मां बनीं एवलिन शर्मा, द‍िखाई बेटी की पहली झलक, ये है नाम का मतलब

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस और मॉडल (Evelyn Sharma) मां बन गई हैं। एवलिन ने प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया है। एवलिन और उनके पति तुषान भ‍िंडी () बेटी के जन्‍म से बेहद खुश हैं। ऐक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर यह खुशखबरी फैन्‍स के साथ शेयर की। उन्‍होंने बेटी की पहली तस्‍वीर ( Daughter First Picture) भी शेयर की है और नाम भी बताया है। खास बात यह है जन्‍म के साथ ही एवलिन ने बेटी का इंस्‍टाग्राम अकाउंट भी क्रिएट कर दिया है। खबर लिखे जाने तक बिटिया रानी के 144 फॉलोअर्स भी बन गए हैं। एवलिन ने शुक्रवार 19 नवंबर 2021 को बेटी एवा रानिया भ‍िंडी (Ava Rania Bhindi) को जन्‍म दिया। बेटी को चूमते हुए उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीर शेयर की और लिखा, 'मेरी जिंदगी का सबसे महत्‍वपूर्ण रोल। एवा रानिया भ‍िंडी की मां।' क्‍या है Ava का मतलबएवलिन शर्मा ने बेटी का नाम Ava रखा है। यह एक लैटिन नाम है, जिसका मतलब है 'चिड़‍िया', 'जिंदगी', 'पानी'। इसका एक और महत्‍व है। सेंट एवा, राजा पेपिन की बेटी थीं और अंधेपन से ठीक हो गई थीं। वह बाद के दिनों में एक नन बन गईं। पेपिन रोमन साम्राज्‍य में जर्मन भाषी लोगों के राजा थे। जून में किया गुपचुप शादी का खुलासाएवलिन शर्मा ने इससे पहले जून महीने में उस वक्‍त यह खुलासा कर सभी को चौंका दिया था कि उन्‍होंने शादी कर ली है। एवलिन ने 15 मई को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में डेंटल सर्जन तुषान भिंडी (Tushaan Bhindi) संग गुपचुप शादी की। कोरोना महामारी के कारण एवलिन की मां भी इस शादी में श‍िरकत नहीं कर पाई थीं। शादी के एक महीने बाद प्रेग्‍नेंसी की खबरशादी के एक महीने बाद ही एवलिन शर्मा ने जुलाई में प्रेगनेंसी की भी खबर दे दी थी। स्विमिंग सूट में फोटो शेयर कर उन्‍होंने कैप्शन में एक्साइटमेंट जाहिर की थी। तस्‍वीर में अपने पेट पर हाथ रखते हुए एवलिन ने कैप्‍शन में लिखा था, ‘अपनी बाहों में भरने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।' एक्‍साइटमेंट में बताया- बेटी होने वाली है‘ये जवानी है दीवानी’ (Yeh Jawaani Hai Deewani) और 'यारियां' फेम एवलिन ने अभी दो हफ्ते पहले ही बेबी बंप के साथ अपनी तस्‍वीरें शेयर की थीं। उन्‍होंने यह भी खुलासा किया था कि वह अपनी बेटी का इंतजार कर रही हैं। हमारे सहयोगी 'बॉम्‍बे टाइम्‍स' से बात करते हुए एवलिन ने कहा, ‘हम बहुत एक्साइटेड हैं और अपनी नन्हीं बच्ची को अपने हाथों में लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये लड़की है और हम बहुत रोमांचित है।' फैमिली और फ्रेंड्स को कहा शुक्रियाएवलिन और तुषान ने बेटी के लिए पहले ही अपने घर में एक नर्सरी सेट अप कर लिया है। एवलिन ने बताया था, 'हमें मालूम है कि पहले कुछ महीने वह हमारे बिस्तर पर हमारे साथ सो रही होगी। हमने उसके लिए एक कोजी नर्सरी सेट अप किया है। हम फैमिली और फ्रेंड्स का शुभकामनाओं और उपहार के लिए धन्‍यवाद करना चाहते हैं।' इन फिल्‍मों में किया है कामएवलिन शर्मा फिलहाल फिल्‍मी पर्दे से दूर हैं। बीते 9 साल में उन्‍होंने 'यारियां', 'ये जवानी है दीवानी', 'मैं तेरा हीरो', 'साहो', और 'जब हैरी मेट सेजल' जैसी फिल्‍मों में काम किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3x3MPDj

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार