Box Office पर दूसरे हफ्ते भी छाई रही Sooryavanshi, अब 200 करोड़ की कमाई पर है नजर

() और () स्टारर फिल्म '' (Sooryavanshi) का दूसरे सप्ताह भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम रहा है। बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक 162 रुपये से ज्यादा कमाई () कर ली है। फिल्म ने जहां पहले सप्ताह में 120 करोड़ रुपये कमाए थे तो दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 42.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा 'सूर्यवंशी' की कमाई की रफ्तार देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है। हालांकि, रानी मुखर्जी और सैफ अली खान की फिल्म 'बंटी और बबली 2' सिनेमाघरों में 19 नवंबर को रिलीज हो रही है। अब देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म की रिलीज के बाद 'सूर्यवंशी' की कमाई पर क्या असर पड़ता है। दीवाली के अगले दिन 5 नवंबर को फिल्म 'सूर्यवंशी' ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ रुपये साथ धमाकेदार शुरुआत की थी। बताते चलें कि फिल्म 'सूर्यवंशी' पिछले साल 2020 के मार्च में सिनेमाघर में रिलीज होने वाली लेकिन कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। फिल्म में अजय देवगन (सिंघम) और रणवीर सिंह (सिंबा) का कैमियो रोल है। गौरतलब है कि फिल्म 'सूर्यवंशी' के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'गोलमाल अगेन' साल 2017 में और फिल्म 'हाउसफुल 4' साल 2019 में दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने 136 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, फिल्म 'हाउसफुल 4' ने 135 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस तरह से 'सूर्यवंशी' ने 'गोलमाल अगेन' और 'हाउसफुल 4' के कुल कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30KJ61E

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार