दुल्हनिया श्रद्धा आर्या का शानदार वेडिंग रिसेप्शन, देखिए अनदेखी तस्वीरें
'कुंडली भाग्य' () में नजर आईं ऐक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) 16 नवंबर को नेवी अफसर राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी की ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल ( videos and photos) मीडिया पर छाए हुए हैं। अपनी 'प्रीता' को दुल्हन के लिबास में देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए। श्रद्धा आर्या के उस वेडिंग वीडियो ने भी खूब चर्चा बटोरी, जिसमें वह होने वाले पति राहुल को चिल्लाकर बुला रही थीं और कह रही थीं, 'राहुल आओ और मुझे उठाओ।' अब श्रद्धा आर्या और राहुल के वेडिंग रिसेप्शन (Shraddha Arya wedding reception) की तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंटरनेट पर छाई हुई हैं। श्रद्धा आर्या का वेडिंग रिसेप्शन 17 नवंबर को रखा गया, जिसमें परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी ही शामिल हुए। रिसेप्शन के लिए श्रद्धा ने साड़ी पहनी थी, जबकि उनके दूल्हे राहुल ने सूट पहना था। रिसेप्शन पर न्यूली वेड कपल ने वेडिंग केक भी काटा। श्रद्धा आर्या शादी की तरह रिसेप्शन में भी काफी मस्ती करती नजर आईं। नेहा अध्विक महाजन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह एक-दूसरे को केक खिलाती और मस्ती करती दिख रही हैं। राहुल, नेहा के फैमिली फ्रेंड हैं और वह दिल्ली के रहने वाले हैं। यहां देखिए श्रद्धा आर्या और राहुल के रिसेप्शन की अनदेखी तस्वीरें:
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oEFTsx
Comments
Post a Comment