Posts

Showing posts from July, 2021

राज कुंद्रा के ऐप के लिए पॉर्न फिल्में बनाती थी कोलकाता से गिरफ्तार 'नैंसी भाभी'?

Image
पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में इस समय जेल में बंद () के कथित () के तार अब कोलकाता से जुड़ते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को कोलकाता पुलिस ने 2 मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह और जानशी अप्सरा यादव की शिकायत पर ऐक्ट्रेस () और उनके साथा मैनाक घोष को जबरन पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब निकिता दत्ता और राज कुंद्रा की कंपनी के संबंध होने का दावा किया जा रहा है। कोलकाता में गिरफ्तार की गई ऐक्ट्रेस नंदिता दत्ता खुद भी 'नैंसी भाभी' () के किरदार में अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी है। जानशी अप्सरा यादव और निकिता फ्लोरा सैनी के मुताबिक नंदिता दत्ता हॉटशॉट्स ऐप () के 2 प्रड्यूसर्स के साथ शूटिंग कर चुकी है। जानशी यादव ने अपने बयान में कहा है कि नंदिता उर्फ ने मुंबई में राज कुंद्रा के ऐप के लिए काम किया था। नैंसी ने रोवा उर्फ यासमीन खान के साथ लगभग 18 महीने तक काम किया था और काफी पैसा कमाया था। बताया जा रहा है कि उमेश कामत और रोवा खान की गिरफ्तारी के बाद नैंसी भाभी एक अन्य ऐक्ट्रेस टीना नंदी के साथ कोलकाता भाग आई और यहां पर अपना पॉर्न फिल्में बनाने का धंधा एक नई ऐप औ...

लीजा हेडन के बच्चों को बेहूदा ट्रोल ने दी 'गंदी बद्दुआ', ऐक्‍ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब से की बोलती बंद

Image
एक मां के लिए सबसे ऊपर होता है उसका बच्चा। जब भी मां के सामने उसके बच्चे को चोट पहुंचाने की कोशिश की जाती है तो वह उस व्यक्ति को नहीं बख्शती है। इसका एक जीता जागता उदाहरण हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला, जब ऐक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) के बच्चों के बारे में ट्रोलर्स ने अपशब्द कहे और उन्हें ट्रोल किया गया। लीजा हेडन( slams troll) अपने तीनों बच्चों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहती हैं। जब उनके बच्चे के बारे में कुछ बोलता है तो लीजा पलटकर जवाब देने में एक पल के लिए भी देरी नहीं करती हैं। लीजा एक शांत व्यक्ति और यहां तक कि वह ट्रोलर्स को एक शब्द में जवाब देकर चुप करवा देती हैं। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक फेस क्रीम के प्रमोट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट पर खूब रिएक्शन भी आए। कुछ लोगों ने कहा वह इस फेस क्रीम का इस्तेमाल करेंगे वहीं कुछ लोगों ने ऐक्ट्रेस और उनके बच्चों को ट्रोल करना शुरू किया और कहा, लीजा हेडन लोगों की जिंदगी बर्बाद मत करो, इस तरह के कैमिकल को बेचना बंद करो। नहीं तो आपके फैन्स आपके बच्चों को शाप देंगे। जिस यूजर ने लीजा के बच्चों को लेकर गंदी ...

Raj Kundra Case: सरकारी वकील का दावा, राज कुंद्रा से पुलिस को मिलीं 51 पॉर्न फिल्में

Image
पॉर्न फिल्में बनाने के आरोपों में घिरे बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () के पति () के केस की सुनवाई शनिवार को () में की गई। इस सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने कोर्ट को कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं। वकील ने बताया है कि की क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा और रायन थोर्प के पास से काफी मजबूत सबूत हासिल हुए हैं। सरकारी वकील ने अरुणा पाई ने कोर्ट को बताया कि पुलिस को 2 ऐप्स से 51 पॉर्न फिल्में मिली हैं। राज कुंद्रा और रायन थोर्प को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि उन्होंने वॉट्सऐप के ग्रुप्स और चैट्स डिलीट करने शुरू कर दिए थे। इस तरह ये लोग केस से जुड़े सबूतों को नष्ट कर रहे थे इसलिए इन्हें गिरफ्तार किया जाना जरूरी था। बता दें कि राज कुंद्रा और रायन थोर्प ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर करते हुए इसे 'गैरकानूनी' बताया है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस सुनवाई में सरकारी वकील ने जस्टिस अजय गडकरी की बेंच को बताया कि आरोपियों पर पॉर्न कॉन्टेंट स्ट्रीम करने का संगीन आरोप है और पुलिस को इनके फोन और स्टोरेज डिवाइसेस से अहम सबूत हासिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हॉटशॉट्स ऐप पर...

शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा, बोलीं- आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद करें

Image
पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में जब से बॉलिवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा () को मुंबई पुलिस (Mumbai Police Crime Branch) की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, उस वक्त से शिल्पा भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। पति की गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बाद फिल्म निर्देशक हंसत मेहता () ने शिल्पा को सपोर्ट करते हुए बीते शुक्रवार को ट्वीट किया था। हंसल मेहता (Hansal Mehta) के बाद अब बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (), शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में सामने आई हैं। ऋचा, शिल्पा को सपोर्ट करते हुए अपने ट्वीट में लिखती हैं,'आदमी की गलती पर औरत को दोष देना बंद करें।' शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में ऋचा चड्ढा ने किया ट्वीट हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ऋचा ने लिखा,'यह हमारा नैशनल गेम बन गया है, जब किसी मर्द की गलती होती है तो हम उस मर्द को दोषी ठहराने के बजाय उसकी जिंदगी में जो औरत हैं उसे जिम्मेदार ठहराने लगते हैं। शिल्पा इन लोगों के खिलाफ केस कर रही है यह जानकर बहुत खुशी हुई।' गौरतलब है कि मुंबई पु...

गहना वशिष्ठ का पुलिस पर आरोप, बोलीं- राज कुंद्रा और एकता कपूर का नाम लेने को किया मजबूर

Image
पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोपों से घिरी ऐक्ट्रेस () उर्फ वंदना तिवारी ने अब उल्टे मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए हैं। गहना का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उन पर () में () और () का नाम लेने का दबाव बनाया था। गहना ने यह भी दावा किया है कि मुंबई पुलिस () ने उनका नाम केस में नहीं लिए जाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग भी की थी। गहना का आरोप- पुलिस ने मांगे 15 लाख रुपये 'इंडिया टुडे टीवी' से बात करते हुए गहना ने कहा कि पुलिस ने कहा था कि अगर वह उन्हें 15 लाख रुपये दे दें तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। गहना वशिष्ठ को इस केस में पहले ही गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद वह लगभग 4 महीने जेल में रही थीं। गहना को पिछली 2 एफआईआर पर जमानत मिली है और मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते एक नई एफआईआर में उनका नाम शामिल किया है। गहना ने माना- राज कुंद्रा के लिए बनाए थे 'बोल्ड वीडियोज' गहना ने कहा, 'मैं यह मानती हूं कि मैंने राज कुंद्रा के मोबाइल ऐप हॉटशॉट्स के लिए कुछ बोल्ड वीडियोज में काम किया था मगर ये वीडियो पॉर्न नहीं थे।' पुलिस का आरोप है कि राज कुंद्रा ही पॉर्न बनाने के रैकेट के ...

टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू के जीवन पर बनेगी फिल्म

Image
टोक्यो ओलंपिक ( Tokyo Olympic) में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर (Mirabai Chanu) के जीवन पर एक मणिपुरी फिल्म () बनेगी। इस संबंध में शनिवार को मीराबाई चानू की तरफ से और इम्फाल की सेउती फिल्म्स प्रॉडक्शन्स के बीच इम्फाल पूर्व जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव स्थित उनके आवास पर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। निर्माण कंपनी के अध्यक्ष मनाओबी एमएम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। मनाओबी एमएम ने बताया कि इस फिल्म को अंग्रेजी और विभिन्न भारतीय भाषाओं में भी ‘डब’ किया जाएगा। मनाओबी एमएम ने कहा, ‘हम अब एक ऐसी लड़की की तलाश शुरू करेंगे जो मीराबाई चानू का किरदार अदा कर सकती हो। वह दिखने में भी कुछ-कुछ उनकी जैसी हो। इसके बाद उन्हें चानू की जीवनशैली के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। शूटिंग शुरू होने में कम से कम छह महीने का समय लगेगा।’ बताते चलें कि मीराबाई चानू ने ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू की जीत से भारत को वेटलिफ्टिंग में 49 किलोग्राम की श्रेणी में 21 साल बाद मेडल मिला है। from Entertainment New...

कियारा आडवाणी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऐक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kiara Advani) 31 जुलाई यानी शनिवार को अपना 29वां जन्मदिन ( Birthday) मना रही हैं। उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे विश किया है। वहीं, बी-टाइन इंडस्ट्री के तमाम सिलेब्स ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इसी बीच कियारा आडवाणी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो () शेयर किया है। इसमें उनके साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड () भी नजर आ रहे हैं। कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह केक काटती हैं और इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में डांस करते हुए इंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं, कियारा आडवाणी की बर्थडे सेलिब्रेशन में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल हुए। दरअसल, ऐक्ट्रेस ने वीडियो में कुछ फोटो भी शेयर की हैं, उनमें से एक तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी को बर्थडे विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी फिल्म 'शेरशाह' के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। सेट पर कैमरे के साथ नजर आ रहीं कियारा आडवाणी के साथ ...

अपारशक्ति खुराना ने 'बचपन का प्यार' पर किया जोरदार डांस, वीडियो वायरल

Image
ऐक्टर (Aparshakti Khurana) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने से जुड़े फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। बीते दिनों उन्होंने '' () गाने के पंजाबी वर्जन के वीडियो को शेयर किया था। अब अपारशक्ति खुराना ने एक वीडियो ( Video) शेयर किया है, जिसमें वह 'बचपन का प्यार' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। अपारशक्ति खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अपारशक्ति खुराना वायरल गाने 'बचपन का प्यार' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा चहल भी डांस कर रही हैं। बता दें कि में 'बचपन का प्यार' गाना गाते हुए सहदेव दिरदो का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सहदेव दिरदो का यह गाना साल 2019 में उनके स्कूल टीचर ने क्लास में रिकॉर्ड किया था। गाने के पंजाबी, भोजपुरी सहित तमाम भाषाओं में वर्जन आ चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अपारशक्ति आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से डेब्यू किया था। इसके बाद अपारशक्ति खुराना ने 'बद्रीनाथ की दुल्हिनया', 'स्त्री', 'लु...

'लव हॉस्टल' की शूटिंग पूरी होने पर बॉबी देओल ने को-स्टार्स संग शेयर की तस्वीर, जानें फिल्म की कहानी

Image
बॉलिवुड ऐक्टर () की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म '' (Love Hostel) की शूटिंग खत्म हो गई है। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपने को-स्टार के साथ नजर आ रहे हैं। फैंस फिल्म 'लव हॉस्टल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉबी देओल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह विक्रांत मेसी, सान्या मल्होत्रा और फिल्ममेकर शंकर रमन के साथ पोज दे रहे हैं। बॉबी देओल ने इस तस्वीर के साथ लिखा, 'यह हमारे लिए फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है लेकिन आप लोगों के लिए एक गिफ्ट है।' बताते चलें कि सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेसी ने भी अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है। फिल्म 'लव हॉस्टल' की शूटिंग भोपाल, पटियाला और मुंबई में 40 दिनों के टाइट शेड्यूल के साथ हालिया महामारी की दो वेव्स में विभाजित की गई थी। सेट पर सभी सुरक्षा सावधानियों का पालन किया गया और एक सख्त प्रोटोकॉल बनाए रखते हुए रिकॉर्ड समय में शूटिंग पूरी कर ली गई है। फिल्म 'लव हॉस्टल' की बात करें तो इसकी कहानी एक उत्साही युवा जोड़े की अस्थिर ...

आइरा खान ने दिखाया अपना बचपन, दोस्त संग तस्वीर शेयर कर लिखा- सबसे कूल बच्चे

Image
बॉलिवुड ऐक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी (Ira Khan) के फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने को लेकर कोई जानकारी नहीं है लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी काफी पहचान बना चुकी हैं। वह अक्सर अपने से जुड़ी पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। अब आइरा खान ने अपने बचपन की यादों को ताजा किया है। दरअसल, उन्होंने अपनी दोस्त के साथ की एक तस्वीर () शेयर की है। आइरा खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है। इस में वह अपनी दोस्त Danielle Pereira के साथ नजर आ रही है और दोनों कैमरे के सामने देखते हुए पोज दे रहे हैं। इस तस्वीर में आइरा खान ने ब्लू टर्टल नैक स्वेटर पहना है और उनके गले में बीड्स वाला नेकलेस है। उन्होंने अपनी जीभ बाहर निकाली हुई है। इसके साथ उन्होंन लिखा, 'क्या आप ब्लॉक के सबसे कूल बच्चों से मिले हैं?' आइरा खान ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह बेंच पर बैठी नजर आ रही हैं और उनकी गोद में डॉगी दिखाई दे रहा है। लेकिन इस तस्वीर में यूजर्स की नजर एक ऐसी चीज पर गई और इसके बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। तस्वीर में आइरा खान पर फोकस किया गया है और उन...

एकता कपूर की 'फ्रेडी' में लीड रोल में होंगे कार्तिक आर्यन, 1 अगस्त से शुरू होगी शूटिंग

Image
पिछले दिनों () अपनी नई फिल्म '' की घोषणा को लेकर चर्चा में थे। अब खबर है कि कार्तिक आर्यन प्रड्यूसर () की फिल्म '' () में लीड रोल निभाने जा रहे हैं। इस फिल्म को 'वीरे दी वेडिंग' का डायरेक्शन करने वाले शशांक घोष डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग 1 अगस्त 2021 से शुरू होने जा रही है। एकता कपूर के प्रॉडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से एकता कपूर, कार्तिक आर्यन, शंशांक घोष और जय शेवाकरमानी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे परिवार में नए सदस्य फ्रेडी का स्वागत कीजिए। इस नए प्रोजेक्ट को शुरू किए जाने को लेकर उत्साहित हैं।' बता दें कि अब कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' रिलीज होगी जिसका डायरेक्शन राम माधवानी ने किया है। 'कैप्टन इंडिया' और 'फ्रेडी' के अलावा कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' में काम कर रहे हैं जिसमें कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की अभी शूटिंग पूरी होनी बाकी है। from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन ...

करीना कपूर खान ने वर्कआउट करते हुए बनाया पाउट, फोटो वायरल

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान () दूसरी बार मां बनने के बाद अब अपना पूरा फोकस वजन कम करने के ऊपर रखा हैं। करीना (Kareena Kapoor Instagram) ने अपने छोटे बेटे का नाम जेह अली खान रखा है। करीना अपने दूसरे बेटे के जन्म के बाद से ही लगातार वर्कआउट करती नजर आती हैं। करीना ने वर्कआउट के बाद का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, इसमें करीना पाउट बनाती नजर आ रही हैं। फोटो में करीना काफी स्टनिंग लग रही हैं। करीना का यह लुक काफी वायरल हो रहा है। करीना कपूर ने शेयर की फोटो बेबो ने इंस्टाग्राम पर अपने 7.1 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की हैं, इस फोटो में ऐक्टर और उनके पति सैफ अली खान () को ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते देखा जा सकता है, वहीं करीना अपनी परफेक्ट सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही हैं। करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'वर्कआउट करते हुए पाउटिंग।' फोटो में करीना की नैचुरल स्किन देखने लायक है।' from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3idnC3...

अथिया शेट्टी की तस्वीर पर केएल राहुल ने बनाया 'दिल', फैंस बोले- भाई शादी कर लो प्लीज

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Athiya Shetty) इस समय अपने कथित बॉयफ्रेंड और भारतीय क्रिकेटर () के साथ लंदन में हैं। दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते पर कोई बात नहीं की है। आथिया शेट्टी ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर () शेयर की है। इस पर केएल राहुल ने कॉमेंट किया है। इस पर फैंस ने उनसे शादी को लेकर सवाल कर दिया। अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह जमीन पर बैठी हुईं हैं और अपने गाल पर हाथ रखकर कैमरे की तरफ देखते हुए पोज दे रही हैं। अथिया शेट्टी की इस तस्वीर पर केएल राहुल ने ब्राउन कलर का हार्ट शेप वाला इमोजी बनाते हुए कॉमेंट किया। इसके बाद फैंस ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया। एक फैन ने लिखा, 'केएल राहुल भाई शादी कर लो प्लीज।' एक अन्य फैन ने लिखा, 'सर आप शादी कब कर रहे हो।' अनुष्का शर्मा ने बीते शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें वह विराट कोहली, वामिका, अथिया शेट्टी, केएल राहुल और कुछ अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं। इन सभी ने लंदन में 'हम साथ-साथ हैं'...

राज कुंद्रा के कारण शिल्पा शेट्टी की 'हंगामा 2' को हुआ नुकसान? अगली फिल्म 'निकम्मा' की रिलीज भी टली

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () की फिल्म 'हंगामा 2' () को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। पति राज कुंद्रा () की गिरफ्तारी और पोर्नोग्राफी मामले में फंसे होने के कारण फिल्म बुरी तरह से पिट गई है। प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) का 23 जुलाई को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर किया गया था। एक करीबी सूत्र के मुताबिक पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा का नाम सामने आने पर फिल्म को काफी नुकसान हुआ है। सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकॉट करने की मुहिम भी चल रही थी। Disney प्लस Hotstar ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म पर इसका कोई असर नहीं होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं। सूत्रों के मुताबिक शिल्पा शेट्टी के पति की गिरफ्तारी की वजह से 'हंगामा 2' ने कम से कम 15 प्रतिशत दर्शकों की संख्या खो दी है। यह बेहद दुर्भाग्य बात है कि 14 साल बाद शिल्पा ने ऐक्टिंग में वापसी भी कि तो उनके साथ कुछ ऐसा हो गया। अब शिल्पा शेट्टी की दूसरी फिल्म 'निकम्मा' की टीम 'हंगामा 2' का रिस्पॉन्स देखकर पूरी तरह से डर गई है और इसकी वजह से फिल्म की ...

Indian Idol 12: भाइयों ऋषि और राजीव को याद कर फूट-फूट कर रो पड़े रणधीर कपूर

Image
बॉलिवुड के गुजरे जमाने के ऐक्टर () हाल में टीवी के सिंगिंग रिऐलिटी शो में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस एपिसोड में इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स ने कपूर परिवार के सुपरहिट गाने गाए। इसी बीच रणधीर कपूर अपने गुजर चुके दोनों छोटे भाइयों ऋषि () और () को याद कर भावुक हो गए। इस एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें सिंगर पवनदीप रंजन राज कपूर की मशहूर फिल्म 'मेरा नाम जोकर' का गाना 'जीना यहां मरना यहां' गाते नजर आ रहे हैं। जब पवनदीप यह गाना परफॉर्म कर रहे थे तब बैकग्राउंड में रणधीर कपूर के साथ उनके पिता राज कपूर और भाइयों ऋषि और राजीव कपूर की तस्वीरें दिखाई दे रही थीं। इन तस्वीरों को देखकर रणधीर कपूर इमोशनल हो गए। देखें, वीडियो: बता दें कि का निधन पिछले साल अप्रैल के महीने में कैंसर की लंबी बीमारी के बाद हो गया था। इसके कुछ महीने बाद ही फरवरी 2021 में राजीव कपूर का निधन कार्डिएक अरेस्ट से हो गया था। पिछले दिनों रणधीर कपूर की तबीयत भी ठीक नहीं थी। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे। from Entertainment News in Hindi, Latest Bol...

सौम्‍या टंडन ने पति संग तस्‍वीर डाल पूरी की फैंस की इच्‍छा, बताया क्‍यों नहीं करती हैं शेयर

Image
सौम्‍या टंडन (Saumya Tandon) टीवी इंडस्‍ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलंटेड ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर पर्सनल लाइफ शेयर करने से बचती हैं। हालांकि, अब उन्‍होंने अपने पति सौरभ देवेंद्र सिंह के साथ एक प्‍यारी तस्‍वीर शेयर की है। तस्‍वीर शेयर करते हुए सौम्‍या ने कैप्‍शन दिया, 'मैं आमतौर पर बेहद पर्सनल तस्‍वीरें शेयर नहीं करती हूं। दूसरी वजह यह भी है कि मेरे पति को तस्‍वीरें क्‍लिक करने से नफरत है। चूंकि बहुत सारे लोग पूछ रहे थे कि मैं अपने पति के साथ पिक्‍चर शेयर क्‍यों नहीं करती हूं। यहां वही एक मोमेंट जब वह एक मौके पर तस्‍वीर खिंचाने के लिए तैयार हो गए।' लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स अब सौम्‍या के इस पोस्‍ट पर फैंस और सिलेब्‍स अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने कहा कि आप दोनों साथ में अच्‍छे लग रहे हैं तो किसी ने कहा कि हम आपसे प्‍यार करते हैं। एक यूजर ने सौम्‍या के पति को हैंडसम आदमी बताया। एक अन्‍य शख्‍स ने पूछा कि क्‍या वह डॉक्‍टर हैं? 2016 में हुई थी शादी बता दें, सौम्‍या और सौरभ की 2016 में शादी हुई थी। कपल ने 2019 में बेटे का वेलकम किया था। शादी से पहले दोनों...

Kiara Advani के बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की स्पेशल तस्वीर, कहा- इससे बहुत सारी यादें जुड़ी हैं

Image
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज 31 जुलाई को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। पिछले काफी समय से कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के अफेयर की चर्चा है और ऐक्टर ने उन्हें कुछ खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ ने कियारा के लिए कुछ पोस्ट किए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ कियारा की जोड़ी बहुत जल्द फिल्म 'शेरशाह' में भी नजर आनेवाली है और दोनों इस फिल्म के गाने 'रातां लंबियां' को लेकर भी इन दिनों खूब इंटरनेट पर नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'शेरशाह' की कुछ खास झलकियों का सहारा लेते हुए कियारा को बर्थडे विश किया है। सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी इस फिल्म के गाने की कई झलकियां शेयर की हैं और 'शेरशाह' के सेट से ही एक चुनिंदा तस्वीर शेयर कर ऐक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है। सेट पर कैमरे के साथ नजर आ रहीं कियारा के साथ सिद्धार्थ ने अपनी यह तस्वीर शेयर की है और लिखा है, 'हैपी बर्थडे Ki (यानी Kiara), तुम्हारे साथ 'शेरशाह' की जर्नी अतुलनीय रही...इससे बहुत सी यादें जुड़ी हैं, हमेशा बेहतरीन बनी ...

टॉपलेस फोटोज के बाद कृष्णा श्रॉफ ने शेयर किया फोटोशूट का BTS वीडियो, आपने देखा क्या?

Image
बॉलीवुड ऐक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff daughter) की बेटी व ऐक्टर टाइगर श्रॉफ () की बहन कृष्णा श्राफ (Krishna Shroff) सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड फोटोज फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं। अब कृष्णा ने एक मैग्जीन कवर के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका टॉपलेस अवतार बोल्डनेस की सारी हदें पार करता दिखाई दे रहा है। H एंड H मैग्जीन के लिए फोटोशूट कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोशूट करवाते हुए कुछ वीडियोज शेयर किए है। कृष्णा ने यह फोटोशूट 'एच एंड एच' मैग्जीन के लिए करवाया है। कृष्णा के टॉपलेस अवतार में तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है , फोटोज और वीडियोज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कृष्णा का फोटोशूट वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कृष्णा श्राफ का पोस्ट हुआ वायरल कृष्णा श्राफ के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। कृष्णा की फोटो पर फैन्स से लेकर बॉलिवुड सिलेब्स तक लाइक्स एंड कॉमेन्ट कर रहे हैं। कृष्णा श्राफ के वीडियो पर एक फैन ने कॉमेन्ट करते हुए लिखा,' मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी।...

कार्तिक आर्यन की 'कैप्टन इंडिया' पर लगा चोरी का आरोप, 'ऑपरेशन यमन' से मिलती है कहानी?

Image
एक हफ्ते पहले ही प्रड्यूसर्स रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बवेजा ने डायरेक्टर के डायरेक्शन में () के लीड रोल वाली फिल्म '' () की घोषणा की थी। अब इस फिल्म पर प्रड्यूसर सुभाष काले ने कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है। काले का दावा है कि 'कैप्टन इंडिया' और उनकी फिल्म '' () का प्लॉट बिल्कुल एक जैसा है। संजय संकला के डायरेक्शन में बनने वाली सुभाष काले की फिल्म 'ऑपरेशन यमन' साल 2015 में भारतीय विदेश मंत्रालय के साथ भारतीय सेना के ऑपरेशन राहत पर आधारित है जिसमें यमन में अशांति होने पर भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। ' हंगामा' से बात करते हुए सुभाष काले ने कहा कि वह अपनी इस फिल्म साल 2016 से काम कर रहे हैं। संजय ने इस फिल्म की कहानी पर काफी रिसर्च की है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में 9 महीने लगे। इसके लिए मिशन मंगल जैसी फिल्म लिखने वाली राइटर निधि सिंह धर्मा को शामिल किया गया। जब इस फिल्म का प्री-प्रॉडक्शन का काम पूरा होने वाला था तब पता नहीं कहां से आइडिया लीक हो गया। काले ने दावा किया है कि उन्होंने ही फिल्म की कहानी को स्क्रीनराइटर्स असोस...

सामंथा ने सोशल मीडिया पर नाम से हटाया 'अक्किनेनी' सरनेम, फैन्स के बीच बना चर्चा का विषय

Image
साउथ की सुपरस्टार () किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। केवल साउथ की फिल्मों में काम करने के बावजूद सामंथा की फैन फॉलोइंग नॉर्थ इंडिया में भी अच्छी-खासी है। पर काफी ऐक्टिव रहने वाली सामंथा अब एक अलग ही कारण से चर्चा में आ गई हैं। सामंथा ने हाल में अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपना सरनेम अक्किनेनी हटा दिया है। (Samantha changes her name on ) सामंथा ने यह सरनेम तेलुगू स्टार () से शादी के बाद लगाया था। सामंथा ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल से अपना डिस्प्ले नेम सामंथा अक्किनेनी हटा कर शुक्रवार को केवल 'S' कर लिया है। हालांकि उनके फेसबुक पेज पर अभी भी उनका डिस्पले नेम सामंथा अक्किनेनी ही नजर आ रहा है। सामंथा ने इसका कोई कारण भी नहीं बताया है। ऐसे में सामंथा के फैन केवल अंदाजा ही लगा रहे हैं। कुछ फैन्स सामंथा और नागा चैतन्य के बीच अनबन का भी अंदेशा जता रहे हैं। नाम बदले जाने का असली कारण क्या है यह तो सामंथा ही बता सकती हैं। बता दें कि सामंथा सबसे पहले नागा चैतन्य के साथ 2010 की सुपरहिट फिल्म 'ये माया चेसवे' में नजर आई थीं। कुछ सालों तो एक-दूसरे को डेट करने के बाद नागा चैतन्य...

कियारा आडवाणी को बर्थडे पर मिला गिफ्ट, साउथ स्टार राम चरण संग RC15 में आएंगी नजर

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 31 जुलाई, 2021 को अपना 29वां बर्थडे मना रही हैं। कियारा (Kiara Advani Film RC 15) के बर्थडे पर निर्देशक शंकर ने शानदार गिफ्ट दिया है। दरअसल, कियारा (Kiara Advani) निर्देशक शंकर की अगली फिल्म 'RC 15' में राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक और निर्माता दिल राजू की शानदार टीम ने कियारा के फिल्म में शामिल होने की घोषणा की है। कियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म 'RC 15' की टीम ने अपनी पैन इंडिया फिल्म की खास घोषणा की है। बर्थडे पर मिला कियारा को स्पेशल गिफ्ट फिल्म 'RC 15' का हिस्सा बनने पर कियारा कहती हैं,'बर्थडे पर निश्चित रूप से अब तक मुझे मिले सबसे अच्छे जन्मदिन गिफ्ट में से एक है। मैं बेहद एक्साइडेट हूं कि मुझे इतने फेमस और अनुभवी लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। साथ ही मैं काफी ज्यादा नर्वस हूं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।' तीन भाषाओं में रिलीज होगी RC15 फिल्म 'RC 15' तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शं...

पॉर्न रैकेट चलाने के आरोप में ऐक्ट्रेस गिरफ्तार, मॉडल्स से जबरन कराते थे अश्लील वीडियो में काम

Image
पिछले दिनों मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () के पति और बिजनसमैन () को पॉर्न और अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से बनाने में कई लोगों और ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे हैं। अब कोलकाता पुलिस ने एक मॉडल से ऐक्टर बनीं 30 साल की () को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हमारे सहयोगी ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक नंदिता दत्ता के साथ ही उसके साथी मैनाक घोष को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि ये लोग नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन पॉर्न फिल्में शूट करते थे। नंदिता दत्ता खुद भी अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें उनके किरदार का नाम () होता था। नंदिता और मैनाक के खिलाफ 26 जुलाई को 2 यंग मॉडल ने शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद इन दोनों को पुलिस ने उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। शिकायत करने वाली एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि बैलीगंज स्थिति एक स्टूडियो में उसका जबरन न्यूड वीडियो शूट किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि शहर के न्यू टाउन होटल में उनकी दोस्त से जबरन एक अडल्ट वी...

Video: सोनम कपूर ने किया पति आनंद अहूजा को Kiss, बोलीं- मेरी तुमसे नजर नहीं हटती

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) का 29 जुलाई को जन्मदिन था। सोनम इन दिनों इंडिया में हैं और उनके पति आनंद लंदन में हैं। इस खास मौके पर सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ बिताए खास पलों की फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनम और उनके पति का रोमांटिक अंदाज देखने लायक है। इस वीडियो में सोनम ( kissing husband ) अपने पति को किस करती नजर आ रही हैं। सोनम ने आनंद के लिए लिखा रोमांटिक मेसेज सोनम ने आनंद के साथ वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'तुम सच में इतने अच्छे हो कि तुमसे मेरी नजर नहीं हटती। तुमने मुझे सिखाया है कि असल मायने में धैर्य और प्यार क्या होता है? मुझे यह सब सिखाने के लिए बहुत- बहुत शुक्रिया। मैं सच में बहुत लकी हूं कि मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त से प्यार हो गया। भगवान से यही दुआ करती हूं कि तुम अपने सपनों और लक्ष्यों के करीब पहुंचो। हैप्पी बर्थडे आनंद।' 'जिंदगी की रोशनी' सोनम ने पति आनंद आहूजा के बर्थडे पर एक तस्वीर भी शेयर की थीं। तस्वीर के स...

कंगना ने दिखाया दिलकश अंदाज, किसी को लगीं- 'टाइटैनिक' की हिरोइन तो किसी ने कहा- 'क्वीन ऑफ रायता'

Image
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने ग़ालिब की खूबसूरत शायरी ( with ghalib shayari) का इस्तेमाल किया है। हालांकि, कंगना की ये तस्वीरें कुछ लोगों को 'टाइटैनिक' फिल्म की ऐक्ट्रेस केट विंसलेट (रोज़) के किरदार की याद दिला रही है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह काफी दिलकश नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें कुछ फैन्स को टाइटैनिक ऐक्ट्रेस केट की याद दिलाती नजर आ रही हैं। कंगना की ड्रेस, हेयर स्टाइल और नेकलेस 'टाइटैनिक' ऐक्ट्रेस के किरदार रोज़ से मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं। कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ग़ालिब की एक शायरी का इस्तेमाल किया है और लिखा है- निकलना ख़ुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन, बहुत बे-आबरू हो कर तेरे कूचे से हम निकले जहां कई फैन्स कंगना की इन तस्वीरों की तारीफें करते नहीं थक रहे, वहीं कुछ ने उन्हें 'क्वीन ऑफ रायता' तो कुछ ने उन्हें भारतीय संस्कार की याद दिलाई है। बता दें कि कंगना इस वक्त अपनी दो फिल्मों की तैयारी में जुटी हैं। हाल ही में कंगना ने 'थलाइवी...

कियारा आडवाणी की मौसी को डेट कर चुके हैं सलमान खान, जानते हैं ये बॉलिवुड कनेक्शन?

Image
इस समय बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड ऐक्ट्रेसेस की बात की जाए तो उसमें कियारा आडवाणी का नाम भी जरूर लिया जाएगा। साल 2014 में एक फ्लॉप फिल्म 'फगली' से डेब्यू करने वाली कियारा अब बॉलिवुड में सबकी फेवरिट बन चुकी हैं। कियारा ने अपनी पिछली फिल्मों में यह साबित किया है कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभा सकती हैं। 31 जुलाई 2021 को कियारा आडवाणी अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी इंट्रेस्टिंग बातें जिन्हें कम ही लोग जानते हैं। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई 2021 को अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जानते हैं कियारा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो कम ही लोग जानते हैं। इस समय बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड ऐक्ट्रेसेस की बात की जाए तो उसमें कियारा आडवाणी का नाम भी जरूर लिया जाएगा। साल 2014 में एक फ्लॉप फिल्म 'फगली' से डेब्यू करने वाली कियारा अब बॉलिवुड में सबकी फेवरिट बन चुकी हैं। कियारा ने अपनी पिछली फिल्मों में यह साबित किया है कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभा सकती हैं। 31 जुलाई 2021 को कियारा आडवाणी अपना 29...

Bigg Boss OTT में हुई सिंगर नेहा भसीन की एंट्री, बोलीं- ये आवाज किसी से डरती नहीं

Image
बॉलिवुड फिल्ममेकर जल्द ही के पहले सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। इस रिऐलिटी शो के टीवी वर्जन को होस्ट करते हैं और पहली बार करण जौहर इसके ओटीटी वर्जन को होस्ट करते नजर आएंगे। काफी चर्चाओं के बाद अब इस रिऐलिटी शो की पहली कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है। अब यह कन्फर्म हो गया है कि सिंगर बिग बॉस के घर में नजर आएंगी। बॉलिवुड में धुनकी लागे, स्वैग से करेंगे सबका स्वागत और जग घूमेया जैसे सुपरहिट गाने गा चुकीं नेहा भसीन का का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। इस प्रोमो में नेहा कहती नजर आ रही हैं कि उनकी आवाज गाती भी है, गूंजती भी है मगर किसी से डरती नहीं है। देखें, नेहा भसीन का यह प्रोमो वीडियो: बता दें कि यह नेहा का कोई पहला रिऐलिटी शो नहीं है। वह एक म्यूजिक रिऐलिटी शो चैनल वी का पॉपस्टार्स जीतकर इंडस्ट्री में आई थीं। तब नेहा भसीन 5 लड़कियों के बैंड वीवा का हिस्सा थीं। यह बैंड बाद में 2004 में टूट गया। इसके बाद नेहा ने बॉलिवुड और साउथ की फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग शुरू कर दी। कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी में नेहा भसीन के अलावा राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, रिद्धिमा पंडित और नेहा मर्दा जै...

शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में आए हंसल मेहता, बोले- साथ नहीं दे सकते तो उन्हें अकेला छोड़ दीजिए

Image
पोर्नोग्राफी केस ( Pornography Case) में फंसे पति राज कुंद्रा () की गिरफ्तारी के बाद बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी () लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना कर रही हैं। अब शिल्पा शेट्टी के सपोर्ट में फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता सामने आए हैं। हंसल मेहता ने शिल्पा शेट्टी का सपोर्ट करते हुए कई ट्वीट्स किए हैं। हंसल ने कहा,'अगर आप शिल्पा का साथ नहीं दे सकते तो उन्हें अकेला छोड़ दीजिए।' ऐक्ट्रेस ने हाल ही में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और आउटलेट्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था। शिल्पा के सपोर्ट में आए हंसल मेहता हंसल मेहता अपने पहले ट्वीट में लिखते हैं,'यदि आप उनके साथ खड़े नहीं हो सकते हैं तो कम से कम शिल्पा शेट्टी को अकेला तो छोड़ दें और कानून का फैसला आने दें? उनकी प्राइवेसी और मर्यादा का सम्मान करें। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि न्याय मिलने से पहले लोगों को दोषी ठहरा दिया जाता है।' हंसल मेहता ने बॉलिवुड सिलेब्स पर साधा निशाना हंसल अपने दूसरे ट्वीट में बॉलिवुड सिलेब्स पर निशाना साधते हुए लिखते हैं,'चुप रहना एक पैटर्न बन गया है। अच्छे वक्त में हर कोई एक- द...

वीडियो: सोनू सूद के फैन ने जीभ से बना दी ऐक्टर की शानदार लाइव पेंटिंग, लोग उड़ा रहे हैं मजाक

Image
सोनू सूद () के 48वें जन्मदिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया है। 30 जुलाई को सोनू सूद का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई और फिर आगे जो कुछ हुआ वह वहां मौजूद कैमरों में कैद हुआ। एक फैन ने जीभ की मदद से ऐक्टर की लाइव पेंटिंग सादे कागज पर उकेर दी। सोनू सूद के बर्थडे पर उनके घर के बाहर पूरे दिन शुक्रवार को जश्न का माहौल नजर आया। फैन्स अपने चहेते स्टार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर के बाहर भीड़ लगाकर खड़े दिखे। कैमरे के सामने सुर्खियों में रहा एक फैन जिसने सोनू सूद के सामने देखते ही देखते जीभ के सहारे कागज पर अपने इस चहेते स्टार की तस्वीर बना दी। वाकई इस नजारे ने हर किसी को हैरान किया। सोनू सूद के घर के बाहर जमकर पटाखे जले और बुके व केक का जमावड़ा लग गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को यह सब पसंद नहीं आ रहा और इसकी वजह है कोरोना संक्रमण का खतरा। एक फैन ने कहा है- कोविड में जो चाट के पॉट्रेट बनाकर गिफ्ट की है...उच्च विचार। कई लोगों ने इस फैन के एफर्ट्स की तारीफ तो की है, लेकिन इसे काफी अनहाइजिनीक बताया। काफी लोगों ने इस फैन की कला का मजाक उड...

थम नहीं रहे बॉलिवुड पर संकट के बादल, कोरोना वायरस के बाद इंडस्‍ट्री पर पाइरेसी की मार

Image
बीते दिनों कृति सेनन-पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म 'मिमी' (Mimi) ऑनलाइन लीक हो गई। इस वजह से फिल्‍म को ओटीटी प्‍लैटफॉर्म पर पांच दिन पहले ही रिलीज करना पड़ा। इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' भी पाइरेसी का शिकार हो चुकी है। इस तरह कोरोना के बीच बॉलिवुड पर पाइरेसी का संकट मंडराने लगा है। नवभारत टाइम्‍स ने एक्‍सपर्ट्स से बात करके पता लगाया कि आखिर ये फिल्में लीक कैसे होती हैं और ओटीटी वर्सेस सिनेमा में कौन सा माध्यम ज्यादा सुरक्षित है। पेश है एक रिपोर्ट: ओटीटी पर रिलीज हुई 'मिमी' को प्रड्यूसर्स ने जल्‍दबाजी में समय से पहले रिलीज कर दिया। वजह इसका ऑनलाइन लीक होना लेकिन अगर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली होती तो इसे इतनी जल्दी रिलीज करना संभव नहीं था। सिर्फ 'मिमी' ही नहीं बल्कि आजकल पाइरेसी का असर पूरे बॉलिवुड पर काफी नजर आ रहा है। पे पर व्यू मॉडल पर रिलीज हुई सलमान की ईद रिलीज 'राधे' भी पाइरेसी का शिकार हुई। इस वजह से इसके डिस्ट्रिब्यूटर को काफी नुकसान हुआ। हालांकि, प्रड्यूसर ने फिल्म की पाइरेसी और अवैध प्रसार से ज...

शिल्पा शेट्टी ही नहीं, इन बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस ने भी की है अमीर बिजनसमैन से शादी

Image
बॉलिवुड में ज्यादातर ऐक्ट्रेसेस या तो साथ में काम करने वाले ऐक्टर्स से शादी करती हैं या क्रिकेटर्स से। हालांकि कुछ ऐक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने किसी ऐक्टर या क्रिकेटर के बजाय अमीर बिजनसमैन से शादी की है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के अलावा और कौन-कौन सी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं। शिल्पा शेट्टी आजकल राज कुंद्रा के कारण चर्चा में हैं। वैसे बॉलिवुड में शिल्पा शेट्टी अकेली नहीं हैं जिन्होंने बिजनसमैन से शादी की है। यहां देखें, बॉलिवुड की किन ऐक्ट्रेसेस ने अमीर बिजनसमैन से शादी की हैं। बॉलिवुड में ज्यादातर ऐक्ट्रेसेस या तो साथ में काम करने वाले ऐक्टर्स से शादी करती हैं या क्रिकेटर्स से। हालांकि कुछ ऐक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिन्होंने किसी ऐक्टर या क्रिकेटर के बजाय अमीर बिजनसमैन से शादी की है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी के अलावा और कौन-कौन सी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं। शिल्पा शेट्टी ने की लंदन के बिजनसमैन राज कुंद्रा से शादी शिल्पा शेट्टी का नाम अपने करियर के दौरान कई ऐक्टर्स के साथ जुड़ा था। बाद में शिल्पा की मुलाकात लंदन के बिजनसमैन राज कुंद्रा से हो गई। राज कुं...

सेलिना जेटली शेयर किया 9 साल पुराना फोटो, बोलीं- समझ नहीं पाई क्यों किया था लोगों ने ट्रोल

Image
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Celina Jaitly)हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं। सेलिना (Celina Jaitly Instagram) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मदरहुड के दिनों को याद करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है। सेलिना ने अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करते हुए फोटो भी शेयर की है। दरअसल, सेलिना की यह फोटो 9 साल पुरानी है। सेलिना एक बार फिर से अपनी पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्हें इस फोटो की वजह ट्रोल किया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से सवाल किया है कि इस फोटो में ऐसा क्या था? जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया। सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,'यह वह वक्त था जब मैंने सी सेक्शन के जरिए अपने जुड़वां बच्चे 'विंस्टन और विराज' को जन्म दिया था। मैंने यह फोटो उस वक्त इसलिए शेयर की थी, क्योंकि मुझे लगा कि मैं अपने जीवन की सबसे शानदार पलों में हूं। लेकिन मुझे आश्चर्य तब हुआ जब मुझे इस फोटो की वजह से जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया। मैं अपने 1 महीने के जुड़वां बच्चो...

Bigg Boss OTT में नजर आएंगीं नेहा कक्कड़? सामने आई यह जानकारी

Image
'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) को लेकर दिनोंदिन एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है। 8 अगस्त से वूट ऐप पर शुरू होने जा रहे रियलिटी शो को शानदार और जबरदस्त बनाने के लिए मेकर्स पॉप्युलर सिलेब्रिटीज को अप्रोच कर रहे हैं। हाल ही खबर आई कि मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी' यानी 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) के लिए सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को अप्रोच किया है तो वहीं अब खबर है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) को भी मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी' का ऑफर दिया है। शो से जुड़े सोर्सेज ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इस बार बिग बॉस (Bigg Boss OTT theme) की थीम है 'स्टे कनेक्टेड'। यानी इस बार शो में जो कंटेस्टेंट्स एंट्री लेंगे, उनका उस कंटेस्टेंट के साथ कुछ न कुछ कनेक्शन जरूर होगा, जो उनके साथ बिग बॉस के घर में एंट्री लेगा। इसके लिए मेकर्स एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसीलिए मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी' के लिए भाई-बहन की जोड़ी यानी नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ को अप्रोच किया है। पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने हाल ही छोड़ा 'इंड...

आनंद आहूजा के लिए अनिल कपूर ने किया सोनम से भी तगड़ा पोस्ट, बताया- कैसा है उनका यह दामाद

Image
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हसबैंड आनंद आहूजा (Anand Ahuja) को बर्थडे विश किया है। पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी अपने दामाद को जन्मदिन की बधाई दी है, लेकिन उनका अंदाज फैन्स का दिल जीत रहा है। बता दें कि आनंद आहूजा देश के टॉप बिजनेसमैन में गिने जाते हैं। सोनम ने आनंद को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें कैप्शन भी उतना ही खूबसूरत लिखा है। बर्थडे वाले इस पोस्ट में हसबैंड आनंद आहूजा से लिपटी नजर आ रही हैं सोनम। सोनम ने आनंद को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे मेरी लाइफ की रोशनी... तुम वो गिफ्ट हो जो मुझे संसार से मिला है। बेस्ट पार्टनर, लवर और फ्रेंड...लव यू माय बेबी। यह दिन, साल और पूरी लाइफ शानदार रहे तुम्हारे लिए।' पापा अनिल कपूर ने भी अपने दामाद के लिए उतना ही शानदार पोस्ट किया है। अनिल कपूर ने आनंद और सोनम की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'हमने अपनी बेटी को केवल सच्चे प्यार, सच्चे दिल की तलाश करना सिखाया और ये मुश्किल टास्क था। और फिर उसे तुम मिले। हैपी बर्थडे आनंद।' सोनम और आनंद की शादी ने फैन्स को काफी हैरान किया था। 8 मई...

लग्जरी कारों और आलीशान घरों के मालिक हैं ये 8 यंग टीवी स्टार्स, होश उड़ा देगी नेट वर्थ

Image
ये स्टार्स उम्र में भले ही छोटे हैं पर असल में 'छोटा पैकेट और बड़ा धमाका' हैं। जरा सी उम्र में ही इन स्टार्स ने खूब दौलत-शोहरत और स्टारडम (Young TV stars owners of cars and houses) कमाकर सबको हैरत में डाल दिया है। इनमें से एक ऐक्ट्रेस ने तो इसी साल 12वीं क्लास पास की और इसी साल मुंबई जैसे शहर में आलीशान घर खरीदा। अनुष्का सेन (Anushka Sen) से लेकर सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) और जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) जैसे यंग टीवी स्टार्स पॉप्युलैरिटी और स्टारडम में ही नहीं (young TV stars luxury life) लग्जरी के मामले में भी बड़ों को मात दे रहे हैं। इनमें से कोई आलीशान घर का मालिक है तो कोई लग्जरी कार का ओनर। हर किसी का अपना ही जलवा है। (Photos: Actresses/Actors Instagram) ये स्टार्स उम्र में भले ही छोटे हैं पर असल में 'छोटा पैकेट और बड़ा धमाका' हैं। जरा सी उम्र में ही इन स्टार्स ने खूब दौलत-शोहरत और स्टारडम (Young TV stars owners of cars and houses) कमाकर सबको हैरत में डाल दिया है। इनमें से एक ऐक्ट्रेस ने तो इसी साल 12वीं क्लास पास की और इसी साल मुंबई जैसे शहर में आलीशान...