वीर दास ने विवादित वीडियो पर जोड़ लिए हाथ, कहा- मैंने देश का अपमान नहीं किया, हिंदुस्‍तान पर गर्व है

ऐक्‍टर और कमीडियन (Vir Das) अमेरिका में दिए अपने विवादित मोनोलॉग (Vir Das I Come From 2 Indias Monologue) के कारण जहां कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं, वहीं अब उन्‍होंने इस ओर हाथ जोड़कर बयान जारी किया है और अपना पक्ष रखा है। वीर दास के ख‍िलाफ मुंबई के बाद अब दिल्‍ली के तिलक मार्ग थाने में भी श‍िकायत दर्ज (Complaint Against ) हो गई है। बीजेपी आदित्‍य झा ने यह श‍िकायत दर्ज करवाई है। दूसरी ओर, वीर दास ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी मंशा देश का अपमान (Vir Das Clarification) करने की नहीं थी। उन्‍होंने हिंदुस्‍तान को महान देश भी बताया है। 'अमेरिका में किया देश का अपमान'वीर दास इस वक्‍त अमेरिका में हैं। यूट्यूब पर उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वॉश‍िंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में परफॉर्मेंस दे रहे हैं। छह मिनट के इस वीडियो का टाइटल है 'I come from two Indias' यानी 'मैं दो भारत से आता हूं।' वीडियो में वीर दास मौजूदा वक्‍त में देश की तमाम समस्‍याओं का जिक्र करते हैं। वह कोरोना से लड़ाई का जिक्र करते हैं, रेप की घटनाओं पर बात करते हैं। किसानों के प्रदर्शन को लेकर भी बात रखते हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा वीर दास के एक खास कॉमेंट पर फूटा है, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना शुरू हो गई। इतना ही वीर दास के बयान को 'देश विरोधी' भी करार दिया गया और कहा गया कि उन्‍होंने अमेरिका में देश का अपमान किया है। 'जहां दिन में पूजा करते हैं, रात में गैंगरेप'वीडियो के एक हिस्‍से में 42 साल के वीर दास कहते हैं, 'मैं भारत का हूं, जहां हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में उनसे गैंगरेप होता है।' विवाद बढ़ता देख अब कमीडियन ने ट्विटर पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है। वीर दास लिखते हैं, 'वह वीडियो दो बहुत ही अलग भारत के द्वंद्व के बारे में एक व्यंग्य है। जैसे किसी भी देश के भीतर उजाला और अंध‍ियारा, अच्छाई और बुराई होती है। इनमें से कोई भी बात किसी रहस्य की तरह नहीं है। यह वीडियो हम सभी से अपील करता है कि हम यह कभी न भूलें कि हम महान हैं। जो हमें महान बनाता है उस पर ध्यान केंद्रित करना कभी बंद न करें।' 'हमें देश पर गर्व है'कमीडियन ने आगे लिखा है, 'यह देशभक्ति से भरे हुए तालियों की गड़गड़ाहट के रूप में समाप्त होता है, उस देश के लिए जिसे हम सभी प्यार करते हैं, विश्वास करते हैं और जिस पर हमें गर्व है। हमारे देश में सुर्खियों से कहीं बढ़कर है, एक गहरी सुंदरता। यही वीडियो की बात है और तालियों की गड़गड़ाहट का कारण है।' वीर दास कहते हैं कि लोग 'नफरत' की बजाय आशा के साथ देश के लिए जयकारा करते हैं। उन्‍होंने अपने फैन्‍स से अपील की है‍ कि वह वीडियो के छोटे-छोटे एडिटेड क्‍ल‍िप्‍स को देखकर गुमराह न हों। फैन्‍स से अपील- मूर्ख न बनेंवीर दास ने लिखा है, 'कृपया एडिटेड स्‍न‍िपेट्स से मूर्ख मत बनिए। लोग आशा के साथ भारत के लिए जयकारा करते हैं, नफरत से नहीं। लोग भारत के लिए सम्मान के साथ ताली बजाते हैं, द्वेष से नहीं। आप नकारात्‍मकता के साथ टिकट नहीं बेच सकते हैं, तालियां नहीं कमा सकते हैं, या महान लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते हैं। यह सब सिर्फ गर्व के साथ हो सकता है। मुझे अपने देश पर गर्व है और मैं उस गौरव को दुनिया भर में ले जाता हूं।' अंत में कही ये बातअपने बयान के आख‍िर में वीर दास ने लिखा है, 'मेरे लिए, दुनिया में कहीं भी लोगों से भरा एक कमरा, हिंदुस्‍तान का जयकारा, शुद्ध प्रेम है। मैं आपसे भी वही पूछता हूं, जो मैंने उन दर्शकों से पूछा... आप उजियारे पर फोकस करें, हमारे देश की महानता को याद रखने और प्यार बांटने के लिए।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30r98Xo

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार