Kusu Kusu पर नोरा फतेही का नया डांस वीडियो देख भूल जाएंगे ऑरिजनल, कहर है कमर की लचक
(Nora Fatehi) की तारीफ में जितना भी लिखा जाए कम है। डांस के दीवानों के लिए वह सही मायने में 'दर्द-ए-दिल की राहत' हैं, 'धड़कनों की मन्नत' हैं, 'हुस्न का दरिया' हैं और उसका 'साहिल' भी। नोरा इन दिनों फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में अपने आइटम नंबर 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu Song) के लिए चर्चा में बनी हुई हैं। 'दिलबर दिलबर' के बाद इस फ्रेंचाइजी फिल्म के लिए उन्होंने एक बार फिर अपनी परफॉर्मेंस से दुनिया का दिल जीत लिया है। लेकिन क्या आपने 'कुसु कुसु सॉन्ग' पर नोरा का नया डांस वीडियो () देखा है। ऑरिजनल सॉन्ग से इतर इस गाने में नोरा अपने डांस पार्टनर सोनाली भदौरिया के साथ परफॉर्म कर रही हैं। अदाएं और कमर की लचक कहर बनकर दिलों को घायल करती हैं। नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर 'कुसु कुसु' गाने की रिलीज के बाद अब तक इसी सॉन्ग पर तीन अलग-अलग डांस वीडियोज पोस्ट किए हैं। खास बात यह है कि इन तीनों वीडियोज में नोरा के डांस मूव्स अलग-अलग हैं। इस कड़ी में एक वीडियो जहां डांसर और इन्फ्लुएंशर सोनाली भदौरिया के साथ है, वहीं दूसरा वीडियो कोरियोग्राफर-डांसर आवेज दरबार के साथ। आवेज के साथ नोरा ने 'कुसु कुसु' गाने पर दो डांस वीडियोज पोस्ट किए हैं। इनमें लेटेस्ट वीडियो में वह कैजुअल स्पोर्टी टॉप और शॉर्ट्स में वेस्टर्न मिक्स स्टाइल में डांस कर रही हैं, जबकि दूसरे में वह कार के अंदर डीप स्पेगिटी ड्रेस में बैठे-बैठे कातिलाना मूव्स दिखा रही हैं। नोरा फतेही ने 2016 में जॉन अब्राहम की ही फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में 'रॉक द पार्टी' सॉन्ग पर डांस कर तहलका मचाया था। इसके बाद धीरे-धीरे वह बॉलिवुड की नंबर-1 आइटम गर्ल का तमगा पा लिया है। नोरा फतेही हार्डी संधू के साथ 'नाह' गाने में भी खूब पसंद की गई थीं। जबकि 'दिलबर' और 'गर्मी' जैसे फिल्मी गानों ने उनकी पॉप्युलैरिटी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। बीते दिनों नोरा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में ऐक्टिंग करती हुई भी नजर आईं। आगे वह 'थैंक गॉड' फिल्म में 'मानिके मागे हिथे' सॉन्ग पर भी डांस करती नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3CmVimh
Comments
Post a Comment