कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा- खुद पर खर्चा क्यों नहीं करते? दबंग खान ने दे दिया यह जवाब

सलमान खान (Salman Khan) हाल ही अपनी फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' (Antim: The Final Truth) का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' () में पहुंचे। सलमान कपिल शर्मा के इस शो के प्रड्यूसर भी हैं। उन्होंने शो में सबके साथ जमकर खूब मस्ती की। सलमान के साथ फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर () और कास्ट- आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और महिमा मकवाना () भी थीं। सेट पर सलमान खान ने साइकिल चलाते हुए एंट्री की। इसके बाद कपिल ने पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया। मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें कपिल शर्मा, सलमान समेत अन्य लोगों से मजेदार और फनी सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। पढ़ें: कपिल शर्मा, पहले सलमान से पूछते हैं, 'रियल लाइफ में आप एक बेड रूम हॉल वाले घर में रहते हो। रियल लाइफ में आप अपने ऊपर खर्चा नहीं करते? सलमान जवाब में कहते हैं, 'कभी-कभी उन्हीं चीजों पर खर्चा होता है जोकि आप करते हो। लेकिन आजकल बहुत कम हो गया।' कपिल को सलमान की यह बात समझ नहीं आती और फिर वह हंसने लगते हैं। बाद में कपिल ने आयुष शर्मा, महेश मांजरेकर और महिमा से भी मजेदार सवाल पूछे और खूब मस्ती की। आयुष ने अन्य लोगों के साथ मिलकर 'भाई का बड्डे' सॉन्ग पर डांस भी किया। सोफे पर बिना AC चलाए सोते हैं सलमान वहीं महेश मांजरेकर ने आरजे सिद्धार्थ कनन के शो में सलमान के लाइफस्टाइल और लग्जरी के बारे में कहा था कि वह एक आम सी जिंदगी जीते हैं और एक बेडरूम के फ्लैट में रहते हैं। महेश मांजरेकर ने कहा था, 'एक तो ना सलमान को कुछ शौक नहीं है बहुत। उसका एक बेडरूम का फ्लैट है। जब भी उसके घर जाता हूं तो आधे से ज्यादा बार उसे ड्रॉइंग रूम में सोफे पर पड़े हुए देखता हूं। कभी-कभी लगता है कि कि आदमी के पीछे इतना सक्सेस है। लेकिन असल में इस सक्सेस के पीछे जो आदमी है वो एकदम टिपिकल मिडल क्लास आदमी है। वह घर में बिना एसी चलाए पड़ा रहता है और कई बार मुझे एसी चलाना पड़ता है।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30GEUjM

Comments

Popular posts from this blog

जाह्नवी कपूर ने दो महीने बाद किया खुलासा, श्रीदेवी ने निधन की एक रात पहले जाह्नवी से बोली थी ये बात.

हाॅट और बोल्ड लुक में इंटरनेट पर सनसनी मचा रही यह भारतीय सिंगर।

सेक्सी ब्लू गाउन मेंं जाह्नवी का हॉट अवतार