचा। लखनऊ की एक अदालत ने मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एक कार्यक्रम को मनमाने तरीके से रद्द करने और टिकट खरीदने वालों का पैसा वापस नहीं करने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया। दारोगा फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को इस सिलसिले में आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। कंगना के बयान पर जावेद अख्तर का तीखा वार कंगना ने हाल ही में कहा था, 'देश को असली आजादी 1947 में नहीं मिली बल्कि वह भीख मिली थी और जो आजादी मिली है, वह वर्ष 2014 में मिली।' अपने इस बयान को लेकर उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी। कंगना ने गांधी के अहिंसा का मजाक उड़ाते हुए कहा कि दूसरा गाल आगे करने से 'भीख' मिलती है न कि आजादी। कंगना के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जावेद अख्तर ने बिना नाम लिए ट्विटर पर लिखा, 'यह बिल्कुल समझने लायक है। आखिर जिन लोगों का स्वतंत्रता आंदोलन से कोई लेना देना न हो उन्हें इस बात से क्यों बुरा लगेगा अगर कोई आजादी को 'भीख' बोल दे।' वीर दास का देश विरोधी कॉमेंट कमीडियन वीर दास (Vir Das) अमेरिका में दिए अपने विवादित मोनोलॉग (Vir Das I Come From 2 Indias Monologue) की वजह से खूब चर्चा में रहे। ट्यूब पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में परफॉर्मेंस दे रहे हैं। छह मिनट के इस वीडियो का टाइटल है 'I come from two Indias' यानी 'मैं दो भारत से आता हूं।' उन्होंने इस वीडियो में कई बातें कही जो लोगों को पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा- 'मैं भारत का हूं, जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनसे गैंगरेप होता है।' हालांकि अपने बयान पर उन्होंने नोट शेयर कर माफी भी मांगी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DBQyuv
Comments
Post a Comment