PICS: देहरादून में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का 'लाल इश्‍क', ये मलाल इश्क, ये ऐब इश्क, ये बैर इश्क

() और () मुंबई लौट आए हैं। बीते दिनों दोनों उत्तराखंड के देहरादून में छुट्ट‍ियां मनाने पहुंचे थे। मौका खास था। शादी की तीसरी सालगिरह (14 नवंबर) को सेलिब्रेट करने यह कपल खूबसूरत वादियों में पहुंचा हुआ। अब मुबई लौटकर रणवीर और दीपिका ने इस मिनी-वेकेशन की कई खूबसूरत तस्‍वीरें (Ranveer Singh-Deepika Padukone Uttarakhand Vacation Photos )शेयर की हैं, जिनमें 'बाजीराव' और 'मस्‍तानी' का प्‍यार छलक रहा है। बुधवार को इंस्‍टाग्राम पर जैसे ही ये तस्‍वीरें सामने आईं, फिजाओं में जैसे इश्‍क घुल गया। इनमें से एक तस्‍वीर में जहां रणवीर अपनी पत्‍नी दीपिका के माथे को चूम रहे हैं, वहीं एक तस्‍वीर दोनों की ख‍िलख‍िलाहट से भरी हुई है। अध‍िकर तस्‍वीरें मोनोक्रोम मोड में ली गई हैं, जबकि कुछ कलर मोड में भी हैं। खूबसूरत वादियों के बीच दो प्‍यार करने वालों को इस तरह देख, फैन्‍स भी उनपर खूब प्‍यार लुटा रहे हैं। दीपिका पादुकोण को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्‍पॉट किया गया। हालांकि, तब रणवीर उनके साथ नहीं थे। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्‍टोरी फिल्‍म 'गोलियों की रासलीला, राम-लीला' के सेट से शुरू हुई। दोनों इसके बाद 'बाजीराव मस्‍तानी' और 'पद्मावत' में भी साथ काम कर चुके हैं। इस कपल ने 14 नवंबर 2018 को शादी की। वर्कफ्रंट पर दीपिका पादुकोण की झोली में इस वक्‍त 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक फिल्‍म है। इसमें वह अमिताभ बच्‍चन के अपॉजिट नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'फाइटर' में रितिक रोशन और 'पठान' में शाहरुख खान के साथ काम कर रही हैं। दीपिका सकुन बत्रा की फिल्‍म में अनन्‍या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी संग भी नजर आएंगी। दूसरी ओर, रणवीर सिंह इन दिनों टीवी पर 'द बिग पिक्‍चर' शो होस्‍ट कर रहे हैं। वह हाल ही दिवाली के मौके पर रिलीज 'सूर्यवंशी' में कैमियो रोल में नजर आए थे। इसके अलावा रणवीर की स्‍पोर्ट्स ड्रामा '83' भी रिलीज की तैयारी में है। इसके रणवीर दिग्‍गज क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण फिल्‍म में कपिल देव की पत्‍नी के रोल में कैमियो करेंगी। इसके अलावा रणवीर की झोली में 'जयेशभाई जोरदार', करण जौहर 'तख्‍त' और रोहित शेट्टी की 'सर्कस' भी है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DktSyB

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार